Breaking

Showing posts with label Rewari Bulletin News. Show all posts
Showing posts with label Rewari Bulletin News. Show all posts

Monday, May 3, 2021

May 03, 2021

लॉकडाउन के पहले दिन दुकानें जरूर बंद दिखी, आवाजाही पर नहीं दिखी किसी तरह की कोई पाबंदी

लॉकडाउन के पहले दिन दुकानें जरूर 'लॉक' दिखी, आवाजाही पर नहीं दिखी किसी तरह की कोई पाबंदी

रेवाडी : हरियाणा में कोरोना की चैन तोड़ने के लिए लागू हुए लॉकडाउन के पहले ही दिन सोमवार कई जिलों में बाजार बंद होने के अलावा कोई असर नहीं दिखाई दिया। दुकानों पर जहां लॉक लगा दिखा। वहीं आवाजाही पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं दिखी। लोग आम दिनों की तरफ सड़कों पर बे वजह घूमते हुए दिखाई दिए। लॉकडाउन का उल्लंघन कर कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें भी खोली, जिसकी सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानें तो बंद करा दी, लेकिन लोगों की आवाजाही पर किसी तरह की कोई रोका-टोकी नहीं की गई। 
वहीं रेवाड़ी जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस पर है। सोमवार को सीएम मनोहर लाल के दौरे वाले रूट को छोड़कर शहर के किसी भी चौक चौराहे पर पुलिस नहीं दिखी। पूरा प्रशासनिक अमला सीएम मनोहर लाल के दौरे में जुटा हुआ था। जिसकी एक वजह ये रही कि लोग बगैर किसी डर के आम दिनों की तरह सड़कों पर घूमते फिरते दिखे।
May 03, 2021

कौशल गैंग ने व्यापारी से मांगी 10 लाख की रंगदारी

कौशल गैंग ने व्यापारी से मांगी 10 लाख की रंगदारी

रेवाड़ी : लंबे समय से शांत गुरुग्राम के खुंखार अपराधी कौशल की गैंग ने जिले में एक बार फिर सक्रियता बढ़ा दी है। गैंग के गुर्गों ने कसौला थाना क्षेत्र के एक निवासी किरयाना व्यापारी को फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी की धमकी दी है। पांच मई तक रंगदारी नहीं देने पर गैंग के गुर्गे ने जान से मारने की धमकी दी है। धमकी के बाद व्यापारी के परिवार में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की पहचान के लिए प्रयास तेज कर दिए है। जानकारी के अनुसार कसौला थाना क्षेत्र एक निवासी एक किरयाना व्यापारी को दो मई को सुबह करीब 10 बजे एक व्यक्ति ने फोन कर स्वयं को गुुरुग्राम की कुख्यात कौशल गैंग का गुर्गा बताते हुए 5 मई तक 10 लाख रुपये की रंगदगारी मांगी। व्यापारी ने कहा कि वह छोटा-मोटा दुकानदार है, लेकिन गुर्गे ने कहा कि पांच मई तक रंगदारी नहीं दी तो तुझे गोली मार देंगे। इसके बाद से व्यापारी और उसका परिवार दहशत में है।
 व्यापारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपित की पहचान के प्रयास तेज कर दिए। शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। जिस नंबर से कॉल आई थी। उसकी डिटेल निकलवाई जा रही है। जल्द ही आरोपितों को काबू भी कर लिया जाएगा। - बलवान सिंह, एएसआई, कसौला थाना।
May 03, 2021

कोरोना पॉजिटिव पूर्व एसडीओ ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दी

कोरोना पॉजिटिव पूर्व एसडीओ ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दी 

रेवाड़ी : रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थित कोरोना वार्ड में भर्ती बिजली निगम के पूर्व एसडीओ ने सोमवार को खिड़की से कूदकर जान दे दी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।झज्जर के गांव दोहड़ निवासी 60 वर्षीय युद्धवीर सिंह पिछले माह की बिजली निगम में एसडीओ के पद से रिटायर्ड हुए थे। कुछ दिन से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। उसके बाद कोरोना की जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रविवार को उन्हें नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। तीसरी मंजिल पर स्थित आईसोलेशन वार्ड में भर्ती पूर्व एसडीओ ने सोमवार को करीब सवा 11 बजे खिड़की से कूदकर जान दे दी। उनके खिड़की से कूदने का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह पहले खिड़की के साथ छज्जे पर बैठे और फिर नीचे कूद गए। उन्हें तुरंत अस्पताल के साथ ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। पूर्व एसडीओ के बेटे ने बताया कि वह मानसिक रूप से भी परेशान थे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Wednesday, April 14, 2021

April 14, 2021

डिप्टी सीएम का विरोध करने पहुंचे किसान, कार्यक्रम से पहले ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

डिप्टी सीएम का विरोध करने पहुंचे किसान,  कार्यक्रम से पहले ही पुलिस ने किया गिरफ्तार


रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ) उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने आज रेवाड़ी आएंगे। इसके बाद वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, किसानों ने दुष्यंत चौटाला को काले झंडे दिखाने का कार्यक्रम बनाया हुआ है। इसके चलते शहर में डिप्टी सीएम के तय रूट पर पुलिस बल तैनात हैं।
अभी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रेवाड़ी नहीं पहुंचे हैं लेकिन उन का विरोध करने पहुंचे रेवाड़ी के किसानों को पुलिस ने कार्यक्रम के एक घंटा पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कुछ किसान पुलिस को चकमा देकर निकलने में कामयाब रहे। बता दें कि डिप्टी सीएम गुरुग्राम के रास्ते रेवाड़ी पहुंचेंगे। उधर, किसान शहर के नेहरू पार्क में सुबह साढ़े 10 बजे जुटना शुरू हो गए थे। पार्क में पहुंचे भारी पुलिस बल ने किसानों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया। दुष्यंत चौटाला का कार्यक्रम शाम चार बजे तक चलेगा। इस दौरान व्यवस्था को संभालने की बड़ी जिम्मेदारी पुलिस पर है। 
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव (टिकैत गुट) रामकिशन महलावत ने कहा कि कार्यक्रम का नहीं समाज को तोड़ने वाले नेताओं का विरोध किया जा रहा है। इन नेताओं का समाज से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस किसानों को गिरफ्तार कर उनके आंदोलन को कमजोर नहीं कर सकती है,  इसके लिए विरोध लगातार जारी रहेगा।
उधर डिप्टी सीएम के दौरे से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेवाड़ी में बनने वाले एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन खरीदने को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री यहां आठ प्रोजेक्ट्स के लिए ई -भूमि पोर्टल पर उपलब्ध जमीन को खरीदने के लिए हुई हाई पावर लैंड परचेज कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। यह मंजूरी जमीन मालिकों के कीमत पर सहमत होने पर दी गई। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी उपस्थित थे। संबंधित उपायुक्त और जमीन मालिक भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मीटिंग से जुड़े। मुख्यमंत्री ने बताया कि रेवाड़ी में बनने वाले एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन को 40 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदने को कमेटी ने हरी झंडी दी है। इस प्रोजेक्ट के लिए भूमि चिन्हित करने के लिए संबंधित उपायुक्त को उपलब्ध भूमि की डिटेल रिपोर्ट बनाकर भेजने को कहा गया है।
वहीं, सोनीपत के बड़ौली गांव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कार्यक्रम रद्द होने से गांव में तनाव है। दलित समाज के लोगों ने दंबगों पर बग्गी तोड़ने और धमकी देने का आरोप लगाया है। गांव में तनाव की वजह से आंबेडकर जयंती नहीं मनाई जाएगी। भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर बड़ौली गांव आना था लेकिन किसानों ने घोषणा की थी कि वे सीएम को गांव में घुसने नहीं देंगे। इसके बाद ही मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था।

Friday, February 26, 2021

February 26, 2021

आयुष्मान योजना के तहत एक से 15 मार्च तक बनाए जाएंगे गोल्डन कार्ड

आयुष्मान योजना के तहत एक से 15 मार्च तक बनाए जाएंगे गोल्डन कार्ड


रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ) डीसी यशेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में एक से 15 मार्च तक आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए विशेष पखवाड़ा मनाया जाएगा। गोल्डन कार्ड धारक को पांच लाख रुपये तक की मेडिकल सुविधा कैशलेस मिलती है। योजना के लाभार्थी वेबसाइड पर अपना नाम देख सकते हैं। डीसी ने कहा कि पात्र व्यक्ति नजदीकी सीएससी सेंटर पर आधार कार्ड, राशन कार्ड व मतदाता पहचान पत्र के साथ पहुंचकर अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं।
 इसके लिए उसे 30 रुपए फीस देनी होगी। इसके अलावा जिला स्वास्थ्य विभाग ने पात्रों के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए चार अस्पतालों में यह सुविधा दी है। जिनमें नागरिक अस्पताल रेवाड़ी, उप-डिवीजन अस्पताल, 28वीं आईटीबीपी और एसडीएच रेलवे अस्पताल रेवाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा 16 प्राइवेट अस्पतालों प्राइवेट अस्पतालों में विराट अस्पताल, पुष्पाजंलि, एसपी यादव, आरबी यादव, सिग्नस, रिटी आई केयर, आईक्यू विजन, कैप्टन नंदलाल, धीर अस्पताल कोसली, आरके यादव सर्जिकल, सावित्री देवी, ललिता मैमोरियल, देव ज्योति, सिंगला, दीप व मार्स अस्पताल शामिल है। सीएमओ डॉ. सुशील माही ने बताया कि आयुष्मान योजना के बारे में टोल फ्री नंबर 14555 पर संपर्क कर जानकारी हासिल की जा सकती है। जिले में 45 हजार 595 परिवार आयुष्मान की सूची में शामिल है। इन परिवारों में कुल 2 लाख 5 हजार 177 लाभार्थी शामिल है, इनमे से 71 हजार 99 लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बन चुका है।

Saturday, February 20, 2021

February 20, 2021

शहीद परिवार के साथ पुलिस द्वारा मारपीट का मामला, वीरांगना ने सरकार को चेताया, कार्रवाई नही हुई तो...

शहीद परिवार के साथ पुलिस द्वारा मारपीट का मामला, वीरांगना ने सरकार को चेताया, कार्रवाई नही हुई तो...


रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ): शहीद संदीप की पत्नी मंजू ने आखिर वह निर्णय ले ही लिया कि वह सेना द्वारा दिए गए सम्मान के मेडल 1 सप्ताह बाद कार्रवाई न करने की सूरत में डीसी को लौटा देगी। पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण धरना देने के दौरान की गई बर्बरता को लेकर परिवार अभी भी सदमे में है परिवार सवाल कर रहा है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या गुनाह किया था कि न केवल उनके साथ मारपीट की गई बल्कि उनके साथ जमकर गाली गलोच भी कि गई। अब शहीद की पत्नी ने सरकार को 1 सप्ताह का समय दिया है कि नहीं ना चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही करें अन्यथा वह सेना द्वारा मिले सम्मान को डीसी को लौटा देंगी। यह बड़ी विडंबना है कि एक शहीद की पत्नी को पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करवाने के लिए मैडम तक लौटाने की बात कहनी पडे। शहीद परिवार के साथ डहीना चौकी प्रभारी द्वारा बदसलूकी व मारपीट का वीडियो वायरल हुये 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन पुलिस कप्तान ने ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करना भी मुनासिब नहीं समझा।
शहीद परिवार ने बताया कि डहीना पंचायत भूमि पर शहीद संदीप व एक अन्य शहीद का स्मारक बना हुआ है। शहीद स्मारक के सामने ही अब बस शेल्टर बनाया जा रहा था। उनका विरोध मात्र इतना था कि शहीद की प्रतिमा के सामने बस शेल्टर ना बनाया जाए इसके लिए वे बाकायदा अधिकारियों से मिल व लिख भी रहे थे। लेकिन कुछ प्रभावशाली लोगों ने बस शेल्टर प्रतिमा के सामने ही लगाने के लिये अपनी मूछों का सवाल बना लिया था। यही कारण था कि प्रशासन ने तुरंत ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर बस शेल्टर लगाने के लिए भेज दिए। जब उन्हें इस बात की सूचना मिली तो शहीद की पत्नी मंजू वह परिवार के अन्य सदस्य शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठ गए। लेकिन कुछ देर बाद ही पुलिस ने अपना असली चेहरा दिखाना शुरू कर दिया न केवल उनके परिवार के साथ मारपीट की बल्कि शहीद की वीरांगना के साथ भी बदसलूकी की।
अब शहीद की वीरांगना मंजू देवी का कहना है कि अगर सरकार 1 सप्ताह के अंदर अंदर डहिना पुलिस चौकी प्रभारी  के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो वह सेना द्वारा दिए गए सम्मान को वापस लौटा देगी। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व सैनिकों व विपक्ष के नेताओं ने भी सरकार को आड़े हाथों लेना शुरु कर दिया है। जब भी संबंध में कारवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त राजकुमार से मारपीट करने के आदेश देने के संबंध में पूछा तो उन्होंने ऐसे  किसी आदेश से मना किया साथ ही उन्होंने पुलिस का भी बचाव किया उन्होंने कहा कि परिवार ने ही पुलिस के साथ मारपीट की थी लेकिन कार्रवाई के दौरान सरकार द्वारा की जा रही वीडियोग्राफी में ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा। हां वहां खड़े लोगों ने शहीद परिवार के साथ की जा रही मारपीट व बदसलूकी का वीडियो जरूर बनाया जो वायरल हो रहा है।

Monday, February 8, 2021

February 08, 2021

हरियाणा में स्कूल बस व ट्राला की भिड़ंत, कई छात्र घायल

हरियाणा में स्कूल बस व ट्राला की भिड़ंत, कई छात्र घायल

रेवाड़ी : ( पंकज कुमार )  हरियाणा के रेवाड़ी में भीषण सड़क हादसा हुआ। यह हादसा एक स्कूल बस व ट्राला की आमने सामने की टक्कर होने की वह से हुआ। इसमें कई छात्र-छात्राएं घायल हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक,  राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -352 पर रोहड़ाई मोड़ के निकट आज सुबह स्कूल बस व ट्राला की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थिति यह बन गई कि वैन का चालक बस में फस गया। हादसे में चालक सहित कई छात्र-छात्राओं को चोटें आई हैं, जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के मुताबिक, सड़क हादसे की खबर मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोग पहुंच गए। उन्होंने तत्काल बस का अगला हिस्सा उखाड़ कर चालक को बाहर निकाला। सूचना के बाद एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद चालक व घायल बच्चों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भेजा गया है। हादसे के बाद चालक ट्राला को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। रोहड़ाई थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया। इस दौरान हाइवे पर कुछ समय के लिए जाम स्थिति बन गई।

गांव पालहावास स्थित निजी स्कूल की बस सोमवार की सुबह बच्चों को लेकर रेवाड़ी से गुरावडा की तरफ जा रही थी । रोहड़ाई मोड़ पर जाटूसाना की तरफ से आ रहा ट्राला अचानक सड़क पर आ गया तथा दोनों की टक्कर हो गई। हादसे में करीब एक दर्जन बच्चों को चोटें आई है।

Thursday, November 5, 2020

November 05, 2020

लव-जिहाद मामला:खोल लव जिहाद का आरोपी राहुल खान सूरत में पकड़ा, नाबालिग नहीं मिली; एसआईटी सूरत पहुंची

लव-जिहाद मामला:खोल लव जिहाद का आरोपी राहुल खान सूरत में पकड़ा, नाबालिग नहीं मिली; एसआईटी सूरत पहुंची

रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ) खोल खंड के गांव बासदूदा से नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने के लव-जिहाद मामले में आरोपी राहुल खान को सूरत में राउंड-अप कर लिया गया है। हालांकि नाबालिग उसके साथ नहीं मिली है, जिससे कई संभावनाएं खड़ी हाे गई हैं। राजस्थान-गुजरात में दबिश दे रही एसआईटी की टीम भी आरोपी के सूरत में पकड़े जाने के बाद वहां रवाना हो गई है। गुरुवार को टीम आरोपी को अपनी हिरासत में लेने के बाद आगामी पूछताछ करेगी। उधर, मामले में हिंदू संगठन के पदाधिकारी बुधवार को भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

*आरोपी की गुजरात में होने की थी संभावना*

लव जेहाद के इस मामले के तूल पकड़ने के बाद जांच एसआईटी काे साैंप दी गई थी, जिसके बाद गठित एसआईटी मामले को सुलझाने में पूरी ताकत से जुटी हुई है। पुलिस के पास आरोपी के राजस्थान या गुजरात में होने के इनपुट थे, जिसके आधार पर एसआईटी की दो टीमों को राजस्थान व गुजरात में भेजा हुआ है। गुजरात गई टीम सूरत से काफी दूर के जिलों में गई।
वहां पर गुजरात पुलिस के सहयोग से आरोपी को डिटेक्ट करने में जुटी हुई थी। इसी बीच बुधवार शाम को आरोपी को सूरत में पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी के हिरासत में आने की जानकारी मिलने के बाद गुजरात के साथ राजस्थान गई टीम भी सूरत पहुंच गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि देर रात को एसआईटी टीम वहां पर पहुंची है जिसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी।

*नाबालिग तक पहुंचना चुनौती*

पुलिस ने आरोपी को सूरत से पकड़ा है लेकिन उसके साथ नाबालिग नहीं मिली है। नाबालिग नहीं मिलने के कारण पुलिस के लिए यह सफलता अभी आधी-अधूरी है इसलिए अब बड़ी चुनौती नाबालिग को ही बरामद करना है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के राउंड अप होने के बाद एसआईटी द्वारा पूछताछ की जाएगी जिसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
नाबालिग को ले जाने के आरोपी को सूरत में हिरासत में ले लिया गया है। इसके बाद हमारी एसआईटी की टीम सूरत रात तक पहुंच जाएगी। फिलहाल आरोपी के साथ नाबालिग नहीं मिली है। टीम की पूछताछ के बाद स्थिति पूरी तरह साफ हो पाएगी। -अभिषेक जोरवाल, एसपी।

