वुड स्टॉक पब्लिक स्कूल का 12वीं कक्षा का सीबीएससी का वार्षिक परिणाम शत प्रतिशत रहा
जींद : ( संजय तिरँगाधारी )वुड स्टॉक पब्लिक स्कूल का 12वीं कक्षा का सीबीएससी का वार्षिक परिणाम शत प्रतिशत रहा । जिसमें विद्यार्थियों ने 50% मैरिट प्राप्त की ।   इसमें मेडिकल संकाय में विश्वजीत ने 93.6 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, नैना ने 93.2 % अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  नॉन मेडिकल संकाय में अमीषा ने 87.6% अंक लेकर प्रथम स्थान , एकता ने 83.8 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान और हरप्रीत ने 78.4 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।  विद्यालय के चेयरमैन डॉ. डीपी जैन , निदेशक प्रदीप सहरावत व प्रधानाचार्य डॉ. गणेश कौशिक ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं ।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 हमारा उदेश्य है कि “हरियाणा की हर छोटी और बढ़ी खबर सच्चाई के साथ दिखाना.  हर वो खबर जो हमारे जीवन पर असर डालती है जैसी है, वैसी दिखाना | जी हाँ,यहां आपको वो ख़बरें भी दिखेंगी, जिसे मीडिया दिखाने से डरता है।
हमारा उदेश्य है कि “हरियाणा की हर छोटी और बढ़ी खबर सच्चाई के साथ दिखाना.  हर वो खबर जो हमारे जीवन पर असर डालती है जैसी है, वैसी दिखाना | जी हाँ,यहां आपको वो ख़बरें भी दिखेंगी, जिसे मीडिया दिखाने से डरता है। 
 
No comments:
Post a Comment