Breaking

Thursday, July 30, 2020

पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग को लेकर पत्रकारों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग को लेकर पत्रकारों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन 


अम्बाला, 30 जुलाई : भारतीय पत्रकार कल्याण मंच (रजि.) अम्बाला का एक 7 सदस्यीय शिष्टमंडल हरियाणा प्रांत के प्रधान महासचिव सुभाष शर्मा की अध्यक्षता में वीरवार को उपायुक्त कार्यालय में सिटी मैजिस्ट्रेट से मिले व उनको राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए मंच ने राष्ट्रपति से मांग की कि देश भर के समस्त पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। उन्होंने राष्ट्रपति महोदय से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग भी की। ज्ञापन में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के लिये लापरवाही बरतने के मामले में गाजियाबाद एसएसपी को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने व संबंधित पुलिस चौकी प्रभारी को  बर्खास्त किए जाने तथा सभी हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाने की मांग की। सीटीएम ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों के ज्ञापन को राष्ट्रपति के पास भिजवा देंगे। मंच के हरियाणा प्रान्त के प्रधान महासचिव सुभाष शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार भी अब सुरक्षित नहीं रहे हैं। अक्सर देखने में आता है कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकारें विपदा पडऩे पर मीडिया कर्मियों को समय पर न तो सुरक्षा मुहैया करवाती है और न ही पत्रकारों पर आए दिन होने वाले हमलों को गंभीरता से ले रही है। इसके चलते देश भर के पत्रकारों पर आए दिन असामाजिक तत्व न केवल हमले कर रहे है अपितु उनकी हत्याएं तक भी कर रहे है। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच ने राष्ट्रपति से मांग की कि वे भारत सरकार एवं प्रांतीय सरकारों को देश भर के समस्त पत्रकारों को किसी भी प्रकार की विपदा पडऩे पर तुरंत सुरक्षा मुहैया करवाने के निर्देश जारी करे ताकि जहां पत्रकारों की जान-माल की हिफाजत हो सके वही पत्रकारों के परिवारों पर भी किसी भी प्रकार का संकट न आए। शिष्टमंडल में वरिष्ठ पत्रकार बाबू राम पंवार, सन न्यूज समााचार पत्र के सम्पादक महेश कुमार, शाने अम्बाला के सम्पादक हरप्रकाश पांडे, गुडगांव मेल के संवाददाता तेजपाल शर्मा, जगप्रस्तुति समाचार पत्र के प्रैस फोटोग्राफर एकांश शर्मा, देवनारायण तिवारी आदि मौजूद रहे। 

फोटो कैप्शन - भारतीय पत्रकार कल्याण मंच (रजि.) अम्बाला का शिष्टमंडल उपायुक्त कार्यालय में सिटी मैजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए।

No comments:

Post a Comment