सोमवार को कांग्रेस से पूर्व विधायक रहे नरेश शर्मा(Naresh Sharma) ने इनेलो नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला(Abhay Singh Chautala) की मौजूदगी में पार्टी कार्यालय चंडीगढ़ में इनेलो की सदस्यता ग्रहण की। बादली से ही दो बार के विधायक रहे नरेश शर्मा ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके पिता और दादा चौधरी देवी लाल की नीतियों का अनुसरण करने वाले नेता थे और उनके पिता तो ताऊ देवी लाल जी के साथ किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष भी रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के हालात को देखते हुए आज घरवापसी का निर्णय लिया है। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए नरेश शर्मा ने कहा कि मैं ऐसा महसूस कर रहा हूं जैसे आज मेरा नया जन्म हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने से हर वर्ग और हर जाति में गया हूं और सभी जगह से यही मांग आई है कि अगर किसान-मजदूर का कोई भला कर सकता है तो केवलमात्र अभय सिंह चौटाला से यह उम्मीद की जा सकती है। अभय सिंह चौटाला ने नरेश शर्मा को पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त करते हुए उन्हें पूरे मान-सम्मान देने का भरोसा दिलाया।
ये भी हुए शामिल साथ ही
शिवसेना हरियाणा युवा प्रदेशाध्यक्ष नवीन दलाल जो कि बहादुरगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं, ने भी अपनी आस्था इनेलो में जताई और उनके साथ सोनीपत से गौरक्षक सेना के जिलाध्यक्ष गुरवचन व जिला उपाध्यक्ष राहुल, रोहतक जिला गौरक्षक सेना जिलाध्यक्ष जोगेंद्र समचाना व उपाध्यक्ष कपिल, झज्जर से गौरक्षक सेना के जिलाध्यक्ष राहुल सहित अनेकों कार्यकर्ताओं ने अभय सिंह चौटाला में अपनी आस्था जताते हुए इनेलो में शामिल हुए। हलका सफीदों से जजपा को छोड़ कर संजय हुड्डा जसबीर दलाल, प्रवीन मलिक, प्रदीप दलाल, प्रवीन चहल, सुमित दलाल व हरवीर सिंह सहरावत भी इनेलो में शामिल हुए। उचाना हलके से सुखबीर व तरसेम अपने परिवार समेत जजपा को छोडक़र इनेलो में शामिल हुए। बसपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती ने भी सोमवार को अपने साथियों सहित अभय सिंह चौटाला से उनके निवास स्थान चंडीगढ़ में मुलाकात कर इनेलो पार्टी की नीतियों में आस्था जताई। वह दलबल सहित अगले सप्ताह इनेलो पार्टी में शामिल होंगे।
No comments:
Post a Comment