बदमाशों ने दिखाया पुलिस को कोरोना का डर आप भी जाने कैसे ?
(संजय)फतेहाबाद- कोरोना का डर हर किसी को सता रहा है, लेकिन अब कुछ बदमाश इसे अपना हथियार समझकर इस्तेमाल करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला फतेहाबाद से सामने आया है, जहां पहले तो एक बदमाश पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश करता है और जब पकड़ा जाता है तो थूकते हुए पुलिस को कोरोना का डर दिखाता है।
दरअसल, पुलिल ने गांव खारा खेड़ के पास से ब्रेजा गाड़ी में सवार तीन बदमाशों को 90 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया था। जिसके बाद पुलिस इन सभी को अस्पताल ले गई, लेकिन वहां से एक बदमाश चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने उसे दोबारा पकड़ लिया, लेकिन जिप्सी में बंद करते समय वो थूकने लगा और पुलिस को करोनो का डर दिखाने लगा। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
फिलहाल इन सभी बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ये भी जानकारी जुटा रही है कि इस गोरखधंधे में और कितने लोग शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment