Breaking

Showing posts with label Panipat News. Show all posts
Showing posts with label Panipat News. Show all posts

Monday, May 3, 2021

May 03, 2021

बैंककर्मी बन ठग ने खाते में तकनीकी खराबी बताकर 72628 रुपए निकाले

बैंककर्मी बन ठग ने खाते में तकनीकी खराबी बताकर 72628 रुपए निकाले

*5 रु. का मैसेज भेजा, लिंक पर क्लिक करते ही फाेन-पे से निकाली रकम*
पानीपत : बैंककर्मी बनकर ठग ने युवक के खाते में तकनीकी खराबी बताकर 72628 रुपए निकाल लिए। पहले खाते में 5 रुपए जमा कराने के लिए मैसेज भेजा। मैसेज के लिंक पर क्लिक करते ही फाेन-पे के माध्यम से 6 बार में रकम निकाल ली। अब ठग पीड़ित काे धमका रहा है। उसने अज्ञात ठग के खिलाफ सेक्टर-29 थाना में ठगी का केस दर्ज कराया है।

डाडाेला गांव के श्रवण कुमार पुत्र ओमप्रकाश ने बताया कि वह एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है। उसका सनाैली राेड पर सब्जी मंडी स्थित पंजाब नेशनल बैंक में खाता है। 7 अप्रैल की शाम करीब 7 बजे अज्ञात नंबर से उसके पास काॅल आया। काॅल करने वाले ने कहा कि वह पंजाब नेशनल बैंक एटीएम हेड ऑफिस मुंबई से बाेल रहा है।

ठग ने खाते में तकनीकी खराबी बताई। श्रवण ने कहा कि 29 मार्च काे पिता की माैत हुई थी और 7 काे ब्राह्मण भाेज के कारण वह ज्यादा सवाल जबाव नहीं कर पाया। ठग ने जाे कहा उसकी मानता रहा। ठग ने खाते में पांच रुपए जमा कराने के बहाने एक मैसेज भेजा।

मैसेज में आए लिंक पर क्लिक करने के बाद ठग ने उससे काेड पूछ लिए और खाते से रुपए निकाल लिए। जब पीड़ित ने उससे खाते से रुपए कटने की बात कही ताे ठग ने कहा कि खाते में रुपए डाल देंगे और फिर फाेन बंद कर दिया।

Saturday, April 24, 2021

April 24, 2021

पानीपत : बदमाशों ने गाड़ी में पीछे से पत्थर मारा, ले उड़े तीन लाख रुपये से भरा बैग

बदमाशों ने गाड़ी में पीछे से पत्थर मारा, प्रिंसिपल देखने उतरा तो खिड़की खोल ले उड़े तीन लाख रुपये से भरा बैग

पानीपत: बेटी की शादी के लिए प्रिंसिपल दो बैंकों से निकाल कर लाये थे कुल 13 लाख रुपये बदमाशों ने समालखा स्थित DPS के पास ध्यान भटकाने के लिए मारा गाड़ी में पत्थर

पानीपत में बदमाशों ने लोगों को लूटने के नए-नए तरीके इजाद किए हैं। समालखा क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने पहले चलती गाड़ी में पीछे से पत्थर मारा। प्रिंसिपल गाड़ी रोककर देखने उतरे तो बदमाशों ने कंडक्टर साइड की खिड़की खोलकर तीन लाख रुपये से भरा बैग साफ कर दिया और भाग निकले। गाड़ी में 10 लाख रुपये से भरा एक और बैग रखा था। बाकी रुपये बचाने के लिए प्रिंसिपल ने बदमाशों का पीछा नहीं किया। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ समालखा थाने में केस दर्ज कराया है।

पानीपत के विकास नगर निवासी प्रमोद राठी ने बताया कि वह समालखा स्थित एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल हैं। 25 अप्रैल को उनकी बेटी की शादी है। जिसके लिए वह शुक्रवार को समालखा स्थित कैनरा और SBI से रुपये निकालने गए थे। रुपये निकालने के बाद वह शाम तक स्कूल में रुके।

वह शाम चार बजे अपने घर के लिए निकले। जब वह समालखा स्थित DPS के पास पहुंचे तो उन्हें गाड़ी में पीछे की तरफ जोर से पत्थर लगने की आवाज आई। वह गाड़ी को साइड में रोककर चैक करने लगे। इसी बीच पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने गाड़ी की कंडक्टर साइड की खिड़की खोली और सीट पर रखे बैग को लेकर भाग निकले। बैग में तीन लाख रुपये थे। उन्होंने शोर मचाया, लेकिन बदमाश करहंस पुल के नीचे से भाग निकले।

सीट के नीचे रखे दस लाख रुपये बचे
प्रिंसिपल ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने दोनों बैंकों से कुल 13 लाख रुपये निकाले थे। तीन लाख रुपये से भरा बैग कंडक्टर साइड सीट और 10 लाख रुपये वाला बैग सीट के नीचे रखा था। बदमाशों ने तीन लाख रुपये वाला बैग उठाया। दस लाख रुपये बचाने के लिए ही उन्होंने बदमाशों का पीछा नहीं किया

Tuesday, February 16, 2021

February 16, 2021

पानीपत में पुलिस पर हमला:झगड़े की सूचना पर पहुंचे होमगार्ड की गर्दन पर चाकू से वार, चौकी इंचार्ज के साथ हाथापाई

पानीपत में पुलिस पर हमला:झगड़े की सूचना पर पहुंचे होमगार्ड की गर्दन पर चाकू से वार, चौकी इंचार्ज के साथ हाथापाई

पानीपत : पानीपत में खाकी ही सुरक्षित नहीं है। रविदास नगर में झगड़े की सूचना पर पहुंचे किशनपुरा चौकी इंचार्ज और होमगार्ड पर हमला कर दिया। जान से मारने की नीयत से होमगार्ड की गर्दन पर चाकू मारा, चौकी इंचार्ज से हाथापाई की। अन्य लोगों के आने पर आरोपी मौके से भाग गए। होमगार्ड की शिकायत पर पिता और दो बेटों समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
चांदनी बाग थाना क्षेत्र की किशनपुरा चौकी में सोमवार देर शाम रविदास नगर में झगड़े की सूचना मिली। जिस पर चौकी इंचार्ज SI रणबीर सिंह और होमगार्ड मोहित मौके पर पहुंचे। जहां अंग्रेज सिंह और गुलाब सिंह के पक्ष के बीच झगड़ा हुआ था। चौकी इंचार्ज अंग्रेज सिंह से झगड़े के संबंध में पूछताछ करने लगे।
आरोप है कि तभी गुलाब उसके बेटे सचिन व राहुल और साथी इरफान वहां पहुंचे और पुलिस के साथ गाली-गलौज करने लगे। सचिन ने चाकू लेकर मोहित की गर्दन पर वार कर दिया। इससे वह घायल हो गया। बाकी ने भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर होने पर अन्य लोग वहां पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।
*पुलिस और पीड़ित, दोनों ने दर्ज कराया है केस*
चौकी इंचार्ज SI रणबीर सिंह ने बताया कि 100 और 1091 पर शिकायत के बाद उन्हें सूचना दी गई थी। मौके पर उन्हें अंग्रेज सिंह मिला। उससे जानकारी लेने के दौरान ही आरोपियों ने हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने अंग्रेज सिंह के परिवार के साथ मारपीट करने के साथ महिलाओं के कपड़े फाड़े हैं।
आरोपी बोले- हिमायती बनने का सिखाएंगे सबक
घायल मोहित ने बताया कि चौकी इंचार्ज को अंग्रेज सिंह से बात करता देख गुलाब पक्ष तैश में आ गया। वहां पहुंचते ही बोला कि आज पुलिस को अंग्रेज सिंह का हिमायती बनने का सबक सिखाएंगे और हमला कर दिया।

Friday, November 6, 2020

November 06, 2020

शराब का जहरीला कारोबार:पति की माैत के बाद पत्नी ने जारी रखा अवैध शराब का काराेबार, ठेके से 30 से 40% सस्ती बेचती थी बोतल

शराब का जहरीला कारोबार:पति की माैत के बाद पत्नी ने जारी रखा अवैध शराब का काराेबार, ठेके से 30 से 40% सस्ती बेचती थी बोतल

पानीपत : जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने धनसोली गांव की सोनिया को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शराब पीने से बीमार हुए इंद्रसिंह और रमेश से पूछताछ के बाद हुई। दोनों ने ही पुलिस को बताया कि सोनिया अवैध शराब बेचती है। उसी से शराब लेकर मृतकों ने शराब पी थी। ग्रामीणों का कहना है कि सोनिया ने पति राजेश की मौत के बाद अवैध शराब के कारोबार को संभाला।

राजेश अवैध शराब के कारोबार के साथ आए दिन शराब पीता था। डेढ़ साल पहले उसकी मौत हो गई। उसके छोटे-छोटे दो बेटे हैं। सोनिया ठेके से 30 से 40 प्रतिशत सस्ते दाम पर बाेतल देती थी। 24 घंटे में कभी भी कोई शराब खरीद लेता है। जो देसी बोतल ठेके पर 150 रुपए में मिलती है वह सोनिया 80 से 100 रुपए में दे देती थी। उसको नंगला पार और आसपास के गांव के ठेकेदार शराब की सप्लाई देने के लिए आते थे।
सोनिया के अलावा गांव में दो लोग और अवैध शराब बेच रहे थे। पुलिस गांव से करीब 10 लोगों को उठाया है। सोनिया को देर शाम जेल भेज दिया गया। एसपी मनीषा चौधरी ने पूरे जिले में अवैध शराब पर विशेष अभियान चलाया। 10 घंटे में पुलिस ने छापेमारी कर काफी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी। 17 एफआईआर दर्ज हुई। वहीं समालखा के राक्सेड़ा में भी सर्च अभियान चलाया गया। कई घरों में रेड की गई।

7 मौत की जांच होगी

धनसोली के 4 लोगों के पोस्टमार्टम हुए। इनका जिक्र एफआईआर में है। लेकिन 3 अन्य मौत भी जहरीली शराब से जोड़कर देखी जा रही हैं। एसपी ने कहा कि 4 मौत के अलावा राणा माजरा के शिव कुमार और नंगला पार के सुशील और मेहर सिंह की मौत की सूचना मिली है। उनके परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही शवों के अंतिम संस्कार कर दिए। उन तीनों मौत की भी पुलिस जांच करेगी कि उनकी मृत्यु का क्या कारण रहा है। एसपी ने कहा कि अवैध शराब की पूरी चेन को खत्म करने के लिए एसआईटी काम कर रही है। सोनीपत में भी इस तरह के मामले सामने आए हैं। पानीपत एसआईटी सोनीपत पुलिस के टच में हैं।

आईजी तक से कंप्लेंट, नहीं रुकी अवैध बिक्री

शराब ठेकेदार सोनू नरवाल ने कहा कि आईजी तक से शिकायत की। धनसौली और कुरार के 4 लोग अवैध रूप से नकली शराब बेच रहे हैं। एक माह पहले तो सनौली थाना पुलिस को नकली शराब बेचने का वीडियो दिया तब पुलिस ने चालान काटा। ठेकेदार ने कहा कि सिवाह से यमुना बेल्ट तक नकली शराब बन भी रही है ।

शराब पीने के बाद सीने में जलन, उखड़ने लगी थीं सांसें

धनसौली में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला बुधवार शाम 4 बजे से ही शुरू हो गया था। पहली मौत शाम 4 बजे 35 साल के इस्लाम की हुई। फिर, रात 12 बजे 34 साल का बिजेंद्र चल बसा। गुरुवार तड़के 4 बजे 61 साल के सतपाल की मौत हो गई। इसके बाद सुबह 7 बजे 75 साल के बलबीर की। इसके बाद ग्रामीणों को जहरीली शराब से मौत होने की कड़ी मिली।

मजदूरी का काम करने वाले इस्लाम को घर पहुंचते ही हुई उल्टी, 18 घंटे में मौत

चिनाई आदि की मजदूरी करने वाला धनसौली का 35 साल का इस्लाम। मंगलवार रात करीब 9 बजे घर पहुंचा था। भाई वकील ने बताया कि वह नशे की हालत में था। उसे उल्टी हुई। सीने में जलन और सांस लेने में दिक्कत बताई। उसके बाद सो गया। बुधवार दोपहर करीब 3 बजे तबीयत बिगड़ गई। कमर में दर्द, सिर में दर्द और उल्टी हो रही थी तो प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

बिजेंद्र की फूल रही थीं सांसें, बुधवार रात उपचार के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम

खेतीबाड़ी करने वाला धनसौली का 34 साल का बिजेंद्र। बुधवार दोपहर 12 बजे पत्नी कविता ने देवर रविंद्र बताया कि भाई की तबीयत खराब है। सांसें फूल रही थीं। सीने में जलन थी। रविंद्र ने बताया कि वह तत्काल ही उसे लेकर सनौली स्थित निजी अस्प्ताल में पहुंचे। वहां चिकित्सक ने भर्ती करने से मना कर दिया। वहां से हैदराबादी अस्पताल फिर रात को असंध रोड बालाजी अस्पताल ले गया। जहां रात 12 बजे मौत हो गई।

तड़के 4 बजे एकदम से अकड़ गया था शरीर, खाट पर लिटाते ही सांसें हुई बंद

धनसौली के 61 साल के सतपाल। बुधवार दोपहर बकरी चराने गए। साथी ने पत्नी सुरेश को फोन कर कहा कि तबीयत बिगड़ गई है, ले जाओ। छाती में दर्द व उल्टी की शिकायत थी। भतीजे संदीप ने बताया कि पैसे का इंतजाम करते-करते रात के 9 बज गए। फिर सनौली प्राइवेट अस्पताल ले गए। दवा दिलाकर रात में ले आए। तड़के 4 बजे सतपाल बाथरूम के लिए उठे तो बाहर ही बैठ गए। खटिया पर लिटाते ही सांसें बंद हो गईं।

ग्रामीण बोले- पुलिस शिकायत करने पर भी नहीं आती थी, अब गाड़ियां घूम रहीं

मृतक सतपाल के बेटे जोगिंदर व भतीजे संदीप के साथ ही ग्रामीण तेजबीर, जोगिंदर, चंद्रभान, जयभगवान, हवा सिंह, हरसिंह, कृष्ण, सुरेश, अनिल आदि ने कहा कि आज तो सुबह से ही पुलिस की गाड़ियां गांव में घूम रही हैं। अगर शिकायत पर भी इसी तरह से पुलिस सक्रिय होती तो गांव में इतने शव एक साथ नहीं जलते। गांव के मुख्य रास्ते पर बने शराब ठेके पर काम करने वाले कारिंदे रवि ने बताया कि सामान्य दिनों में रोजाना शराब की 20 बोतल तक बिकती हैं। लेकिन बुधवार को सिर्फ 9 बोतलें ही बिकीं। गांव में ही लोगों को सस्ते में शराब मिलती है।

Saturday, September 12, 2020

September 12, 2020

क्राइम:70 साल के बुजुर्ग की दो शराबियों ने पहले लाठी छीनी फिर उसकी के प्लाट में ईंटों से मारा, हालत गंभीर

क्राइम:70 साल के बुजुर्ग की दो शराबियों ने पहले लाठी छीनी फिर उसकी के प्लाट में ईंटों से मारा, हालत गंभीर

पानीपत से घायल अवस्था में रोहतक पीजीआई किया गया रेफर,पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच, दोनों शराबी घर से फरार

पानीपत के बापौली में दो शराबियों ने एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा। उन्होंने शराब के नशे में ईंटों से मारा। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पानीपत से उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। वहीं आरोपी फरार हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बापौली के 70 वर्षीय बुजुर्ग रामधन पुत्र साधुराम ने शिकायत दी है कि 9 सितंबर की रात को 9 बजे मैं अपने घर से खाना खाकर आईटीआई के पीछे बने प्लाट पर सोने के लिए पहुंचा। वहां प्लाट में बापौली के ही संदीप पुत्र पितमा और गौरव पुत्र रमेश बैठकर शराब पी रहे थे।

रामधन को देखते ही उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने रामधन की लाठी छीन ली और ईंटों से मारना शुरू कर दिया। उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी। शोर सुनकर पड़ोसी जाग गए तो आरोपी वहां से भाग गए। पड़ोसियों ने रामधन के परिवार वालों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे परिवार वाले अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद रामधन को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।

बापौली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच कर रहे पुलिस अधिकारी पवन कुमार का कहना है कि रामधन रोहतक पीजीआई में भर्ती है। शराब के नशे में दो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। रामधन को काफी चोट आई हुई है। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए रेड कर रही है लेकिन आरोपी फिलहाल फरार हैं।

Friday, September 11, 2020

September 11, 2020

प्रेमी के साथ भाग रही थी बहन, भाई ने पकड़ा तो सुला दिया मौत की नींद

प्रेमी के साथ भाग रही थी बहन, भाई ने पकड़ा तो सुला दिया मौत की नींद

पानीपत :  भाई-बहन के रिश्ते को शर्मिंदा करने वाला मामला सामने आया है। यहां गांव नामुंडा गांव में एक बहन अपने प्रेमी के साथ भाग रही थी, जब भाई ने प्रेमी ने ने साथियों संग मिलकर भाई की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या  कर दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मृतक की बहन समेत कुल 5 पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि युवक ने जहर खाकर जान दी है।
जानकारी मुताबिक, सुनील खेतीबाड़ी का काम करते हैं। उनकी दो बेटी पारुल, चारुल और एक बेटा वंश है। चारुल समालखा स्थित कॉलेज से बीएड (BEd) कर रही थी। गुरुवार सुबह 9 बजे वह घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी। कुछ देर बाद ही वंश ने बड़ी बहन पारुल को कॉल किया।

बताया कि चारुल गांव के ही रहने वाले नागेंद्र के साथ भागना चाह रही है। वंश ने बहन को मनाना फाटक के पास पकड़ लिया है। वह उन्हें रोक रहा था। इस पर नागेंद्र ने अपने भाईयों को बुला लिया है। वह झगड़ा करने लगे। यह सुन परिजन उसकी तलाश में निकल गए लेकिन वह मनाना फाटक के पास नहीं मिला।
दोपहर को वंश का शव झाड़ियों में पड़ा मिला। उसे अस्पताल लेकर जाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि सूचना पर पहुंचे समालखा एसएचओ हरविंदर ने वंश की हत्या की घटना को मानने से इंकार कर दिया।
पुलिस का कहना था कि वंश ने जहर खाकर जान दी है। परिजन ने जब थाने में हंगामा किया तो पुलिस ने चारूल समेत प्रेमी नागेंद्र और उसके 3 भाईयों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया।

Wednesday, September 9, 2020

September 09, 2020

पानीपत में नहर के किनारे झाड़ियों में मिला महिला का अर्द्धनग्न शव, पहचान छिपाने को चेहरा जलाया

पानीपत में नहर के किनारे झाड़ियों में मिला महिला का अर्द्धनग्न शव, पहचान छिपाने को चेहरा जलाया

पानीपत : जिले के गांव बुड़शाम से दिवाना रोड पर किनारे बुधवार को झाड़ियों में एक महिला का शव अर्धनग्न हालत में मिला है। पता तब चला, जब खेत जा रहे लोगों ने झाड़ियों से धुआं उठता देखा। पुलिस के मुताबिक हत्या के बाद महिला के शव को यहां फेंका गया है। पहचान मिटाने के मकसद से कपड़े और घास-फूस डालकर चेहरे को जला दिया गया। अब इलाके की पुलिस इस असमंजस में है कि पिछले तीन दिन में किसी महिला का शव मिलने की यह तीसरी घटना है। दो में एक ही तरह पहचान मिटाने के लिए चेहरा जलाया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में बुड़शाम के राजकुमार ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे उनकी सरपंच पत्नी को कर्मवीर ने फोन किया। उसने सूचना दी कि गांव से दिवाना जाने वाली सड़क किनारे झाड़ियों में एक महिला का अर्धनग्न हालत में शव पड़ा हुआ है। वह (राजकुमार) मौके पर पहुंचा। महिला के शव में चेहरे व छाती के पास आग लगी हुई थी। देखने से लग रहा था कि किसी ने हत्या करके शव की पहचान मिटाने के लिए यहां डालकर आग लगा दी।
राजकुमार की शिकायत के आधार पर थाना सदर समालखा की पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को शिनाख्त के लिए पानीपत सिविल अस्पताल स्थित मोर्चरी में भिजवा दिया है।

तीन दिन में तीन जगह मिले शव

समालखा थाना एरिया में पिछले तीन दिन में किसी महिला का शव मिलने की यह तीसरी घटना है। सोमवार को चुलकाना रोड स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास नाले में करीब 23 वर्षीय युवती का अर्धनग्न शव मिला था। अगले दिन मंगलवार को चुलकाना रेलवे फ्लाईओवर हैफेड गोदाम के पास रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में युवती का कंकाल मिला। उसे भी पहचान मिटाने के लिए आग लगा जलाया गया था। तीनों में से किसी की भी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

केस दर्ज कर लिया है

थाना प्रभारी हरविंदर सिंह का कहना है कि महिला सरपंच पति के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, सबूत मिटाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। प्राथमिकता महिला की शिनाख्त है, ताकि जांच को आगे बढ़ा आरोपितों को गिरफ्तार किया जा सके।
September 09, 2020

निकाह को एक महीना भी पूरा नहीं हुआ कि मियां-बीवी दोनों ने फंदा लगा लिया, दरवाजा तोड़कर निकाले गए शव

निकाह को एक महीना भी पूरा नहीं हुआ कि मियां-बीवी दोनों ने फंदा लगा लिया, दरवाजा तोड़कर निकाले गए शव

