नौकरी जाने पर घबराए नही , आपका खुद का व्यापार आपका इंतजार कर रहा है
हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ की जनहित मे मुहीम
(नेहा) स्पेशल स्टोरी- जी हाँआपको पढ़ कर थोडा अटपटा लग रहा होगा, लेकिन आज के समय मे ये जरुरी है क्योकि आज के हालतों मे हर दिन हजारों लोगो को नौकरी से निकाला जा रहा है | लेकिन यदि आप हिम्मत नही उठाएगे तो हो सकता है आप चिंता का शिकार हो जाए या हडबडाहट मे ना जाने क्या गलत कदम उठा ले | हमारे देश मे आम कहावत भी है कि "चिंता चिता समान होती है " मतलब स्पष्ट है कि यदि आप समस्या को लेकर चिंता मे रहेगे तो कुछ भी काम बेहतर तरीके से नही कर पाओगे, ओर तो ओर जिस काम के आम मास्टर हुआ करते थे वो भी काम ठीक नही कर सकते | इसलिए हम हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ आपसे आह्वान करता है कि यदि आज के हालातो मे "आपकी नौकरी चली/ छुट जाती है तो घबराए नही , हिम्मत जुटाए ,हो सकता है आपका खुद का व्यापार आपका इंतजार कर रहा हो " इस बेहतरीन कार्य को करने मे हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ आपका सहयोग करेगा | आप हमसे सम्पर्क करे 9802110050 और ईमेल करे haryanabulletinnews@gmail.com
हम इस बात से भली भाँती परिचित है कि जो व्यक्ति जितना अधिक कमाता है उतना अधिक खर्च भी करता है जैसे यदि हम महीने मे लाखो कमाते है तो बच्चो को महगे स्कूलों मे पढ़ाते है , महंगे कपडे पहनते है, अच्छी गाडी और मकान और तो दो चार नौकर भी रखने पढ़ते है | लेकिन इन हालातो मे यदि हमारी नौकरी/जॉब चली जाती है तो हम खुद वो काम नही कर पाते जो नौकर किया करते थे व अपने खर्चो को भी कम नही कर पाते और न ही हमारे पास इतनी जमापूंजी होती कि 12 महीने निकाल पाए और बिना नौकरी काम चला पाए |
क्योकि हमे अपने पैसे या नौकरी पर घमंड हुआ करता था इसलिए अपने परिवार, मित्र, प्यारे या रिश्तेदारों से पैसे मागने की हिम्मत नही कर पाते तो हम अपने आप को चिंता का शिकार बना लेते है जो सबसे गंभीर समस्या है जिसका आज तक कोई ईलाज भी इजात नही हुआ है, और तो और आज तक इसके ईलाज के लिए कोई शोध कार्य भी नही चल रहा है |
इसलिए जरुरी है कि इस कोरोना काल मे हम नौकरी जाने पर घबराए नही , हिम्मत जुटाए और खुद का कोई व्यापार शरू करने का विचार बनाए क्योकि हो सकता है ये समय ही आपकी किस्मत बदलने वाला हो और आने वाले समय मे आप हजारों लोगो को रोजगार देने वाले बन जाओ | इस नेक कार्य को शरू करने के हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ आपका सहयोग करेगा एक बड़े भाई या परिवार के सदस्य की तरह ताकि आपकी हिम्मत से हम और आप देश को नई राह दिखा पाए |
No comments:
Post a Comment