Breaking

Thursday, July 9, 2020

एबीवीपी ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर एवं पौधारोपण कर मनाया 72 वाँ स्थापना एवं विद्यार्थी दिवस

एबीवीपी ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर एवं पौधारोपण कर मनाया  72 वाँ स्थापना एवं  विद्यार्थी दिवस 

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  जिला जींद द्वारा कोरोना योद्धाओं को गोपाल स्कूल स्थित सभागार में नगर परिषद जींद एवं  अन्य स्थानों से सफाई  कर्मचारियों को सम्मानित कर एवं पौधारोपण 72 वां स्थापना दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में 55 करोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में सभी कोरोना योद्धाओं को प्रशंसा पत्र, फूल माला पहनाकर एवं उनका मुंह मीठा करवा कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जींद विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक्स अफेयर्स प्रोफेसर एस.के. सिन्हा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं देश के सभी शिक्षण संस्थाओं में छात्रशक्ति को राष्ट्रशक्ति मान अपनी विचारधारा से देश के युवाओं को राष्ट्र सेवा और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए प्रेरित करने वाला विश्व का सबसे बड़े छात्र संगठन  है। विश्वव्यापी कोरोना महामारी के दौरान सफाई दूतों ने जो देश के लिए स्वच्छता का काम किया है इसलिए उनका हमें सम्मान करना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता महेश सिंघल ने कहा कि इस तरह के सम्मान समारोह समाज मे सफाई दूतों के अहम कार्यों को दर्शाता है। परिषद वक्ता प्रदेश सह मंत्री नवीन योगी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद स्थापना से लेकर देश के शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों की समस्याओं एवं देश के विषय के लिए हमेशा संघर्ष करता रहा है 71 सालों की यात्रा में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने देश के लिए अनेकों ऐसे कार्य किए हैं जिसमें परिषद के कार्यकर्ताओं ने जान तक की परवाह नहीं की। कार्यक्रम अध्यक्ष गोपाल स्कूल प्रधानाचार्य बलबीर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद समाज में  जाकर अच्छे व्यक्तियों का निर्माण में योगदान कर रहा है परिषद द्वारा अनेकों  व्यक्तित्व का निर्माण किया  देश का नेतृत्व कर रहे हैं और पूर्व समय में भी जिन्होंने नेतृत्व किया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जींद के जिला प्रचारक वीरभान ने विद्यार्थी परिषद के द्वारा देश के लिए किए संघर्ष एवं आंदोलन के बारे में बताया कि अनेकों कार्यकर्ताओं ने देश की सेवा के लिए अपने प्राण तक निछावर कर दिए। जिला संयोजक वीरेंद्र  पिंडारा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानंद जी की विचारधारा को लेकर चलने वाला छात्र संगठन है इसलिए स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों के अंदर पढ़ाई के साथ साथ ज्ञान ,शील ,एकता एवं संस्कार उत्पन्न हो इसके लिए कार्य कर रहा है। इसीलिए हमें पौधारोपण एवं सफाई दूतों को आदर देना चाहिए क्योंकि वह हमें अच्छा वातावरण निर्माण में सहायता करते हैं । इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जिला संयोजक वीरेंद्र कुश ,नगर मंत्री मुदिता कुमारी, अमित खैरी, पवन रेढू ,अजय आर्य ,सरिता कुमारी, अभिमन्यु ,रविंदर, ढुल, स्वीटी, पूजा, निशी,संजना गुरदीप नरेंद्र सुपरवाइजर आदि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment