गांव अनूपगढ़ के निकट बीती रात बॉडी मेकर मालिक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही ट्रक चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी और मृतक के चचेरे भाई के हाथ, पांव बांध होटल में बंद कर फरार हो गए।
जींद :( संजय तिरँगाधारी ) : गांव अनूपगढ़ के निकट बीती रात बॉडी मेकर मालिक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही ट्रक चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी और मृतक के चचेरे भाई के हाथ, पांव बांध होटल में बंद कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मंगलवार शाम को होटल पर पहुंची और बांध कर डाले गए व्यक्ति को बंधनमुक्त कराया। फिलहाल पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर ट्रक बॉडी मेकर समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गांव धारीवाल जिला कपूरथला पंजाब निवासी शेरा (23) अपने चचेरे भाई बलबीर उर्फ सोनू के साथ गांव अनूपगढ़ निवासी बॉडी मेकर प्रवीन के पास ट्रक पर चालक थे। बीती रात प्रवीन व उसके साथियों ने शेरा की बेरहमी से बिंडो से पिटाई कर हत्या कर दी। जबकि बलबीर उर्फ सोनू के हाथ, पांव रस्सी से बांधकर ढाबे के अंदर डाल दिया और शटर बंद कर फरार हो गए। मंगलवार शाम को पुलिस को घटना के बारे में सूचना मिली तो सदर थाना प्रभारी ने ढाबे पर पहुंचकर बलबीर उर्फ सोनू को बंधनमुक्त कराया और मृतक शेरा के शव को कब्जे में ले लिया। सोनू ने पुलिस को बताया कि वे दोनों भाई सोमवार शाम को प्रवीन के पास पहुंचे थे। जिसके बाद वे प्रवीन व उसके साथियों के साथ ढाबे पर आ गए। पहले शराब पीने का दौर चला, इसी दौरान उन्होंने प्रवीन से अपनी तनख्वाह मांगी तो प्रवीन व उसके साथियों ने दोनों की बेरहमी से पिटाई की। इसी बीच शेरा की मौत हो गई तो प्रवीन व उसके साथियों ने उसे रस्सी से बांध दिया और ढाबे का शटर बंद कर फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने बलबीर उर्फ सोनू की शिकायत पर बॉडी मेकर मालिक प्रवीन, ढाबा मालिक गांव अनूपगढ़ निवासी राजबीर, गांव मटौर निवासी रहमान समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ हत्या, बंधक बनाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि रात को ट्रक मालिक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक चालक की हत्या कर दी, जबकि दूसरे चालक को बांध ढाबे में फंद कर फरार हो गए। बंधनमुक्त कराए गए चालक की शिकायत पर बॉडी मेकर मालिक समेत कुछ अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment