Breaking

Wednesday, July 8, 2020

मारपीट कर नकदी छीनने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

मारपीट कर नकदी छीनने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ) गांव पातुहेड़ा में नशा करने के लिए पैसे देने से इंकार करने पर मारपीट करते हुए पैसे छीनने के मामले में तीन आरोपियों को कसौला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव पातुहेड़ा निवासी कुलदीप, राजेश व सुरेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों का कोविड-19 का टेस्ट कराया है। आरोपियों की टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस को दी शिकायत में गांव पातुहेड़ा निवासी सुनील ने कहा था कि 19 जुलाई को वह अपने ट्यूबवेल पर था। इसी दौरान सुरेंद्र, कुलदीप व राजेश भी ट्यूवबेल पर पहुंचे तथा सुल्फा पीने के लिए पैसे मांगे। उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया। इंकार करने पर आरोपियों ने मारपीट कर सुनील से 900 रुपये छीन लिए तथा फरार हो गए थे। कसौला थाना पुलिस ने सुनील की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट व नकदी छीनने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। ओर मंगलवार की शाम पुलिस ने तीनों अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

No comments:

Post a Comment