पिकअप चालक से नकदी छीनने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ) दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव ओढी के निकट एक पिकअप चालक से नकदी छीनने के मामले में एक आरोपी को बावल थाना पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुरुग्राम के गांव भोजाबाद निवासी नरेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी का कोविड-19 का टेस्ट कराया है। आरोपी की टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा। जयपुर के गांव हसनुरा निवासी अनिल चौधरी ने कहा था कि वह अपनी गाड़ी में टमाटर लेकर भिवाड़ी आया था। भिवाड़ी में टमाटर खाली करने के बाद वह शाहपुरा जा रहा था। ओढी गांव के पास सेंटरो में सवार युवकों ने उनकी पिकअप को रूकवा लिया तथा मारपीट कर 17 हजार 300 रुपये छीन कर फरार हो गए थे।बावल थाना पुलिस ने अनिल चौधरी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ नकदी छीनने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने मंगलवार की शाम को आरोपी को गिरफ्तार लिया।
No comments:
Post a Comment