Tuesday, September 22, 2020

September 22, 2020

183 दिन बाद खुले स्कूल, अभिभावकों के संग पहुंचे बच्चे

183 दिन बाद खुले स्कूल, अभिभावकों के संग पहुंचे बच्चे

क्लास न लगाकर अध्यापकों ने एक-एक बच्चों से मुलाकात कर उनकी प्राब्लम दूर की

रेवाड़ी, 21 सितम्बर ( पंकज कुमार ): कोरोना संक्रमण को लेकर करीब 6 माह से बंद स्कूलों को प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सोमवार से कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा तक बच्चों के लिए खोले गए। 183 दिनों के बाद खुले स्कूलों में मात्र कुछ छात्र ही अपने अभिभावकों के साथ स्कूल पहुंचे। अध्यापकों ने कक्षाएं न लगाकर एक-एक बच्चे से मुलाकात की और उनकी परेशानियों दूर किया। जिसके बाद बच्चे अपने घरों को लौट गए। वहीं स्कूलों में फीस जमा करने को लेकर भी अभिभावक पहुंचे।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा मार्च माह से ही सभी स्कूलों को बंद कर दिया था। जैसे-जैसे लॉकडाउन बढ़ता गया, स्कूलों को बंद रखने का फैसला भी बढ़ता गया। देश व प्रदेश अनलॉक होने के साथ-साथ जरूरत की प्रतिष्ठान खुलने लगे। इस दौरान प्रदेश सरकार ने बड़ी कक्षाओं को लेकर स्कूल खोलने का निर्णय लिया। लेकिन अभी बच्चों को केवल परामर्श, सुझाव व पढ़ाई को लेकर आ रही कठिनाइयों को लेकर चर्चा की जा रही है। सोमवार को जिला में 278 के आसपास स्कूलों में बच्चे पहुंचे। दूर-दराज से आने वाले बच्चों के लिए स्कूल की ओर से बसें भी भेजी गई। स्कूल खोलने को लेकर स्कूल मैनेजमेंट व एसोसिएशन द्वारा दो दिन पूर्व ही तैयारी शुरू कर दी थी। शनिवार व रविवार को सभी स्कूलों के अध्यापकों व स्टाफ का कोरोना टेस्ट भी किए गए और जिनकी रिपोर्ट नैगेटिव आई, केवल उन्हीं स्कूलों को खोलने की अनुमति दी गई।

स्कूल में प्रवेश से पूर्व विद्यार्थियों व अभिभावकों का तापमान नामा गया और सेनिटाइजर से हाथ धोकर ही स्कूल में प्रवेश करने दिया गया। स्कूल खुलने के पहले दिन बहुत ही कम मात्रा में विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का विशेष ध्यान रखा गया। बच्चों के साथ स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने दाखिला व फीस प्रक्रिया में भाग लिया।

हरियाणा प्राइवेट प्राइवेट स्कूल के जिला अध्यक्ष रामपाल यादव ने कहा कि करीब 276 स्कूलों में बच्चे पहुंचे। सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर अध्यापक एक-एक बच्चों से मिलकर उनकी परेशानियों को दूर किया गया। अभिभावकों की सहमति से ही बच्चों को बुलाया गया। दूर-दराज के बच्चों के लिए स्कूल बस का भी प्रबंध किया गया। सभी स्कूलों में कोरोना के पुख्ता इंतजाम किये गए थे।

Tuesday, September 15, 2020

September 15, 2020

कर्नल जितेन्द्र यादव ने रा.व.मा.वि. पाल्हावास के 47 बच्चों को प्रदान किए स्मार्ट फोन

कर्नल जितेन्द्र यादव ने रा.व.मा.वि. पाल्हावास के 47 बच्चों को प्रदान किए स्मार्ट फोन

रेवाड़ी, 14 सितंबर ( पंकज कुमार ) जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ऑनलाइन शिक्षा को प्रत्येक छात्र तक पहुंचाने के लिए जिले के शिक्षकों और समाजसेवियों की मदद से सरकारी स्कूलों के गरीब छात्रों को स्मार्ट फोन दिए जा रहे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सोमवार को कर्नल जितेन्द्र यादव द्वारा राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पाल्हावास के बच्चों के लिए 47 स्मार्ट मोबाईल फोन प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के निर्देश पर पुराने फोन भी एकत्रित कर बच्चों को अध्यापकों द्वारा दिए जा रहे है।
  कोविड-19 के मद्देनजर पूरे हरियाणा में स्कूलों से ई लर्निंग पढ़ाई कराई जा रही है। बहुत से छात्रों के पास स्मार्टफोन न होने के कारण उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। विद्यार्थियों की पढ़ाई लॉकडाउन के कारण बाधित ना हो, इसके लिए सरकारी स्कूलों ने स्मार्टफोन के जरिए पढ़ाने का रास्ता अपनाया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्मार्ट फोने देने के लिए ऐसे छात्रों का चयन किया है, जो वास्तव में जरूरतमंद है, और होनहार हैं। उन्होंने बताया कि आस-पड़ोस किसी और के घर ऑनलाइन शिक्षा के लिए निर्भर न रहना पड़े। इस अभियान के तहत अध्यापकों की ओर से कुछ पुराने स्मार्ट फोन अन्य लोगों की मदद से भी दिए जा रहे हैं।
सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले जरूरतमंद विद्यार्थियों को एंड्रायड फोन देकर उनके सपनों को पंख देने का कार्य किया जा रहा हैं। जरूरतमंद परिवारों के विद्यार्थियों को मोबाइल फोन मिलने से उनकी ऑनलाइन पढ़ाई बेहद सुगम होगी तथा इससे बच्चों में अपनी शिक्षा जारी रखने की उम्मीदें जगी रहेंगी। मोबाइल फोन एप के माध्यम से स्टडी तो करवाई जा रही है, वहीं सरकार द्वारा बच्चों के लिए टीवी चैनल के माध्यम से भी क्लास वाइज और विषय वाइज स्टडी करवाई जा रही है।
September 15, 2020

एसडीएम व डीएसपी ने बावल में औद्योगिक इकाइयों का किया निरीक्षण

एसडीएम व डीएसपी ने बावल में औद्योगिक इकाइयों का किया निरीक्षण

एसडीएम व डीएसपी ने बावल में औद्योगिक इकाइयों का किया निरीक्षण कोविड-19 की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों का लिया जायजा

