Breaking

Wednesday, July 22, 2020

रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी की बैठक:मांगों को लेकर अगस्त में सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे रोडवेज कर्मचारी

रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी की बैठक:मांगों को लेकर अगस्त में सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे रोडवेज कर्मचारी



चंडीगढ़ : अपनी मांगों को लेकर हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी अगस्त में सड़कों पर उतरेंगे। मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए हुई रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। जिसके अनुसार 4 अगस्त को सभी डिपुओं पर रोडवेज कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद 7,11,18 व 25 अगस्त को डिपुओं में धरने दिए जाएंगे। फिर भी मांग नहीं मानी तो 5 सितंबर को कमेटी का प्रतिनिधिमंडल परिवहन मंत्री से मिलेगा।
बैठक में स्टेज कैरिज स्कीम व किलोमीटर स्कीम रद्द करने की मांग को लेकर एवं पुरानी मांगों को लागू करवाने के लिए आंदोलन को लेकर मंथन हुआ।  कमेटी कमेटी नेता वीरेंद्र सिंह धनखड़ व इंद्र सिंह बधाना ने कहा कि सहमति होने के बावजूद भी कर्मचारियों की वर्षों से लंबित मांगों को लागू नहीं किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment