Breaking

Tuesday, July 21, 2020

सोनीपत में तिहरे हत्‍याकांड में आठ लोगों को मिली सजा,छह को उम्रकैद

सोनीपत में तिहरे हत्‍याकांड में आठ लोगों को मिली सजा,छह को उम्रकैद


सोनीपत। सोनीपत के तिहरे हत्‍याकांड में कोर्ट ने आठ लोगों को सजा सुनाई है। कोर्ट ने जिन लोगों को सजा सुनाई है उनमें तीन सगे भाई हैं जिनके साथ उनके पांच बेटों को भी सजा मिली है। इन सभी में छह दोषियों को उम्रकैद की सजा मिली है वहीं नाबालिगों को 14-14 साल का कारावास में भेजा गया है। यह सजा करनाल के जिला न्‍यायालय ने सुनाई है। कोर्ट ने इन सभी पर जुर्माना भी लगाया है।

No comments:

Post a Comment