Breaking

Saturday, July 11, 2020

सीएम की सलाह / भूपेंद्र हुड्डा और सुरजेवाला कांग्रेस से अपना पिंड छुड़ा लें और गंगा जल में हाथ मुंह धो कर किसी नए सिस्टम में लग जाएं

सीएम की सलाह / भूपेंद्र हुड्डा और सुरजेवाला, कांग्रेस से अपना पिंड छुड़ा लें और गंगा जल में  हाथ मुंह धो कर किसी नए सिस्टम में लग जाएं

जींद उपचुनाव में बड़े नेता की अकल ठिकाने लाई थी,अब बरोदा में कोई उतरना चाहता है तो आओ सावन में विपक्ष पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री

रोहतक : हरियाणा में बरोदा उपचुनाव की तारीख भले ही तय न हुई हो लेकिन सियासी सरगर्मियां और बयानबाजी शुरू हो गई है। शुक्रवार को रोहतक पहुंचे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता को सलाह दे डाली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से लोगों का विश्वास खत्म हो गया है। हुड्डा और सुरजेवाला को सम्मानित तौर पर राजनीतिक जीवन में काम करना है तो कांग्रेस से अपना पिंड छुड़ा लें और गंगा जल से हाथ-मुंह धोकर किसी नए सिस्टम में जुड़ जाएं तो उनकी राजनीतिक चेतना जागृत हो जाएगी। सीएम से जब सवाल पूछा गया कि क्या उन्हें फिर भाजपा में शामिल कर लेंगे? तो उन्होंने जवाब दिया कि यदि वे गंगा जल से हाथ मुंह धोकर आएंगे तो फिर विचार जरुर किया जाएगा। 

*बरोदा उपचुनाव पर दी कांग्रेस को खुली चुनौती*

सीएम ने बरोदा उपचुनाव पर कांग्रेस पार्टी को खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले बड़े-बड़े दावे करते हैं। उनके एक बड़े नेता की तो जींद में अकल ठिकाने लाई थी। बरोदा उपचुनाव में भी कोई बड़ा नेता उतारना चाहते हो तो उतार लो,एक बड़ा साधारण कार्यकर्ता धूल चटाएगा। जो उतरना चाहता है, उतर कर देख ले। हरियाणा की जनता सब जानती है। 

*नहीं रूकेगा बरोदा में कोई विकास कार्य*

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जब तक बरोदा उपचुनाव नहीं हो जाता,वहां का विधायक मैं हूं। वहां लगातार विकास के काम होंगे। बिजली, पानी, सड़क का विकास होगा। लोग कहेंगे कि चुनाव के चलते ऐसा हो रहा है लेकिन ऐसा नहीं है। 

*चीन तक की एजेंसी के चंदे कांग्रेस के पास आते*

सीएम ने कहा कि कांग्रेस कभी देश हित की बात नहीं करती। जब भी कोई बात करते हैं या तो स्वार्थ की बात करते हैं या इनके संबंध जहां बने हुए हैं, वहां की बात करते हैं। चाहे फिर बालाकोट हो, पुलवामा अटैक हो, चीन की सेनाओं वाला मुद्दा हो। सीएम ने कहा कि चीन तक की एजेंसी के चंदे इनके पास आते हैं। ऐसी पार्टी गर्त में डूबती जा रही है। जनता का कोई विश्वास नहीं है और हमारे नेता इसके पीछे लगे हुए हैं। इसमें चाहे फिर रणदीप सुरजेवाला हो या फिर भूपेंद्र सिंह हुड्डा।

No comments:

Post a Comment