Breaking

Monday, June 1, 2020

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय मे हुई एक सप्ताहिक ऑनलाइन रिसर्च माइथोलॉजी कार्यशाला संपन्न

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित एक सप्ताहिक ऑनलाइन रिसर्च माइथोलॉजी कार्यशाला आज संपन्न हुई । यह कार्यशाला अनुसंधान  तकनीको से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से 26 मई से 1  जून तक आयोजित की गई। इस कार्यशाला में  ना केवल भारतीय शिक्षाविदों बल्कि विदेशी शिक्षाविदों ने अपना ज्ञान साझा किया। आज इस कार्यशाला की समाप्ति पर है एक समापन कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा उच्च शिक्षा काउंसिल के अध्यक्ष प्रोफेसर बीएस कुठियाला जी रहे। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में लीड्स विश्वविद्यालय ब्रिटेन से अनिमेष झा मौजूद रहे। इसके अलावा सीआरएसयू के कुलपति आरबी सोलंकी प्रोफेसर राजेश पूनिया व डॉक्टर निशा की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और गरिमामय बना दिया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर बीएस कुठियाला ने कहा कि हरियाणा हायर एजुकेशन काउंसिल विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी कोर्स को अनुसंधान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का प्रस्ताव भेजने पर सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय ग्रंथों पर शोध की जरूरत है वह आज के समय में इसकी क्या महत्व है इस पर विशेष अनुसंधान होना चाहिए। उन्होंने जींद विश्वविद्यालय प्रोफेसर आर.बी सोलंकी को बधाई देते हुए कहा कि जींद विश्वविद्यालय नया होने के बावजूद अनुसंधान शिक्षा व खेलों  में हरियाणा और भारत स्तर पर अच्छा योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय लोक डाउन के बावजूद बहुत ही अच्छा सराहनीय काम किया है। गेस्ट ऑफ ऑनर प्रोफेसर अनिवेश झा ने कहा कि यह कार्यशाला विज्ञान के नजरिए से बहुत ही सर्वोत्तम थी उन्होंने कहा कि जब भी जींद विश्वविद्यालय को मेरी जरूरत होगी उनके द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा। कार्यशाला में प्रतिभागियों ने अपना फीडबैक देते बताया कि इस तरह कार्यशाला बहुत ही उपयोगी व लाभकारी सिद्ध हुई है सभी प्रतिभागियों का मानना था कि विश्वविद्यालय को इस तरह की कार्यशाला भविष्य में भी करते रहना चाहिए। इस कार्यशाला में पूरे देश के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों से 900 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

No comments:

Post a Comment