रेवाड़ी, 14 सितंबर ( पंकज कुमार ) एसडीएम बावल मनोज कुमार व डीएसपी राजेश कुमार ने सोमवार को बावल क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयो में उद्यमियों द्वारा कोविड की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों का निरीक्षण किया।
  एसडीएम बावल मनोज कुमार ने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से समय समय पर जारी की जा रही  गाइडलाइंस की दृढ़ता से पालना की जाएं। उन्होंने कहा कि विभागीय टीमों द्वारा भी निरंतर आमजन, उद्यमियों और श्रमिकों को जागरूक किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के  लिए सभी का दायित्व बनता है कि इन निमयों की पालना करें।
मनोज कुमार ने कहा कि किसी भी नागरिक को खांसी, जुखाम, बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने पर कर्मचारियों का जरूर सैंपल लें ताकि जिले में कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि आईएलआई लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह करें।
  उन्होंने औद्योगिक इकाईयों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी कर्मचारी बिना मास्क पहनकर औद्योगिक इकाई में कार्य न करें तथा समय-समय पर सेनेटाजेशन का कार्य करे। एसडीएम ने कहा जिन कंपनियों में केस मिल रहे है उन सब का औचक निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी औद्योगिक इकाई द्वारा एसओपी की पालना नहीं की जाएगी तो उन्हें बंद भी किया जाएगा।
  एसडीएम व डीएसपी ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बीडी बावल, वीएस एंटरप्राईजिज, जेएम इंटरप्राईजिज औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सोशल डिस्टेसिंग के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इस मौके पर उनके साथ सहायक लेबर आयुक्त हवा सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ अशोक कुमार भी उपस्थित रहें।
फोटो कैप्शन:- सोमवार को बीडी बावल, वीएस एंटरप्राईजिज, जेएम इंटरप्राईजिज औद्योगिक इकाइयों में कोरोना की रोकथाम को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए एसडीएम बावल मनोज कुमार व डीएसपी राजेश कुमार।
September 15, 2020

सोमवार 71 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 95 हुए ठीक : जिलाधीश

सोमवार 71 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 95 हुए ठीक : जिलाधीश

रेवाड़ी, 14 सितंबर ( पंकज कुमार )  जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 56007 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 4577 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 4055 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 26 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 496 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 51059 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 371 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 17 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 496 एक्टिव केस हैं, इनमें 32 विभिन्न अस्पतालों में व 47 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 417 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को जिले से संबंधित 71 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 36 रेवाड़ी शहर, 10 बावल, 8 वृद्घाश्रम, 3-3 धारूहेड़ा व गामड़ी, 2 जाहिदपुर, तथा एक-एक ढोकिया, बनीपुर, नठेड़ा, झाबुआ, जलियावास, कालूवास, करनावास, टूमना व बेरली कलां से संबंधित हैं। सोमवार को जिले से संबंधित 95 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 55 रेवाड़ी शहर, 16 धारूहेड़ा, 4 बावल, 3 नठेड़ा, 2-2 डिढोई, कमालपुर, साल्हावास व टांकड़ी तथा एक-एक कोसली, बनीपुर, गालियाकी, खण्डौडा, मोहदीनपुर, पाली, मसानी, शहबाजपुर खालसा व मन्दौला से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।

Monday, September 14, 2020

September 14, 2020

रेवाड़ी देश में टॉप-10 में हुआ शॉर्टलिस्ट

रेवाड़ी देश में टॉप-10 में हुआ शॉर्टलिस्ट

रेवाडी : ( पंकज कुमार ) जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री अवार्ड में देश के जिलों में रेवाड़ी जिला टॉप-10 में जनभागीदारी बनकर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) कैटेगरी में शार्ट लिस्ट हुआ है। फाइनल रिजल्ट का अभी इंतजार है। 11 सितंबर को स्क्रीन कमेटी के सामने डीसी यशेन्द्र सिंह प्रेजेंटेशन दे चुके है, फाइनल रिजल्ट में पहले या दूसरे नंबर पर रेवाड़ी आता है तो रेवाड़ी के लिए गौरव की बात होगी।
कर्म को सफलता का राज मानने वाले डीसी यशेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जिला को एक ओर उपलब्धि प्राप्त होने जा रही है। डीसी यशेन्द्र सिंह अपने उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्यशैली के लिए जाने जाते है। प्रशासन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी को बखूबी निभाने में उन्हें महारत हासिल है। उनकी नजर में कर्म ही सर्वाधिक प्रधान है।

यशेन्द्र सिंह ने रेवाड़ी में सार्वजनिक भागीदारी बढ़ाने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य किया है, जिससे रेवाड़ी के प्रशासन को लोकप्रिय और अत्यधिक कुशल बनाया जा सका। देशभर के 724 जिलों में फेम इंडिया-एशिया पोस्ट सर्वे 2020 के आधार पर 50 लोकप्रिय अधिकारियों में डीसी यशेन्द्र सिंह को शख्सियत श्रेणी में प्रमुख स्थान प्राप्त हुआ। फरवरी-2020 में प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित सक्षम परीक्षा में रेवाड़ी को रैंक एक हासिल हुआ। इतना ही नहीं उनके नेतृत्व में हरियाणा के सार्वजनिक सेवाएं देने में अंत्योदय सरल में भी रेवाड़ी पहले नंबर पर रहा।
बतौर जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने विधानसभा चुनाव-2019 के दौरान आम जनता को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई और उन्हें बेस्ट परफॉमेंस स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनकी प्रशासनिक सूझबूझ की वजह से रेवाड़ी में सड़क हादसों में करीब 40 प्वाइंट की कमी आयी और सेक्स रेसो यानी लिंगानुपात 2016 में 870 थी जो 2020 में बढकर अब तक 921 हो गई है। यशेन्द्र सिंह ने रेवाड़ी जिले में युवाओं में अनुशासन और सेहतमंद जीवन के लिए स्वस्थ नागरिक, स्वस्थ राष्ट्र रन फॉर यूथ राष्ट्रीय युवा दिवस मैराथन का आयोजन करवाया, जिसमें करीब 50 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। रेवाड़ी को राष्ट्रीय स्तर पर ग्रामीण स्वच्छता अवार्ड 2019 मिला है। 
September 14, 2020

इनेलो को लगा बड़ा झटका, राव मंजीत सिंह जेजेपी में शामिल

इनेलो को लगा बड़ा झटका, राव मंजीत सिंह जेजेपी में शामिल


रेवाडी:( पंकज कुमार )  जननायक जनता पार्टी को रेवाड़ी जिले में और मजबूती मिली है। रविवार को इनेलो समेत अन्य पार्टी के कई नेताओं ने पार्टी छोड़कर जेजेपी ज्वाइन की। जिले के मजबूत नेता एवं इनेलो के पूर्व प्रदेश सचिव राव मंजीत सिंह जैलदार ने अपने सैकड़ों समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। राव मंजीत सिंह के धारूहेड़ा स्थित निवास स्थान पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पार्टी में शामिल हुए नेता को जेजेपी का पटका पहनाया और कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा।
इसी तरह इनेलो व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष गर्ग भी अपने समर्थकों के साथ जेजेपी में शामिल हुए। वहीं महावीर चौपड़ा, नरेश शर्मा ने बीएसपी छोड़कर जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। इनके अलावा मुख्य रूप से जेजेपी में शामिल होने वाले राजेश सैनी, सतबीर कोसलिया, कपिल, मुकेश खातोदिया, संदीप यादव, धर्मवीर यादव, अंकुर दीक्षित आदि है।
जेजेपी में शामिल हुए नेताओं ने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली व जननायक जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने जेजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर जेजेपी के वरिष्ठ नेता राजकुमार रिढाऊ, जेजेपी के जिला प्रधान  रामफल कोसलिया, धर्मपाल देशवाल, रमन यादव, श्याम सुंदर सभरवाल, नवीन रंगा, मनोज देशवाल, मलखान सिंह, विमला चौधरी समेत पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Sunday, August 30, 2020

August 30, 2020

विधायक लक्ष्मण सिंह के राडार पर आखिर कौन आया, जिसका कर दिया तबादला

विधायक लक्ष्मण सिंह के राडार पर आखिर कौन आया, जिसका कर दिया तबादला

 रेवाड़ी : लॉकडाउन के दौरान भाजपा के कोसली से विधायक  लक्ष्मण सिंह यादव द्वारा विधानसभा स्पीकर को दी शिकायत के बाद सुर्खियों में आई एसपी नाजनीन भसीन का देर से ही सही आखिरकार ट्रांसफर हो ही गया। विधायक की शिकायत के बावजूद करीब दो माह तक नाजनीन भसीन के अपने पद पर बने रहने से सत्तासीन पार्टी से होने के बावजूद विधायक लक्ष्मण सिंह के साथ-साथ दूसरे पार्टी विधायकों की सरकार में हैसियत पर सवाल उठने लगे थे। जिसका असर दूसरे ऑफिसरों की कार्यप्रणाली पर भी दिखाई देने लगा था। नारनौल के विधायक एवं प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री  ओमप्रकाश यादव का एसपी नारनौल को लेकर बातचीत का ऑडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश सरकार ने एसपी नारनौल के साथ-साथ एसपी रेवाड़ी के भी ट्रांसफर आदेश जारी कर अभिषेक जोरवाल को रेवाड़ी का एसपी लगाया है।

अभिषेक जोरवाल अभी अंबाला एसपी थे। अपनी कार्यप्रणाली को लेकर विवादों में रही रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ में एसपी के पद पर तैनात दोनों महिला आईपीएस अधिकारियों से एसपी की जिम्मेदारी छीनकर भोड़सी व मानेसर में तैनात किया है। लॉकडाउन के बाद से रेवाड़ी की पहचान क्राइम कैपिटल की कटेगरी में होने लगी थी। जनता को उम्मीद है कि नए एसपी कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिले में लॉ ऍड आर्डर की स्थिति कंट्रोल करने के लिए कारगर कदम उठाएंगे। परिस्थितियां देखकर लिया जाएगा एक्शन रेवाड़ी के नवनियुक्त एसपी अभिषेक जोरवाल ने कहा कि रेवाड़ी के बारे में मुझे ज्यादा आइडियाज नहीं है। ज्वांइन के बाद यहां की परिस्थतियां देखकर कानून व्यवस्था को कंट्रोल करने की रणनीति तय की जाएगी। 
जिस प्रकार का अपराध ज्यादा होगा, उसके अनुसार ही रणनीति बनेगी। लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति सृदृढ़ करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। ज्वाइंनिंग के सप्ताह डेढ़ सप्ताह बाद परिस्थितियों को सभी ढंग से समझकर क्राइम को कंट्रोल करने की नीति अपनाई जाएगी। जन शिकायतों का तत्काल समाधान व पारदर्शी तथा भ्रष्टाचार मुक्त सिस्टम विकसित करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। आम हो चुका है हत्या व फिरौती लॉकडाउन के बाद जिले में सप्ताह में आधे दिन हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती जैसी घटनाएं होना आम हो चुका है। एक दिन हत्या होती है, तो दूसरे दिन फिरौती, तीसरे दिन फायरिंग और फिर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। अगस्त माह के दौरान सामने आए दर्जनों मामलों में से इक्का-दुक्का मामलों को सुझलाकर पुलिस अपनी सफलता का ढिढोंरा पिटने लगती है।

यह तो होना ही था विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि जिले में क्राइम रेट लगातार बढ़ रहा था। पुलिस कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की बजाय दादागिरी करती आ रही थी। एसपी की आड़ में यह सब हो रहा था। मेरी शिकायत के बाद सरकार ने महिला होने के नाते एसपी को जन शिकायतों का तत्काल समाधान करने व क्राइम रेट कंट्रोल का मौका दिया, परंतु उन्होंने जन शिकायतों के समाधान की बजाए पुलिस की दादागिरी को बढ़ावा देना जारी रखा। जिस कारण ट्रांसफर ऑर्डर जारी होने में देरी हुई। महेन्द्रगढ़ की स्थिति भी अब ऐसी होने लगी थी तथा वायरल हुए राज्यमंत्री के ऑडियों ने वहां की स्थिति का बयां कर दिया। अपने दायित्व का सही से निर्वाहन न कर पाने के कारण सरकार के पास ट्रांसफर के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। उम्मीद है कि नए एसपी जिले में बढ़ते क्राइम को कंट्रोल करने के साथ जन शिकायतों के समाधान को प्राथमिकता देंगे।
August 30, 2020

रेवाड़ी में क्राइम:आधी रात में पहले दरवाजा खुलवाया फिर गेट पर खड़ी महिला पर चलाई गोली, छर्रे लगने से हालत गंभीर

रेवाड़ी में क्राइम:आधी रात में पहले दरवाजा खुलवाया फिर गेट पर खड़ी महिला पर चलाई गोली, छर्रे लगने से हालत गंभीर

