-जयपुर की सेंट्रल जेल में बंद था आरोपी, प्रोडक्शन वारंट पर लेकर लिया रिमांड पर
रेवाड़ी(पंकज कुमार) अगस्त 2019 में खोल एरिया से ओला कैब लूटने के मामले में सीआईए रेवाड़ी की टीम ने एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के जोधपुर निवासी सहीराम बिश्नोई के रूप में हुई है। सहीराम फिलहाल जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद था। उसे रेवाड़ी सीआईए पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लेकर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। कार लूटने वाले बदमाशों ने सहीराम को ही लूटी हुई कार बेची थी। पुलिस रिमांड के दौरान उससे लूटी हुई कार बरामद करने का प्रयास करेगी। इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जानकारी अनुसार यूपी के इटावा निवासी जयबीर सिंह ने अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी दिल्ली में ओला कंपनी में लगाई हुई थी। वह गाजियाबाद में रह रहा था। 3 अगस्त 2019 की अलसुबह ओला एप पर एक नंबर के जरिए दिल्ली के वजीराबाद से महेन्द्रगढ़ तक के लिए गाड़ी को बुक किया गया। बताए गए स्थान पर जयबीर सिंह कार लेकर पहुंच गया था। उसके बाद गाड़ी में दो युवक सवार हुए। सुबह के समय खोल थाना एरिया में पहुंचने के बाद गाड़ी में सवार दोनों बदमाश लघुशंक का बहाना बनाकर गाड़ी से उतर गए और इसी दौरान पीछे से आई एक कार में सवार बदमाशों के साथ मिलकर उन्होंने उसे किडनैप कर लिया तथा पिस्टल प्वाइंट पर उसे गाड़ी में डालकर ले गए। बदमाश राजस्थान में सालासर के पास उसे दोपहर के समय फेंककर फरार हो गए थे। इस मामले में राजस्थान के सीकर थाना में जीरो एफआईआर दर्ज हुई थी। बाद में उसे खोल थाना में भेज दिया गया था। एसपी ने मामले को सीआईए को सौंपा था। सीआईए की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। उनसे पूछताछ में सहीराम के नाम का खुलासा किया था। पुलिस ने पता किया तो पता चला कि सहीराम जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है। उसके बाद रेवाड़ी सीआईए की टीम ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाने की कार्रवाई शुरू की। सीआईए पुलिस ने अब उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। गाड़ी लूटने वाले बदमाशों ने सहीराम को ही लूटी हुई कार बेची थी। उक्त आरोपी से पुलिस लूटी हुई कार को बरामद करने का प्रयास करेगी।
No comments:
Post a Comment