Breaking

Friday, July 17, 2020

सूचना के आधार पर छापेमारी कार्रवाई कर अलग-अलग दो स्थानों से पकड़ी करीब 7 क्विंटल पॉलिथीन

सोनीपत : गन्नौर नगर पालिका अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कार्रवाई कर अलग-अलग दो स्थानों से पकड़ी करीब 7  क्विंटल पॉलिथीन


  नगरपालिका सचिव प्रदीप खरब,  सेनेटरी इंस्पेक्टर पोषण मलिक, नगर पालिका इंजीनियर तीन त्रिवृत  ने की कार्रवाई

 पकड़ी गई  पॉलीथिन को नगर पालिका के सफाई कर्मियों से उठवा कर लिया नगरपालिका ने अपने अधीन

 अवैध रूप से पॉलिथीन का कारोबार करने के मामले में नगर पालिका ने पोलोथिंन सप्लायर तुलसी व राजू का किया 25 - 25 हजार रुपये का चालान

पोलोथिंग को कब्जे में लेकर चालान करने के बाद नगर पालिका ने अगली कार्रवाई के लिए लिखी एसडीएम को रिपोर्ट

 नगर पालिका सेनेटरी इंस्पेक्टर पोषण मलिक ने चेताया की शहर में नहीं होने दिया जाएगा अवैध रूप से पॉलिथीन का कारोबार

No comments:

Post a Comment