रेवाड़ी-:जिले के गांव कुंभावास में बीती रात कार में सवार होकर युवकों ने एक महिला पर गोली चला दी। महिला छर्रे लगने से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए शहर के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया, जहां से उसे रोहतक रेफर कर दिया गया। परिजन महिला को रोहतक की बजाय शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां उसका उपचार चल रहा है। महिला को गोली मारने का कारण पैसे के लेन-देन को लेकर रंजिश सामने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर गोली चलाने वालों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 3 बजे कुछ युवकों ने एक महिला सुरेश देवी पत्नी ओमप्रकाश के घर का दरवाजा खटखटाया। महिला द्वारा दरवाजा खोलने के बाद बाहर खड़े युवकों ने उस पर गोलियां चला दी तथा मौके से फरार हो गए।
गोली के छर्रे लगने से घायल हुई महिला की चीख-पुकार सुनकर परिजन नींद से जाग गए। उन्होंने तुरंत सुरेश देवी को उपचार के लिए शहर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां से उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रोहतक रेफर कर दिया। बताया गया है कि परिजन महिला को शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां फिलहाल वह उपचाराधीन है।
इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ करने के बाद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सामने आया कि गोली चलाने वाले युवक उसी गांव के हैं और उनकी महिला के परिवार के पैसे के लेन-देन को लेकर रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश के चलते युवकों ने महिला पर गोलियां दागी है। फिलहाल पुलिस ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
August 30, 2020

साहसिक पुरस्कार:विवादों में फंसे रेवाड़ी के माउंटेनियर का अवाॅर्ड होल्ड, नरेंद्र बोले-आरोप लगाने वालों पर केस करूंगा

साहसिक पुरस्कार:विवादों में फंसे रेवाड़ी के माउंटेनियर का अवाॅर्ड होल्ड, नरेंद्र बोले-आरोप लगाने वालों पर केस करूंगा

पर्वतारोही बोले- टीम लीडर समेत हरियाणा से भी 4-5 लोग कर रहे लेग पुलिंग, नेपाल में भी जांच शुरू,पर्वतारोही लकपा शेरपा ने नरेंद्र यादव के एवरेस्ट फतह करने के दावे को गलत करार दिया

रेवाड़ी : साहसिक पुरस्कार के लिए चयनित होते ही एवरेस्ट फतह के झूठे दावे के आरोपों से घिरे रेवाड़ी के पर्वतारोही नरेंद्र सिंह का नाम सरकार ने अचानक अवाॅर्ड लिस्ट से हटा दिया। अवाॅर्ड होल्ड होने से शनिवार को बगैर सम्मान ही वापस लौटे नरेंद्र ने कहा कि आरोप लगाने वालों पर सोमवार को केस करूंगा। इधर, खेल मंत्रालय के साथ ही नेपाल के पर्यटन मंत्रालय ने भी जांच शुरू कर दी है। हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ ने नरेंद्र से तीखे सवाल किए। पढ़िए मुख्य अंश...
सवाल . आपका अवाॅर्ड रोक दिया गया, क्यों? पर्वतारोही- अवाॅर्ड की घोषणा होते ही आरोप लगाने वाले सक्रिय हो गए। सरकार और कमेटी ने मेरा अवाॅर्ड होल्ड करने का जो निर्णय किया। मैं चाहता हूं कि मामले में निष्पक्षता से जांच हो।
सवाल. कौन चाहता है कि आपको अवाॅर्ड न मिले? पर्वतारोही- मिनिस्ट्री में मुझसे पूछा गया कि आपके टीम लीडर नावा कुमार पोकन आरोप लगा रहे हैं कि आप एवरेस्ट फतह नहीं कर पाए। मैंने वहां भी बताया कि उन्हें दुख है कि उनको अवाॅर्ड नहीं मिला। हरियाणा से भी 4-5 लोग हैं, जो लेग पुलिंग कर रहे हैं। सबके नाम कोर्ट में बताएंगे।
सवाल. आप आराेपों पर जवाब क्यों नहीं दे रहे थे? पर्वतारोही- मेरा मानना है आरोप लगाने वालों से सोशल मीडिया पर बहस के बजाय लीगल कार्रवाई करेंगे तो बेहतर जवाब होगा।
सवाल. टीम लीडर के साथ लाकवा शेरपा ने भी दावा कि आप एवरेस्ट पर असफल थे? पर्वतारोही- लाकवा शेरपा मेरा शेरपा नहीं था। यदि ये साबित हो कि वो मेरा शेरपा था तो सरकार मुझे धाराएं लगाकर जेल में डाल दें, हमें ऐतराज नहीं, वो मेरे शेरपा का नाम दावा मक्कालू या दावा मलाऊ था।
सवाल. कहा जा रहा है कि टॉप पर पहुंचने की आपकी फोटो मोर्फ्ड है? पर्वतारोही- ये केस तो हम सोशल मीडिया पर आरोप लगाने वालों पर डाल रहे हैं, वो लोग खुद फोटो एडिट कर रहे हैं। कभी दाहीने घुटने का रंग बदल देते हैं, कभी फोटो शॉप से मास्क हटा देते हैं। वहां वकील पूछेगा कि सर्टिफिकेट मैच करो, फोटो का इश्यू पुलिस देखेगी।
सवाल. एवरेस्ट फतह की सर्टिफिकेट पर सवाल उठ रहे हैं? 
A. अगर ऐसा है तो आरोप लगाने वाले नेपाल की मिनिस्ट्री पर केस डालें। मेरे पास सरकारी सर्टिफिकेट है, बड़े ऑफिसर्स के हस्ताक्षर हैं। पहले उनसे फाइट करें, बाद में मेरे पास आएं।
सवाल. कह रहे हैं आप असफल हुए तो रोये थे? 
पर्वतारोही- एवरेस्ट फतेह के लिए 2 अप्रैल 2016 को हम बेस कैंप रवाना हुए। वेदर अच्छा होता है तो हमें 8-9 दिन मिलते हैं, तो समिट के लिए निकले गए। टीम में मैं, नावा कुमार पोकन टीम लीडर व शीमा गोस्वामी थीं। 20 मई 2016 को किया हमने समिट किया। उस रात हम कैंप-2 में ठहरे। मेरे रोने की बात झूठी हैं।

