Rewari Bulletin News
May 03, 2021
लॉकडाउन के पहले दिन दुकानें जरूर बंद दिखी, आवाजाही पर नहीं दिखी किसी तरह की कोई पाबंदी
लॉकडाउन के पहले दिन दुकानें जरूर 'लॉक' दिखी, आवाजाही पर नहीं दिखी किसी तरह की कोई पाबंदी
रेवाडी : हरियाणा में कोरोना की चैन तोड़ने के लिए लागू हुए लॉकडाउन के पहले ही दिन सोमवार कई जिलों में बाजार बंद होने के अलावा कोई असर नहीं दिखाई दिया। दुकानों पर जहां लॉक लगा दिखा। वहीं आवाजाही पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं दिखी। लोग आम दिनों की तरफ सड़कों पर बे वजह घूमते हुए दिखाई दिए। लॉकडाउन का उल्लंघन कर कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें भी खोली, जिसकी सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानें तो बंद करा दी, लेकिन लोगों की आवाजाही पर किसी तरह की कोई रोका-टोकी नहीं की गई।
वहीं रेवाड़ी जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस पर है। सोमवार को सीएम मनोहर लाल के दौरे वाले रूट को छोड़कर शहर के किसी भी चौक चौराहे पर पुलिस नहीं दिखी। पूरा प्रशासनिक अमला सीएम मनोहर लाल के दौरे में जुटा हुआ था। जिसकी एक वजह ये रही कि लोग बगैर किसी डर के आम दिनों की तरह सड़कों पर घूमते फिरते दिखे।