Breaking

Thursday, July 16, 2020

हिसार, भिवानी, कुरुक्षेत्र और करनाल के लोगों के लिए अच्‍छी खबर,बनेगा रिंगरोड, खत्‍म होगा जाम

हिसार, भिवानी, कुरुक्षेत्र और करनाल के लोगों के लिए अच्‍छी खबर,बनेगा रिंगरोड, खत्‍म होगा जाम

चंडीगढ़। हरियाणा के हिसार, करनाल, भिवानी और कुरूक्षेत्र जिलों के लोगों के लिए खुशखबरी है। इन जिलों में रिंग रोड बनाए जाएंगे। इन रिंग रोड के बनने से शहरों में लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगी। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से हिसार, भिवानी, करनाल और कुरुक्षेत्र शहरों में रिंगरोड बनाने की मांग की। गडकरी ने इसे पूरा करने का भरोसा दिलाया है। ये रिेंग रोड मंजूरी मिलने के बाद जल्‍दी बनने शुरू हो जाएंगे।

बरसों पुरानी लोगों की मांग होगी पूरी

हिसार जिला न केवल औद्योगिक दृष्टि से हरियाणा का बड़ा शहर है, बल्कि बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में भी प्रमुख माना जाता है। स्टील सिटी के नाम से मशहूर हिसार में कई बड़ी और छोटी औद्योगिक इकाइयां हैं, जहां से राजस्थान, पंजाब समेत कई राज्यों में स्टील, पीवीसी से बना माल सप्लाई होता है। हिसार में तीन विश्वविद्यालय समेत अन्य शैक्षणिक संस्थाएं और बेहतर सुविधा वाले अस्पताल होने के चलते इलाज तथा शिक्षा पाने के लिए राजस्थान व पंजाब से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है। ऐसे में शहर में ज्यादातर भारी जाम की स्थिति बनी रहती है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का मानना है कि हिसार में रिंगरोड बनाने की परियोजना सिरे चढ़ने से शहर की सड़कों पर वाहनों की लगने वाली लंबी-लंबी लाइनों की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में भी हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है क्योंकि कैथल की तरफ से आने-जाने वाले हरिद्वार के श्रद्धालु तथा यमुनानगर से आने-जाने वाले यात्रियों की आवाजाही हर समय बनी रहती है। कैथल शहर से गुजरने वाली इस एकमात्र सड़क पर यातायात ज्यादा होने तथा बड़े वाहनों के गुजरने की वजह से आए दिन सड़क हादसे भी होते रहते है। ऐसे में यहां रिंग रोड का निर्माण होता है तो शहरवासियों की पुरानी मांग पूरी होने के साथ-साथ उन्हेंं रोजाना ट्रैफिक संबंधित सामना करने वाली इन समस्याओं से भी मुक्ति मिलेगी। करनाल में रिंग रोड बनने से दिल्ली-अंबाला नेशनल हाईवे पर गुजरने वाला ट्रैफिक शहर में नहीं आएगा ब्लकि रिंग रोड के जरिए अपनी मंजिल की तरफ बढ़ेगा। इससे शहरवासियों को जाम से राहत मिलेगी तो वहीं करनाल से दिल्ली-चंडीगढ़ के लिए एंबुलेस के जरिये गुजरने वाले मेडिकल संबंधित इमरजेंसी केस जाम न फंसकर सीधा रिंग रोड के जरिये निकलकर करनाल क्रॉस करेंगे। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि भिवानी जिले में रिंगरोड का निर्माण कराना जरूरी है। भिवानी शहर में चंडीगढ़-जींद, हिसार, महेंद्रगढ़, जयपुर की तरफ से यातायात की आवाजाही के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके अलावा खाटू श्याम, सालासर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी भिवानी से गुजरने के लिए जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। रिंग रोड की मांग पूरी होने से इन चारों बड़े शहरों को जाम से मुक्ति मिलेगी।

No comments:

Post a Comment