मैंने नरेंद्र को ऑक्सीजन देकर कैंप लौटने में मदद की थी: लकपा शेरपा

सात बार एवरेस्ट फतह करने वाले पर्वतारोही और बचाव दल के सदस्य लकपा शेरपा ने नरेंद्र यादव के एवरेस्ट फतह करने के दावे को गलत करार दिया है। लकपा कहते हैं, 'पर्वतारोहण कालक्रम हिमालयन डेटाबेस' के अनुसार 20 मई 2016 की सुबह एवरेस्ट के शिखर पर फूकन पहुंचे थे, जो इस पर्वतारोहण दल के लीडर थे। नरेंद्र उस समय हमारे दल को महिला पर्वतारोही के साथ दक्षिणी क्षेत्र की 8400 मीटर दूर 'बालकनी' में मिले थे और इनका ऑक्सीजन खत्म हो गया था। तब मैंने फूकन को सूचित किया और हमने यादव और महिला पर्वतारोही को अपनी ऑक्सीजन की बोतलें देकर कैंप-4 में लौटने में मदद की। मैं 200 प्रतिशत सुनिश्चित हूं कि वह आदमी नरेंद्र था। मैं ही नहीं, बहुत से लोग इस बात को जानते हैं।
उन्होंने कहा, 'यादव व उनकी साथी पर्वतारोही सीमा गोस्वामी ऑक्सीजन खत्म हो जाने पर सांस लेने में भारी तकलीफ महसूस कर रहे थे। ये डिंगबोचे और लोबुचे के मध्य ट्रैकिंग इलाके में थे। दोनों का अपने गाइड के साथ संपर्क भी टूट चुका था। यादव शिखर पर पहुंचने के लिए रो रहे थे। तब हमारे बचाव दल ने उन्हें सांत्वना दी थी कि यदि जीवन रहा तो उन्हें आगे भी एवरेस्ट फतह करने के मौके मिलेंगे। मुझे आश्चर्य है कि उन्हें भारत का सर्वोच्च एडवेंचर सम्मान देने के लिए चुना गया।

Friday, August 28, 2020

August 28, 2020

सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने निर्माणाधीन मिनी सचिवालय बावल व आरओबी का किया निरीक्षण, शीघ्र कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने निर्माणाधीन मिनी सचिवालय बावल व आरओबी का किया निरीक्षण, शीघ्र कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

रेवाड़ी, 28 अगस्त। सहकारिता मंत्री डॉ.बनवारीलाल ने आज बावल में निर्माणाधीन  उपमंडल सचिवालय बावल, रेलवे लाइन पर बन रहे आरओबी, पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से चल रहे विकास कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा अधिकारियों को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। सहकारिता मंत्री ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएं।

  डॉ बनवारी लाल रेलवे रोड पर निर्माणाधीन आरओबी के कार्य का जायजा लेते हुए कहा कि अब तक पुल का काम हो जाना चाहिए था, उन्होंने कहा कि तेज गति से काम करके आरओबी के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें ताकि लोगों को परेशानी न हो। उन्होंने पुल के नीचे बनाए जा रहे अंडरपास में लाईट और बारिश के पानी की निकासी के भी समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए। सहकारिता मंत्री निर्माणाधीन उपमंडल सचिवालय का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों का निर्देश दिए कि उपमंडल सचिवालय में सभी सुविधाओं के साथ आम लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पूरी व्यवस्थाएं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएं।

इस अवसर पर एसडीएम मनोज कुमार, कार्यकारी अधिकारी सचिन भाटी, कार्यकारी अधिकारी जनस्वास्थ्य विभाग रविंद्र गोठवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
August 28, 2020

धारूहेड़ा की गौशाला का जिला नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

धारूहेड़ा की गौशाला का जिला नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

-- गौसेवा व रक्षा करना हम सबका परम कर्तव्य: जिला नगर आयुक्त

रेवाड़ी, 28 अगस्त ( पंकज कुमार )  जिला नगर आयुक्त दिनेश सिंह यादव ने शुक्रवार को धारूहेड़ा स्थित गौशाला का निरीक्षण किया तथा यहां पर कार्य कर रहे लोगों से जानकारी ली। जिला नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि गौशाला में शैड का निर्माण करें ताकि पशुओं की देखभाल सही तरीके से हो सकें। यहां यह भी बतां दे कि धारूहेड़ा कस्बा में नगर पालिका की सात एकड़ जमीन पर गौशाला की स्थापना की गई है, जिसमें आवारा पशुओं को पकडक़र छोड़ा जा रहा है ताकि सडक़ो पर आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकें तथा साथ ही पशुओं की देखभाल की जा सकें।

  दिनेश यादव ने गौशाला में रखी जा रही गायों को गुड भी खिलाया। उन्होंने कहा कि जो भी गौशाला की आवश्यकता है, उन्हें पूरा किया जाएगा। जिला नगर आयुक्त ने कहा कि गायों के लिए उचित चारा पानी व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाए। गौशाला में नियुक्त कर्मचारी गायों की नियमित देखभाल करें। किसी प्रकार की कोई समस्या आए तो उसकी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि  गौसेवा व रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है। उन्होंने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि गायों की सेवा के लिए आगे आएं।
August 28, 2020

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर सही विवरण अपलोड करें किसान:यशेन्द्र सिंह

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर सही विवरण अपलोड करें किसान:यशेन्द्र सिंह

--मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना का रजिस्ट्रेशन अब 31 अगस्त तक: डीसी

रेवाड़ी, 28 अगस्त। हरियाणा सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत किसानों द्वारा पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक कर दी है।

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जो किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत पंजीकरण करवाने से वंचित रह गए है, वे अब अपना पंजीकरण नजदीकी सीएससी या किसान स्वयं कृषि विभाग की वेबसाईट पर अपना पंजीकरण 31 अगस्त तक करा सकते है। उन्होंने किसानोंं का आह्वïन किया है कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत अपनी फसल का पंजीकरण करवाकर प्रदेश सरकार की योजना का लाभ ले सकते है। उन्होंने कहा कि किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर सही विवरण अपलोड करें।

  डीसी ने बताया कि कृषि विभाग व बागवानी विभाग की सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना पोर्टल पर पंजीकरण अवश्य करवाएं।