Breaking

Thursday, July 9, 2020

धोखाधड़ी का नया तरीका / फर्जी टिकटॉक का लिंक भेज साइबर ठग उड़ा रहे अकाउंट से रुपए

धोखाधड़ी का नया तरीका / फर्जी टिकटॉक का लिंक भेज साइबर ठग उड़ा रहे अकाउंट से रुपए

पानीपत :  क्या आपके पास टिकटॉक डाउनलोड करने का लिंक आ रहा है। यदि हां तो सावधान हाे जाइए। ये लिंक साइबर अटैक का संकेत है। ठगों ने डुप्लीकेट टिकटॉक एप बना ली है और लोगों के पास टिकटॉक प्रो के नाम से लिंक मैसेज और वाट्सएप के माध्यम से भेज रहे हैं।
आदमी इस पर क्लिक करता तो उसी के बाद साइबर ठगों का खेल शुरू हो जाता है। इस लिंक के माध्यम से ठगी करने के लिए पिछले एक सप्ताह में ही दर्जनों कई केस सामने आ चुके हैं। दरअसल जब से सरकार ने चाइना की 59 एप्स को बैन करने का निर्णय लिया है, तब से काफी लोग इससे परेशान हैं। खासकर वो लोग जो टिकटॉक से पैसे कमा रहे थे या जो इससे मनोरंजन कर रहे थे। इसी का फायदा ठग उठा रहे हैं।

*ऐसे चलता है ठगी का खेल*

साइबर ठग टिकटॉक समेत बैन हुई एप्स की क्लोन एप बना रखी है। इनका लिंक जब आपके पास आता है और इसको जब आप डाउनलोड करते हैं तो यह एप आपसे मीडिया गैलरी समेत डेटा आदि की परमीशन मांगती है। इसके बाद आपके फोन से सारी जरूरी जानकारी और फोन में विभिन्न शॉपिंग साइट्स आदि में डाली गई डेबिट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल चोरी कर लेते हैं।

No comments:

Post a Comment