Breaking

Friday, July 17, 2020

चिड़ी गांव के सरपंच की घर में घुसकर हत्या

चिड़ी गांव के सरपंच की घर में घुसकर हत्या


रोहतक : लाखन माजरा के गांव चिड़ी के सरपंच (Sarpanch) की बृहस्पतिवार को देर रात सिर में गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी गई। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षेत्र की नाकाबंदी कर दी, लेकिन आरोपितों (Accused) का सुराग नहीं लगा। मामले के अनुसार सीएचसी से चतुर्थ श्रेणी से सेवानिवृत्त 75 वर्ष के बाल किशन गांव चिड़ी के सरपंच थे। देर रात वह परिवार के साथ घर में बैठे हुए थे। इस दौरान कई युवक घर में घुसे और सरपंच पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमलावर सरपंच के सिर में कई गोलियां मारकर फरार हो गए। परिवार ने घायल अवस्था में चिड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआईएमएस रेफर कर दिया गया। लेकिन इस दौरान सरपंच की मौत हो गई। सरपंच पर गोली चलने की सूचना मिलते ही लाखन माजरा पुलिस ने क्षेत्र की नाकाबंदी कर दी लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया। सरपंच ने जताया था हमले का अंदेशा बाल किशन के परिवार में तीन बेटे और बेटी हैं। सूत्रों का कहना है कि सरपंच का गांव के ही कुछ लोगों से अक्सर विवाद रहता था। जिसकी शिकायत कई बार लाखन माजरा थाना में भी दी गई थी। सरपंच के साथ दो बार मारपीट भी हो चुकी थी। इसके अलावा कुछ लोग उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। सरपंच की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सरपंच गांव के लोग हत्याकांड को लेकर कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। बताया जा रहा है कि सरपंच ने भी परिवार के सामने अपने ऊपर ऐसे किसी हमले का अंदेशा होने का खतरा बताया था। अभी तक किसी हत्यारे का पता नहीं चल सका है। गांव में तनाव का माहौल सरपंच की हत्या के बाद गांव में तनाव पूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। गांव की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सिर में गोली मारी सिर में गोली लगने से सरपंच की मौत हो चुकी है। आरोपित कौन थे और कहां से आए इसकी जांच की जा रही है। अभी परिवार ने किसी के खिलाफ बयान दर्ज नहीं करवाए है। - नरेश कुमार, थाना प्रभारी, लाखनमाजरा

No comments:

Post a Comment