Breaking

Tuesday, July 21, 2020

जरूरतमंद बच्चों के लिए ऐसा बनेगा जींद शिक्षा भवन बहुत जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य : शुभम जयहिंद

जरूरतमंद बच्चों के लिए ऐसा बनेगा जींद शिक्षा भवन बहुत जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य :शुभम जयहिंद 


जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) जींद शिक्षा सहयोग समिति द्वारा जरूरतमंदों बच्चों के लिए बनाया जाएगा जींद शिक्षा भवन। समिति के चेयरमैन शुभम जयहिंद ने बताया कीं समिति को 700 गज जमीन दान में दी गई हैं जिस पर बहुत जल्द जींद शिक्षा भवन का निर्माण किया जाएगा। जींद शिक्षा सहयोग समिति पीछले पांच साल से जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क ट्युशन एवं शिक्षा सम्बन्धित सामग्री वितरित करती आ रही हैं समिति पीछले पांच सालों से 100 से ज्यादा बच्चों को निःशुल्क ट्युशन देने का काम कर रही हैं और पाठ्य सामग्री एवं स्कूल ड्रैस जरूरत के हिसाब से मुहैया करवाती आरही हैं। संस्था के पास संसाधनों कीं कमी होने के कारण ज्यादा बच्चों को शिक्षा नहीं दें पा रही थी अब संस्थान के पास खुद कीं जमीन हो गई और उसपर बहुत जल्द शिक्षा भवन का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा अब ज्यादा से ज्यादा बच्चों को निःशुल्क ट्युशन देने का काम करेगी ।अभी तक संस्थान 800 से ज्यादा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दें चुकी हैं। संस्थान के सदस्य जगदीप मास्टर ने बताया कीं जरूरतमंद बच्चों कीं शिक्षा के लिए जींद में इतना बड़ा भवन पहली बार बनन्ने जा रहा हैं जहां जरूरतमंद बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकेगें।संस्थान का उदेश्य समाज को शिक्षित करने का हैं जो कीं उस पथ पर चला हुआ हैं। पहले संस्थान के पास कम जगह थी जिस कारण बहुत से बच्चे समिति में नहीं पड़ पाते थे जिसके लिए बड़ी जगह कीं आवश्यकता थी। अब संस्थान बहुत जल्द ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा दें सकेगा।

No comments:

Post a Comment