Breaking

Monday, July 6, 2020

*मेरा पानी मेरी विरासत योजना के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा मल्टी क्रॉप प्लांटर से करवाई गई बिजाई*

*मेरा पानी मेरी विरासत योजना के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा 

मल्टी क्रॉप प्लांटर से करवाई गई बिजाई* 

Haryana bulletin News
गांव लालपुर में किसान बाबूलाल यादव के खेत में मल्टी क्रॉप प्लांटर मशीन द्वारा बिजाई करवाते हुए कृषि विभाग के अधिकारी।*

*रेवाड़ी, 6 जुलाई।*  ( पंकज कुमार ) कृषि एवं किसान कल्याण विभाग रेवाड़ी द्वारा मेरा पानी मेरी विरासत योजना के अंतर्गत धान की फसल की जगह अन्य फसलें जैसे मक्का, कपास, सब्जी व बागवानी इत्यादि फसलों की बिजाई हेतू किसानों को जागरूक किया जा रहा है। जिससे पानी की बचत हो सके। 
सोमवार को कृषि एवं किसान विभाग के कृषि उप-निदेशक डॉ जसविन्द्र सैनी, सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर दिनेश शर्मा व कृषि विकास अधिकारी सुनिल कुमार की देखरेख में गांव लालपुर में किसान बाबूलाल यादव के एक एकड़ में भिण्डी की फसल की बिजाई करके मल्टी क्रॉप प्लांटर मशीन का शुभारंभ किया। 
कृषि उप-निदेशक डॉ जसविन्द्र सैनी ने बताया कि महानिदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा जिले में मल्टी क्रॉप  प्लांटर मशीन बिजाई हेतु भेजी गई है। जिससे मक्का, कपास व सब्जी की फसले इत्यादि अनेक फसलों की बिजाई की जा सकती है। उन्होंने बताया कि यह मशीन किसानों को बिजाई के लिए सहायक कृषि अभियंता कार्यालय द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।

No comments:

Post a Comment