Breaking

Friday, July 17, 2020

MDU : शैक्षणिक पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूचना जारी

MDU : शैक्षणिक पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूचना जारी



रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय  में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए बारहवीं (दस जमा दो) कक्षा उपरांत उपलब्ध शैक्षणिक पाठ्यक्रमों (Academic courses) की प्रवेश सूचना जारी हो गई। इन पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूचना जारी हो गई। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (online registration) 15 जुलाई से प्रारंभ हो चुका है। नैक से ए प्लस ग्रेडिंग प्राप्त महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में विभिन्न शैक्षणिक विभागों के तत्वाधान में एम.कॉम आनर्स पंच वर्षीय समेकित, एमएससी गणित आनर्स पंच वर्षीय समेकित, एमए अंग्रेजी आनर्स पंच वर्षीय समेकित, एमए अर्थशास्त्र आनर्स पंच वर्षीय समेकित, एमए लोक प्रशासन आनर्स पंच वर्षीय समेकित, एलएलबी आनर्स पंच वर्षीय समेकित, एमबीए पंच वर्षीय समेकित, मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट एण्ड कैटरिंग टेक्नोलोजी पंच वर्षीय, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एण्ड कैटरिंग टैक्नोलोजी चार वर्षीय, बैचलर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट चार वर्षीय, तथा मास्टर ऑफ फाइन आर्ट पेटिंग छह वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। सीपीएएस गुरुग्राम में दाखिलों के लिए शेड्यू्ल घोषित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज (सीपीएएस), गुरूग्राम में शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश सूचना जारी हो गई है। निदेशक, सीपीएएस प्रो. संतोष नांदल ने बताया कि एलएलबी आनर्स पंच वर्षीय समेकित तथा एमबीए आनर्स पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन प्रवेश पंजीकरण 15 जुलाई से प्रारंभ हो चुकी है। वहीं, दो वर्षीय एमबीए पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 24 जुलाई से प्रारंभ होगी। अधिक जानकारी एमडीयू वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है।

No comments:

Post a Comment