Breaking

Sunday, July 12, 2020

रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। रक्तदाता अपना रक्त देकर दूसरों की जान बचाता है : डॉ. कृष्ण मिड्डा

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) 
जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्तपाल में रविवार को सीएमओ डा. मनजीत सिंह के दिशा निर्देशन में सति भाई सांईदास सेवा दल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्यअतिथि के तौर पर विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा रहे जबकि नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डा. अजय कुमार, समाजसेवी वास सिंधवानी मुख्य रूप से मौजूद रहे। शिविर में लगभग 50 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। 
रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। रक्तदाता अपना रक्त देकर दूसरों की जान बचाता है इससे भारत की समृद्ध एवं संस्कारवान संस्कृति के दर्शन होते है। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि आज भी मनुष्य के समक्ष रक्त का कोई भी विकल्प नहीं है और इसकी पूर्ति केवल मानव शरीर से ही संभव है। इसलिए रक्तदान को महादान क संज्ञा दी गई है। मानव को अपने जीवन में रक्तदान कर यह पुण्य अवश्य कमाना चाहिए। इससे बहुमूल्य जिंदगियों को बचाया जा सकता है। दान किया गया रक्त 72 घटे की अवधि में बिना किसी अतिरिक्त खुराक के स्वयं पूरा हो जाता है और दान की गई रक्त की चंद बूंदे किसी जरूरतमंद मरीज और घायल व्यक्ति को जीवन दान दे सकती है। सेवा दल के प्रधान भारतभूषण ने कहा कि सेवादल द्वारा हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। रक्तदान से शरीर पर किसी प्रकार का विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता। रक्त की पूर्ति केवल मानव शरीर से ही संभव है इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को कम से कम वर्ष में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर कंवल किशोर चुघ, अनिल गिरधर, अनिल गांधी, हंसराज, गौरव, कृष्ण, हितेष, पारस सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment