Breaking

Showing posts with label CRSU Jind. Show all posts
Showing posts with label CRSU Jind. Show all posts

Monday, August 31, 2020

August 31, 2020

सीआरएसयू में यूजी व पीजी के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा आज से होंगी शुरु

सीआरएसयू में यूजी व पीजी के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा आज से होंगी शुरु

--आॅफ लाइन व आॅन लाइन मोड से परीक्षा दे सकेंगे विद्यार्थी
--आॅफ या आॅन लाइन में एक विकल्प चुन सकेंगे विद्यार्थी, विकल्प चयन के बाद नहीं कर सकेंगे बदलाव
--आॅन लाइन परीक्षा देने वाले विद्यार्थी को स्वयं करनी पड़ेगी इंटरनेट व लेपटाप की व्यवस्था
--नकल रोकने के लिए परीक्षा के दौरान होगी विद्यार्थी की रिकोर्डिंग

जींद, 31 अगस्त (संजय तिरँगाधारी) : चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा एक सितंबर से पीजी व यूजी के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। विद्यार्थी आॅफ लाइन व आॅन लाइन किसी भी तरीके से परीक्षा दे सकते हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। दोनों विकल्पों में से विद्यार्थियों को एक विकल्प का चयन करना होगा। एक बार विकल्प का चयन करने के बाद विद्यार्थी उसमें फेरबदल नहीं कर सकेंगे। आॅन लाइन परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को इंटरनेट व लैपटाप की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
कुलपति प्रो. राजबीर सोलंकी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आॅन लाइन परीक्षा के दौरान नकल को रोकने के लिए पूरी परीक्षा के दौरान विद्यार्थी की वीडियो रिकार्डिंग होगी। यदि विद्यार्थी वीडियो रिकार्डिंग के दौरान नकल करते पकड़ा जाता है तो उसका यूएमसी बना दिया जाएगा। सीआरएसयू द्वारा एक सितंबर से आॅफ लाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा तथा लगभग 15 सितंबर के आस-पास आॅन लाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। यदि विद्यार्थी दोनों परीक्षाओं में से किसी में भी भाग नहीं लेता है तो उसको फेल कर दिया जाएगा। सीआरएसयू व इसके अधीन आने वाले सभी कॉलेजों के 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें लगभग 6700 विद्यार्थी स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं देंगे। विश्वविद्यालय आॅफलाइन एवं आॅनलाइन मोड दोनों तरीके से परीक्षाएं आयोजित करवा रहा है जिसमें 1 सितंबर से परीक्षाएं होंगी और 24 सितंबर तक चलेंगी। विश्वविद्यालय ने आॅनलाइन परीक्षाओं के विषय में विशेष रूप से कहा कि आॅनलाइन परीक्षा के दौरान विद्यार्थी कॉल नेटवर्क या डॉक्युमेंट स्कैनिंग में आ रही परेशानी विद्यार्थी की स्वयं की होगी और परीक्षा के दौरान चेयर छोड़ने पर यूएमसी बना दी जाएगी। आॅनलाइन का रिजल्ट भी 15 दिन देरी से आएगा। 24 सितंबर के बाद रिपेयर की परीक्षा आयोजित की जाएगी। कोरोना से बचाव के लिए परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले हर विद्यार्थी का तापमान चैक कर स्क्रीनिंग की जाएगी। यदि स्क्रीनिंग के दौरान किसी विद्यार्थी का तापमान ज्यादा आता है तो उसको अलग कमरे में परीक्षा देने की सुविधा दी जाएगी। अगर वह विद्यार्थी असलियत में बहुत ज्यादा बीमार है तो विश्वविद्यालय उसकी परीक्षाएं बाद में आयोजित करेगा ताकि इन विकट परिस्थितियों में किसी भी विद्यार्थी को कोई समस्या न हो। हर विद्यार्थी परीक्षा के दौरान मास्क पहनना होगा व हर कक्षा में केवल 15 से 20 विद्यार्थी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही परीक्षाएं दे पाएंगे जिसमें हर कक्षा को सैनिटाइज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान विश्वविद्यालय कॉलेज बंद रहे परंतु इस दौरान आॅनलाइन पढ़ाई करवाई गई लेकिन इसका ध्यान रखते हुए विश्वविद्यालय में पेपर में बदलाव करते हुए 9 में से कोई भी पांच प्रश्न हल करने की छूट दी है। विश्वविद्यालय यूजीसी गाइडलाइन से ही इन परीक्षाओं को करवाएगा। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय सीआरएसयू की वेबसाइट पर एक दिन पहले ही सीटिंग प्लान भी डालेगा ताकि विद्यार्थियों को सीटिंग प्लान को लेकर किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। विश्वविद्यालय 30 सितंबर तक इन परीक्षाओं का रिजल्ट निकाल देगा ताकि नए सत्र के एडमिशन में देरी न हो। परीक्षाओं के दौरान जितने भी कक्षा अनुसार निरीक्षक होंगे वह मुंह पर मास्क व हाथों में दस्ताने डाले होंगे। इस दौरान विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेश बंसल, डीन आॅफ एकेडमिक अफेयर प्रोफेसर एसके सिन्हा भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Monday, June 1, 2020

June 01, 2020

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय मे हुई एक सप्ताहिक ऑनलाइन रिसर्च माइथोलॉजी कार्यशाला संपन्न

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित एक सप्ताहिक ऑनलाइन रिसर्च माइथोलॉजी कार्यशाला आज संपन्न हुई । यह कार्यशाला अनुसंधान  तकनीको से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से 26 मई से 1  जून तक आयोजित की गई। इस कार्यशाला में  ना केवल भारतीय शिक्षाविदों बल्कि विदेशी शिक्षाविदों ने अपना ज्ञान साझा किया। आज इस कार्यशाला की समाप्ति पर है एक समापन कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा उच्च शिक्षा काउंसिल के अध्यक्ष प्रोफेसर बीएस कुठियाला जी रहे। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में लीड्स विश्वविद्यालय ब्रिटेन से अनिमेष झा मौजूद रहे। इसके अलावा सीआरएसयू के कुलपति आरबी सोलंकी प्रोफेसर राजेश पूनिया व डॉक्टर निशा की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और गरिमामय बना दिया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर बीएस कुठियाला ने कहा कि हरियाणा हायर एजुकेशन काउंसिल विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी कोर्स को अनुसंधान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का प्रस्ताव भेजने पर सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय ग्रंथों पर शोध की जरूरत है वह आज के समय में इसकी क्या महत्व है इस पर विशेष अनुसंधान होना चाहिए। उन्होंने जींद विश्वविद्यालय प्रोफेसर आर.बी सोलंकी को बधाई देते हुए कहा कि जींद विश्वविद्यालय नया होने के बावजूद अनुसंधान शिक्षा व खेलों  में हरियाणा और भारत स्तर पर अच्छा योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय लोक डाउन के बावजूद बहुत ही अच्छा सराहनीय काम किया है। गेस्ट ऑफ ऑनर प्रोफेसर अनिवेश झा ने कहा कि यह कार्यशाला विज्ञान के नजरिए से बहुत ही सर्वोत्तम थी उन्होंने कहा कि जब भी जींद विश्वविद्यालय को मेरी जरूरत होगी उनके द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा। कार्यशाला में प्रतिभागियों ने अपना फीडबैक देते बताया कि इस तरह कार्यशाला बहुत ही उपयोगी व लाभकारी सिद्ध हुई है सभी प्रतिभागियों का मानना था कि विश्वविद्यालय को इस तरह की कार्यशाला भविष्य में भी करते रहना चाहिए। इस कार्यशाला में पूरे देश के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों से 900 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।