पानीपत : पानीपत में एक विवाहित दंपति ने आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि इन दोनों के निकाह को एक महीना भी गुरुवार को होगा, लेकिन इसके एक दिन पहले ही दोनों ने फंदा लगाकर जान दे दी। शव पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर निकाला गया। परिजनों के मुताबिक, युवक काम नहीं मिलने के चलते मानसिक दबाव में था। फिलहाल इस खौफनाक कदम की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दूसरी ओर आसपास के लोगों की मानें तो अभी तो बधाइयां मिलने का दौर ही चल रहा था, लेकिन अब सुबह-सुबह मौत की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया। घटना पानीपत के राजनगर की है। मृतक आवेद के भाई जावेद ने बताया कि छोटा भाई आवेद वेल्‍डिंग की दुकान पर काम करता था। लॉकडाउन के बाद उसका काम छूट गया। इन्हीं हालात के बीच 28 साल के आवेद का निकाह 10 अगस्‍त को ही विकास नगर की 19 वर्षीय नज्मा के साथ हुआ था।
बकौल जावेद, बुधवार सुबह जब मैं नीचे उतरा तो आवेद और उसकी पत्‍नी नज्मा दिखाई नहीं दिए। खिड़की से झांककर देखने पर पता चला कि दोनों ने फंदा लगाया हुआ था। तभी पड़ोसियों को बुलाया। दरवाजा तोड़कर इन्‍हें नीचे उतारा। जब तक अस्‍पताल लेकर गए, तब तक मौत हो चुकी थी।
सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि मृतक आवेद के भाई जावेद की मानें तो वह काम नहीं मिलने से मायूस था। कुछ महीने पहले वेल्‍डिंग का काम छूट गया। बीच-बीच में थोड़ा काम मिल जाता था। अनलॉक में उसे उम्‍मीद थी कि काम चल जाएगा। इसी बीच, निकाह भी हो गया, पर कई दिन से काम नहीं मिल रहा था। घर से सुबह जाता और शाम को खाली लौट आता। परिवार को लगा कि नई-नई गृहस्‍थी है, जल्द ही सब ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

Wednesday, September 2, 2020

September 02, 2020

समस्या:कई शहरों में नहीं हुई रजिस्ट्री, अपलोड नहीं हो रहे कागजात; कर्मियों को पता नहीं क्या कागजात चाहिए

समस्या:कई शहरों में नहीं हुई रजिस्ट्री, अपलोड नहीं हो रहे कागजात; कर्मियों को पता नहीं क्या कागजात चाहिए

फरीदाबाद व पानीपत समेत कई जगह रजिस्ट्री का काम शुरू नहीं हो पाया, प्रॉपटी का डाटा सिस्टम में अपलोड नहीं हो पाया था

चंडीगढ़ : शहरी क्षेत्रों में रजिस्ट्री मंगलवार से शुरू करने के राज्य सरकार के आदेश के बाद भी फरीदाबाद व पानीपत समेत कई जगह काम शुरू नहीं हो पाया। लोग रजिस्ट्री कार्यालय के चक्कर लगाकर वापस लौट गए। पहले रजिस्ट्री 17 अगस्त से शुरू होनी थीं, लेकिन सरकार द्वारा मांगी गई प्रॉपटी का डाटा सिस्टम में अपलोड नहीं हो पाया था।
सरकार ने अब नए सॉफ्टेवयर से रजिस्ट्री करने की योजना बनाई है, लेकिन रजिस्ट्री करने वाले कर्मचारियों का इसके बारे में जानकारी नहीं है। कहा जा रहा है सिस्टम में कागजात अपलोड करने पर नो ड्यूज बताकर उन्हें स्वीकार नहीं कर रहा। 22 जुलाई से बंद रजिस्ट्रियां शुरू नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं।
लॉकडाउन के दौरान की गई रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी होने की आशंका के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश में 21 जुलाई तक हुई रजिस्ट्रियों की जांच कराने के नाम पर 22 जुलाई से रजिस्ट्रियां बंद कर दी थी। गड़बड़ियों को रोकने के लिए वेब हेलरिस साॅफ्टवेयर को अपडेट करने की योजना थी। सरकार ने सिस्टम को अपडेट तो कर दिया, लेकिन एक माह 10 दिन बाद भी रजिस्ट्री शुरू नहीं हुईं। इससे रजिस्ट्री कराने वालों को परेशानी हो रही है। रोज जिलों की तहसीलों व उपतहसीलों में डाॅक्यूमेंट राइटर, वकील व रजिस्ट्री कराने वाले लोग वापस लौट रहे हैं।

Tuesday, September 1, 2020

September 01, 2020

कोरोना संकट : प्रदेश में एक दिन में 20 मौतें, 1479 नए मरीज मिले, विधायक मिड्ढा व पूर्व परिवहन मंत्री पंवार पॉजिटिव

कोरोना संकट : प्रदेश में एक दिन में 20 मौतें, 1479 नए मरीज मिले, विधायक मिड्ढा व पूर्व परिवहन मंत्री पंवार पॉजिटिव

संक्रमितों की संख्या 65 हजार पार, मौतों का आंकड़ा 727 हुआ, पानीपत में आए सबसे ज्यादा 190 केस, फतेहाबाद व सिरसा में 3-3 मरीजों की जान गई

चंडीगढ़ : प्रदेश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को 1479 नए मरीज मिले। पानीपत में सबसे ज्यादा 190 नए केस आए हैं। जींद के विधायक कृष्ण मिड्ढा व पानीपत में पूर्व परिहवन मंत्री कृष्ण पंवार भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। चंडीगढ़ सचिवालय में 7 और कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं। अब संक्रमितों की कुल संख्या 65651 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 20 मरीजों की जान चली गई। एक दिन में कोरोना से होने वाली मौतों का यह दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है।
इससे पहले 16 जून को एक ही दिन में 21 लोगों की मौत हो गई थी। अगस्त माह में मौतों की यह संख्या अब तक की सबसे ज्यादा है। सोमवार को 11 जिलों में कोरोना से मौतें हुई हैं। फतेहाबाद, सिरसा में सबसे ज्यादा 3-3 मौतें हुईं। यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल करनाल, रोहतक में 2-2 और पानीपत, रेवाड़ी, फरीदाबाद, पंचकूला में 1-1 मरीज की जान गई है।
इससे मरने वालों की संख्या 727 हो गई है। एक दिन में 1052 लोग ठीक होकर लौटे हैं। अब तक 51946 लोग ठीक हो चुके हैं। अब 12978 सक्रिय मरीज हैं। उधर, सीएम मनोहर लाल गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में ही भर्ती हैं। सोमवार को फिर से उनका कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी मंगलवार को रिपोर्ट आनी है।

यहां नए मरीज मिले

पानीपत में 190, करनाल में 157, सोनीपत में 131, अम्बाला में 114, गुड़गांव में 113, फरीदाबाद में 103, पंचकूला में 78, रोहतक में 74, यमुनानगर, महेंद्रगढ़ में 60-60, कुरुक्षेत्र में 57, हिसार में 56, भिवानी, कैथल में 48-48, रेवाड़ी में 39, झज्जर में 38, सिरसा में 30, पलवल में 24, जींद में 21, दादरी में 18, फतेहाबाद में 12, नूंह में 8 नए मरीज मिले हैं।

यहां ठीक हुए

यमुनानगर में 120, फरीदाबाद में 108, हिसार में 100, रोहतक में 90, गुड़गांव में 84, करनाल में 81, पानीपत में 80, सोनीपत में 64,रेवाड़ी में 62, कुरुक्षेत्र में 57, अम्बाला में 45, महेंद्रगढ़ में 43, भिवानी में 32, पंचकूला में 30, कैथल में 20, पलवल में 16, झज्जर में 12, सिरसा में 11, नूंह में 6 फतेहाबाद में 5 मरीज ठीक हुए।

Sunday, August 30, 2020

August 30, 2020

बदमाश ने मिष्ठान भंडार मालिक पर रिवाल्वर तान ऐसी कर दी डिमांड, जिसे जानकर आप रहे जाएंगे हैरान

बदमाश ने मिष्ठान भंडार मालिक पर रिवाल्वर तान ऐसी कर दी डिमांड, जिसे जानकर आप रहे जाएंगे हैरान

पानीपत : समालखा में लूटपाट चोरी की घटनाएं आए दिन आम हो रही है। लेकिन शनिवार को हद तो तब हो गई जब शहर के सबसे व्यस्त बाजार रेलवे रोड पर प्रसिद्ध मिष्ठान भंडार प्रेमचंद हलवाई की दुकान पर एक युवक पहुंचा और दुकान पर मौजूद दुकान मालिक कृष्ण सैनी को रिवाल्वर  दिखाकर 5 किलो देसी घी का घेवर देने के लिए कहा जिस पर दुकान पर मौजूद लड़कों ने युवक को घेवर दे दिया।
लेकिन घेवर लेने के बाद जब दुकान मालिक ने युवक से घेवर के पैसे मांगे तो उसने दोबारा फिर दुकान मालिक को रिवाल्वर दिखा दी। जिस पर दुकान मालिक ने युवक को दुकान से बाहर जाने दिया और जब वह दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी में बैठने लगा तो पीछे से जाकर दुकान मालिक व बाजार के अन्य लोगों ने जाकर युवक को रिवाल्वर सहित दबोच लिया। युवक के साथ आए अन्य युवक गाड़ी सहित फरार हो गए।
August 30, 2020

गड़बड़ी:सिविल अस्पताल में बने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का एक फर्जीवाड़ा सामने आया, बेची जा रही बाहर की दवा, बिल भी नहीं मिलता

गड़बड़ी:सिविल अस्पताल में बने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का एक फर्जीवाड़ा सामने आया, बेची जा रही बाहर की दवा, बिल भी नहीं मिलता

प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र के द्वारा दिया गया मरीजाें काे बिल और दवा,सिविल अस्पताल में बने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का एक फर्जीवाड़ा सामने आया है

मरीज ने बिल नहीं देने का विराेध किया ताे बिल पर वाे दवा का नंबर नहीं लिखा जाे दी, वाे लिखा जाे वाे बेच सकता है

पानीपत : सिविल अस्पताल में बने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का एक फर्जीवाड़ा सामने आया है। मरीजाें का आराेप है कि इस केंद्र पर बाहर की कंपनियों की दवा बेची जा रही हैं। वहीं मरीजों काे इसका बिल भी नहीं दिया जाता। अगर मरीज बिल मांगें ताे कहते हैं कि पूरे देश में बने ये केंद्र भाजपा के एक नेता के बेटे के हैं। शनिवार काे एक ग्राहक ने दवा ली, दवा के 150 रुपए बताए गए ताे मरीज ने कहा कि इसका बिल दे दाे।
स्टाेर पर खड़े व्यक्तियों ने काेई बिल नहीं दिया, काफी विराेध करने पर स्टोर संचालन ने बिल तो दिया। लेकिन उसने यह भी फर्जीवाड़ा कर दिया। जो दवा उसने मरीज को दी थी उसका बैच नंबर पर बिल पर नहीं लिखा, बल्कि जो दवा वह स्टोर में बेच सकता है उसका बैच नंबर डालकर बिल दे दिया। इस मामले की शिकायत रेडक्रॉस सचिव को दी गई है, जिन्होंने एक-दो दिन में जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।

यह था पूरा मामला

गांव गुढ़ा के निवासी सलीम ने बताया कि उसने हल्का बुखार होने पर शुक्रवार को सामान्य अस्पताल में दवा लेने के लिए पहुंचा था। डॉक्टर द्वारा जांच के बाद पर्ची पर कुुछ दवा लिखी गई, जाेकि वाे दवा अस्पताल की डिस्पेंसरी में नहीं मिली। यहां उसकाे बताया गया कि 14 नंबर कमरे में बने प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र से दवा ले लाे। उनके कहे अनुसार यहां से दवा ली गई। 150 रुपए उन्होंने दवा के ले लिए। उसने दवा का बिल मांगा तो उन्होंने बिल देने से मना कर दिया। किसी कागज पर मोहर लगाकर रसीद देने का कहा तो बोले यहां केवल दवा मिलती है। मरीज ने बिल मिलने की शिकायत रेडक्राॅस में की, क्याेंकि यह केंद्र रेडक्राॅस द्वारा संचालित है। रेडक्राॅस से अाश्वासन मिलने पर दाेबारा बिल लेने पहुंचा। स्टाेर पर खड़े दाेनाें कर्मियाें की इसी स्टाेर के संचालक से बात कराई ताे बिल मिला। लेकिन जो दवा बेची थी उसकी बजाए औषधि के अंदर रखी हुई दवा का बिल बनाकर दे दिया। तीनों दवा के बैच नंबर में अंतर है।

बाहर की दवा बेची जा रही

जब इन दवाईयों को बाहर प्राइवेट मेडिकल स्टोरों पर पता किया गया तो दवाईयों की कीमत बहुत कम बताई गई। जिसके बाद वह दोबारा से औषधि स्टोर पर पहुंचे और दवाईयों की कीमत सही करने को कहा। इसके बाद स्टोर के अंदर मौजूद दवा देने वालों ने कहा कि हमने आपसे 10 रुपए अधिक ले लिए हैं। आप वापस ले लो। मरीज ने फिर से बिल मांगा तो उन्होंने फिर बिल देने से मना करा दिया। कई मरीजाें का अाराेप है कि यहां बाहर के कपसिरप सहित अन्य दवा दी जा रही हैं।

दाेषी मिला ताे कार्रवाई की जाएगी

रेडक्राॅस सोसायटी के सचिव गाैरव कुमार ने बताया कि मरीज द्वारा शिकायत मिली थी कि उसने जाे दवा जनऔषधि केंद्र से खरीदी थी, उसका बिल नहीं मिला है और बाहर की दवा बेचने की शिकायत है। मंगलवार काे इसकी जांच की जाएगी। अगर इसमें काेई भी दाेषी मिलता है ताे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अस्पताल में दवा की कमी

सिविल अस्पताल की डिस्पेंसरी में पिछले कई सालाें से दवा की कमी चल रही है। सरकार के मुताबिक डिस्पेंसरी में 640 दवाएं हाेनी चाहिए, लेकिन बमुश्किल से इसमें 300 दवा उपलब्ध हाेगी। दवाओं की कमी के चलते ही और मरीजाें की सहुलियत काे देखते हुए इस केंद्र काे रेडक्राॅस साेसायटी ने अस्पताल में पिछले साल खाेला था। लाेगाें का कहना है कि अगर इसमें भी दवा बाहर की मिलेंगी ताे फिर इसे खाेलने का फायदा ही क्या है।

Sunday, August 23, 2020

August 23, 2020

हनीट्रैप मामले में कांग्रेस नेता सुनील बिंझौल गिरफ्तार

पानीपत: हनीट्रैप मामले में कांग्रेस नेता सुनील बिंझौल गिरफ्तार

कांग्रेसी नेता पर हनीट्रैप  में एक पुलिसकर्मी और दो दुकानदारों को फंसाकर ब्लैकमेल करने का आरोप है। अब इसी केस में 30 लाख रुपये की वसूली के आरोप में सुनील को गिरफ्तार किया गया है।

पानीपत । महिला के साथ मिलकर पुलिसकर्मी व व्यापारियों को हनी ट्रैप  में फंसा कर ब्लैकमेल करने के आरोप में कांग्रेसी नेता सुनील बिन्झौल को पुलिस ने गिरफ्तार  किया है। वहीं साथी महिला पुलिस गिरफ्त से बाहर है। वहीं कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है पुलिस सुनील बिंझौल को फंसा रही है।
बिंझौल पर आरोप है कि उसने अपनी किराएदार के जरिए पुलिसकर्मी और दो दुकानदारों को हनीट्रैप में फंसाया और फिर ब्लैकमेल कर रहा था। तीनों का रेप केस में करीब 38 लाख में समझौता कराकर 30 लाख लेने का आरोप है। महिला ने 29 जुलाई को सेक्टर-13/17 महिला थाना में सनौली पुलिस चौकी के सिपाही सुरेंद्र दहिया, उद्यमी घनश्याम गुप्ता और सनौली के संजय रोहिल्ला पर सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। इसी केस में वसूली के आरोप में अब सुनील को गिरफ्तार किया गया है। वहीं रेप का मुकदमा दर्ज करवाने वाली महिला तक पुलिस अभी नहीं पहुंचा पाई है। 
 डीएसपी वीरेंद्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि कांग्रेस के जिला कोआर्डिनेटर सुनील बिंझौल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आईपीसी की धारा 383 यानि डरा-धमकाकर पैसे एंठने, 120 बी यानि षड्यंत्र रचने और धारा 506 धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Tuesday, August 18, 2020

August 18, 2020

पानीपत में क्राइम:लूट का केस दर्ज कराने से खफा बदमाश गांव में बदला लेने आए थे, घर में घुसे तो गांववालों ने 2 की गोली मारकर हत्या की

पानीपत में क्राइम:लूट का केस दर्ज कराने से खफा बदमाश गांव में बदला लेने आए थे, घर में घुसे तो गांववालों ने 2 की गोली मारकर हत्या की

पानीपत के गांव बांध में 5 लोगों ने की वारदात, सरगना समेत 3 फरार,14 अगस्त को कोहंड के ढाबे पर लूट के बाद दी थी केस दर्ज न कराने की धमकी

14 अगस्त को हुई थी मामले की शुरूआत

दरअसल, मामले की शुरूआत 14 अगस्त को हुई थी। बांध गांव के धर्मपाल का करनाल जिले के कोहंड कस्बे में धर्म ढाबा है। 14 अगस्त की रात 11.40 पर उसके ढाबे में 3 गुंडे घुस आते हैं। वे अंदर आते ही पिस्टल तान देते हैं और कैश काउंटर से 60 हजार रुपये और उसकी और उसके भतीजे की सोने की चैन छीन लेते हैं। आरोपियों में धर्मपाल के गांव का ही एक विकास भी शामिल था। उनकी लूट का जब धर्मपाल के भतीजे ने विरोध किया तो उन्होंने पिस्टल के बट से उसे भी घायल कर दिया और जाते-जाते हवाई फायरिंग करते हुए धमकी देकर गए कि अगर एफआईआर करवाई तो जान से मार देंगे और गांव में नहीं रहने देंगे।

एफआईआर दर्ज करवाई तो रात में घर पहुंच गए बदमाश

धर्मपाल ने इस मामले की शिकायत घरौंडा थाने में करवा दी। आरोपी विकास को इसका पता चल गया। इससे खफा विकास सोमवार रात को अपने 5 साथियों के साथ धर्मपाल के घर पहुंच गया। उसके साथ अन्य आरोपी एनसी कॉलेज का गार्ड सतीश और गांव डिकाडला का मनीष भी था। मनीष व सतीश कार से उतरकर धर्मपाल के घर के अंदर आने लगे। सभी ने फायरिंग शुरू कर दी। गांववालों को पहले से भनक लग गई थी कि आरोपी आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें देख गांववालों ने भी फायरिंग कर दी। सतीश और मनीष वहीं ढेर हो गए। विकास अपने दो साथियों के साथ कार लेकर फरार हो गया।

रात में ही सीआईए पुलिस ने गांव के 11 लोगों को उठाया

सोमवार रात में वारदात के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्राइम इनवेस्टिगेशन एजेंसी (सीआईए) ने हत्या के आरोप में गांव के 11 लोगों को उठा लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है।

बांध गांव में मंगलवार सुबह हुई 36 बिरादरी की पंचायत

बांध गांव में मंगलवार सुबह 36 बिरादरी की पंचायत हुई। इस पंचायत को धर्मपाल व उसके परिवार ने बुलाया था। पंचायत की अगुवाई बांध गांव के सरपंच गुलाब सिंह ने की। इसमें करीब 150 लोग शामिल हुए। पंचायत में फैसला लिया गया कि पुलिस द्वारा उठाए गए 11 लोगों को छोड़े जाने की मांग को लेकर एसपी से मिला जाएगा। इस संबंध में एसपी को ज्ञापन दिया जाएगा। पंचायत के बाद गांव के करीब 100 से ज्यादा लोग बसों में सवार होकर पानीपत एसपी दफ्तर में ज्ञापन सौंपने के लिए रवाना हो गए।

गांव छावनी में तबदील

घटना के बाद से गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मुख्य आरोपी विकास घटना के बाद से फरार है। पुलिस अब पूरे मामले पर पैनी नजर बनाए हुए है।

Monday, August 17, 2020

August 17, 2020

कांग्रेस विधायक की किलेनुमा कोठी पर फिर उपजा विवाद, जानिये क्या है पूरा मामला ?

कांग्रेस विधायक की किलेनुमा कोठी पर फिर उपजा विवाद, जानिये क्या है पूरा मामला ?

पानीपत : समालखा के कांग्रेसी विधायक धर्म सिंह छौक्कर की कोठी को कॉलोनी बताकर स्वीकृत कराने का फर्जीवाड़ा साबित होने पर लोकायुक्त ने एसआईटी गठित कर तीन माह में दोषियों को दंडित करने के आदेश सरकार को किए हैं। इसके लिए आरटीआई कार्यकर्ता पीपी कपूर कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।

आदेशों में लोकायुक्त जस्टिस एन.के. अग्रवाल ने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग निदेशालय के उच्चाधिकारी पानीपत के तत्कालीन डीसी व समालखा नगरपालिका के अधिकारी जैसे-तैसे कांग्रेसी विधायक की अवैध निर्मित कोठी को पास करने पर आमदा थे। लोकायुक्त जांच में फर्जीवाड़ा उजागर होने की रिपोर्ट मिलने के बावजूद वर्ष 2018 में भाजपा शासन में कांग्रेसी विधायक धर्म सिंह छौक्कर की कोठी को कालोनी बताकर पास कर दिया गया।

आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने वर्ष 2014 में लोकायुक्त को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि कांग्रेसी विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने न्यू दुर्गा कालोनी नामक अवैध कालोनी में बिना नक्शा पास कराए किलानुमा कोठी बना ली है। नगरपालिका में व्याप्त कई अन्य भ्रष्टाचारों के खिलाफ भी शिकायत की थी। लोकायुक्त के आदेश पर वर्ष 2015 में की गई जांच में एसडीएम समालखा गौरव कुमार ने कपूर के सभी आरोपों को सही पाया था।

जांच रिपोर्ट अनुसार कांग्रेसी विधायक की पौना एकड़ में बनी कोठी मूल रूप से 20 एकड़ रकबा वाली अवैध कालोनी (न्यू दुर्गा कालोनी) में स्थित है। जब न्यू दुर्गा कालोनी को पास करने का केस वर्ष 2013 में सरकार ने रद्द कर दिया तो विधायक की कोठी को साईं एन्कलेव कालोनी का नाम देकर पास कराने का केस डीसी मार्फत सरकार को वर्ष 2014 में भेज दिया गया। जबकि मौका पर कांग्रेसी विधायक की कोठी के इलावा कुछ भी नहीं था।

वर्ष 2015 में लोकायुक्त की जांच रिपोर्ट मिलने के बावजूद वर्ष 2018 में खट्टर सरकार ने कांग्रेसी विधायक की कोठी को कालोनी बताते हुए पास कर दिया। घोटाला बेनकाब होने पर लोकायुक्त ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग से केस फाईल मांगी तो शहरी निकाय विभाग के डायरेक्टर व प्रधान सचिव ने शपथ पत्र देकर बताया कि मूल फाईल गुम हो गई है।

इस पर लोकायुक्त जस्टिस एन.के. अग्रवाल ने अपने 7 जुलाई के आदेश में कहा कि उपलब्ध तथ्यों से शीशे की तरह स्पष्ट है कि वर्ष 2015 में घोटाला बेनकाब करने वाली डीसी की जांच रिपोर्ट पर कोई कारवाई करने में शहरी स्थानीय निकाय के प्रधान सचिव, निदेशक, डीसी पानीपत व नगरपालिका समालखा के अधिकारियों की कोई रूचि नहीं थी। लोकायुक्त ने सरकार को रिटायर्ड सैशन जज व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी गठित करके तीन माह में दोषियों के खिलाफ कारवाई करने के आदेश दिए हैं।

गौरतलब है कि जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर नगरपालिका समालखा के तत्कालीन सचिव श्याम सुंदर दुग्गल, जयनारायण बंसल (सचिव), भवन निरीक्षक दलबीर सिंह, प्रवेश कौशिश (भवन निरीक्षक) व जेई नवीन को निकाय विभाग ने चार्जशीट कर रखा है। फर्जीवाड़ा साबित होने पर आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने कांग्रेसी विधायक की अवैध निर्मित किलानुमा कोठी को तत्काल ध्वस्त करने व भ्रष्टाचार के दोषी सभी अधिकारियों को दंडित करने की मांग की है।

Monday, August 10, 2020

August 10, 2020

आधी रात को हाईवे पर पति-पत्‍नी और 'वो' का झगड़ा, प्रेमिका बोली- ताली एक हाथ से ...

आधी रात को हाईवे पर पति-पत्‍नी और 'वो' का झगड़ा, प्रेमिका बोली- ताली एक हाथ से ...

पानीपत। यहां नेशनल हाईवे पर आधी रात को अचानक हंगामा खड़ा हाे गया। यहां पति-पत्‍नी और 'वो' का झगड़े से तमाशा हो गया। एक व्‍यक्ति अपनी कार में प्रेमिका के साथ था,तभी वहां देवर के साथ पत्‍नी आ गई। फिर उनकेे बीच खूब घमासान हो गया। पत्‍नी और उसके देवर ने छिपकर इन दोनों को पकड़ा। थोड़ी ही देर में परिवार के लोग जमा हो गए। पुल के नीचे रात करीब दो बजे तक हंगामा होता रहा। युवक की मां ने गाड़ी के अंदर बैठी युवती से कहा कि तू मेरे बेटे का पीछा क्‍यों नहीं छोड़ देती तो उसने जवाब दिया, ताली एक हाथ से नहीं बजती। अपना बेटा संभाल कर रखो। वो मेरे लिए मरने को तैयार है तो मैं भी उसके साथ जाऊंगी।

पति को प्रेमिका के साथ कार में पकड़ा

हंगामा इतना बढ़ा कि युवक ने खुद ही गाड़ी के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए। मौके पर पहुंची पुलिस सभी को अपने साथ ले गई। दोनों के ही दो-दो बच्‍चे हैं। मामला मॉडल टाउन एरिया का है। पति देर रात तक घर नहीं लौटा तो पत्‍नी ने देवर से कहा कि फोन मिलाकर पूछो कि कहां है। फोन पर उसने कहा कि थोड़ी देर में आ जाएगा।

रात दो बजे पुलिस सभी को थाने ले गई

शक होने पर पत्‍नी और देवर उन्‍हें तलाशने के लिए निकल पड़े।  जीटी रोड पर बीएसएनएल कार्यालय के सामने एक्टिवा खड़ी दिखाई दी। देवर ने इसे पहचान लिया। देवर बोला कि ये तो उसी महिला की है, जो उनके कार्यालय में काम करती थी। इसने भाई को फंसाया हुआ है। पत्‍नी, देवर और दो पड़ोसी वहीं पर पास में छिप गए। वे दोनों के लौटने का इंतजार करने लगे। करीब 12 बजे एक्टिवा के पास कार पहुंची और महिला कार के अंदर चली गई। ये देखते ही हाईवे पर ही सभी दौड़ पड़े। पत्‍नी ने तो रेलिंग से छलांग लगा दी। देवर ने गाड़ी की चाबी छीन ली। इसके बाद वहां पर हंगामा खड़ा हो गया। पति व उसकी प्रेमिका को जबरन गाड़ी से बाहर निकालने की कोशिश होने लगी। हालात काबू में नहीं रहने पर पति ने भी हंगामा कर दिया। वह बोला कि मैं तो इसके साथ ही जाऊंगा। इसके साथ ही वह शराब के नशे में गाड़ी के शीशे तोड़ने लगा।

पुलिस के साथ हुई तूतू मैं मैं

करीब पौने घंटे बाद पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने जब वीडियो बनाने की कोशिश की तो प्रेमिका ने इसका विरोध कर दिया। बोली कि आप जो चाहे कार्रवाई करो, पर वीडियो न बनाओ। इसी बीच, उसका प्रेमी भी हंगामा करने लगा। पुलिस टीम इन सभी को थाने ले गई।

मैं मर जाऊंगी, मेरे पति को हाथ न लगाओ

पत्‍नी एक तरफ अपने पति को कोस रही थी कि वह प्रेमिका के साथ क्‍यों घूम रहा, दूसरी तरफ जैसे ही परिजनों ने पति की पिटाई करनी चाही तो बोली कि मेरे पति को कुछ मत कहो। जैसा भी है, मेरा है। प्रेमिका जब उसके पति को हाथ लगाती तो रोने लगती। कहती मेरे पति को मेरे सामने तो हाथ न लगा। अगर हाथ नहीं हटाया तो यहीं जीटी रोड पर ट्रक के नीचे आ जाऊंगी। एक बार तो वह जीटी रोड की तरफ भाग भी पड़ी। पीछे दौड़कर लोगों ने उसे समझाया और वापस लाए। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है।

Sunday, August 2, 2020

August 02, 2020

टेक्सटाइल में 75 फीसद स्थानीय लोगों को रोजगार देने से उद्यमियों का इंकार

टेक्सटाइल में 75 फीसद स्थानीय लोगों को रोजगार देने से उद्यमियों का इंकार

पानीपत : हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स  की शनिवार को सचिव मनीष अग्रवाल के कार्यालय में बैठक हुई। वहीं बैठक की अध्यक्षता चैंबर ऑफ कॉमर्स के उप प्रधान मोहन लाल गर्ग ने की। मीटिंग में हरियाणा सरकार  के उस फैसले का भी विरोध किया गया जिसमें सरकार ने प्रदेश में 75 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के लोगों को देने की बात कही है। इसके अलावा मीटिंग में उद्योगों की तमाम समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
सचिव मनीष अग्रवाल ने कहा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स पूरे जिले से अपील करता है कि हर व्यक्ति पांच अगस्त को अपने घर में दीये जलाएं। इसी दिन अयोध्या में राम मंदिर में पूजा भी होगी। मोहन लाल गर्ग ने कहा कि सरकार का स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत रोजगार देने का फैसला उन्हें मंजूर नहीं है। इससे उद्योग प्रभावित होंगे। पहले ही उद्योग आर्थिक मंदी से गुजर रहे हैं। सभी औद्योगिक एसोसिएशन इसका पूरजोर विरोध करती है। अगर सरकार ने इस फैसले को वापस नहीं लिया तो भविष्य में सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
मनीष अग्रवाल ने कहा कि उद्योग, सड़कों, सीवरेज, स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं से गुजर रहे हैं। सरकार उद्योगपतियों को मूलभूत सुविधाएं देने में कामयाब नहीं हुई है। जबकि पानीपत सरकार को हर साल 10 हजार करोड़ रुपये टेक्स देते हैं। वहीं सरकार को उनकी ओर ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर राकेश भाटिया और राजेंद्र खुराना समेत चैंबर के सदस्य भी उपस्थित रहे। बता दें बैठक की अध्यक्षता चैंबर ऑफ कॉमर्स के उप प्रधान मोहन लाल गर्ग ने की। 

Thursday, July 9, 2020

July 09, 2020

धोखाधड़ी का नया तरीका / फर्जी टिकटॉक का लिंक भेज साइबर ठग उड़ा रहे अकाउंट से रुपए

धोखाधड़ी का नया तरीका / फर्जी टिकटॉक का लिंक भेज साइबर ठग उड़ा रहे अकाउंट से रुपए

पानीपत :  क्या आपके पास टिकटॉक डाउनलोड करने का लिंक आ रहा है। यदि हां तो सावधान हाे जाइए। ये लिंक साइबर अटैक का संकेत है। ठगों ने डुप्लीकेट टिकटॉक एप बना ली है और लोगों के पास टिकटॉक प्रो के नाम से लिंक मैसेज और वाट्सएप के माध्यम से भेज रहे हैं।
आदमी इस पर क्लिक करता तो उसी के बाद साइबर ठगों का खेल शुरू हो जाता है। इस लिंक के माध्यम से ठगी करने के लिए पिछले एक सप्ताह में ही दर्जनों कई केस सामने आ चुके हैं। दरअसल जब से सरकार ने चाइना की 59 एप्स को बैन करने का निर्णय लिया है, तब से काफी लोग इससे परेशान हैं। खासकर वो लोग जो टिकटॉक से पैसे कमा रहे थे या जो इससे मनोरंजन कर रहे थे। इसी का फायदा ठग उठा रहे हैं।

*ऐसे चलता है ठगी का खेल*

साइबर ठग टिकटॉक समेत बैन हुई एप्स की क्लोन एप बना रखी है। इनका लिंक जब आपके पास आता है और इसको जब आप डाउनलोड करते हैं तो यह एप आपसे मीडिया गैलरी समेत डेटा आदि की परमीशन मांगती है। इसके बाद आपके फोन से सारी जरूरी जानकारी और फोन में विभिन्न शॉपिंग साइट्स आदि में डाली गई डेबिट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल चोरी कर लेते हैं।

Wednesday, July 8, 2020

July 08, 2020

पानीपत / एक दिन पहले लापता 3 बच्चों के शव माइनर में मिले, डाई हाउस के मैनेजर पर हत्या का आरोप

मृतक वरूण, लक्ष्य और वंश। तीनों के शव माइनर में पड़े मिले,गुस्साए परिजनों ने गोहाना रोड पर जाम लगाया, पुलिस के समझाने पर माने,आरोप डाई हाउस में पतंग उड़ाने के लिए डोर लेने गए थे बच्चे

पानीपत : पानीपत के बिंझौल गांव से मंगलवार देर शाम लापता हुए तीन बच्चों के शव रात करीब 3 बजे माइनर से मिले हैं। मृतक के परिजनों ने बुधवार सुबह पास स्थित एक डाई हाउस के मैनेजर पर तीनों बच्चों की हत्या का आरोप लगाते हुए जाम लगा दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 10 वर्षीय वंश, 9 वर्षीय वरुण और 8 वर्षीय लक्ष्य पास में ही गांव से पतंग के लिए डोर लेने एक डाई हाउस में गए थे। आरोप है कि जब वह पतंग के लिए डोर खोज रहे थे तो डाई हाउस के मैनेजर ने उनको देख लिया। फिर उसने बच्चों की हत्या कर दी और डाई हाउस के पीछे बहने वाली माइनर में फेंक दिया।

*मृतक बच्चों के परिजनों ने मैनेजर पर हत्या का आरोप लगाते हुए बुधवार सुबह रोड पर जाम लगा दिया।* 


बच्चों के परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से बच्चों की खोजबीन की। बच्चे जब आसपास नहीं मिले तो रात में माइनर का पानी कम करवाया गया। इसके बाद माइनर में तलाश की गई तो बच्चों के शव मिले। डाई हाउस का मैनेजर घटना के बाद से फरार है।
बुधवार सुबह परिजन बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर गोहाना रोड पर पहुंचे और जाम लगा दिया। जाम करीब सुबह 6.30 बजे लगाया गया। पुलिस को जानकारी मिली तो डीएसपी मौके पर पहुंचे। डीएसपी ने परिजनों को समझाया। इसके बाद जाम खोला। अब मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Friday, June 26, 2020

June 26, 2020

940 रु. की घड़ी 1 लाख में पड़ी / ठगों ने आरपीएफ के हेड कांस्टेबल को लिंक भेज खाते से 1.05 लाख निकाले

940 रु. की घड़ी 1 लाख में पड़ी / ठगों ने आरपीएफ के हेड कांस्टेबल को लिंक भेज खाते से 1.05 लाख निकाले

क्लब फैक्ट्री साइट से खरीदी घड़ी नहीं आई तो गूगल से लिया कस्टमर केयर नंबर, जहां बैठे थे साइबर ठग,लिंक पर क्लिक कर डिटेल भरने के बाद खाते से कटे पैसे

पानीपत : गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर डालकर बैठे साइबर ठगों ने आरपीएफ के हेड कांंस्टेबल को ही ठग लिया। उन्होंने शॉपिंग वेबसाइट क्लब फैक्ट्री से घड़ी खरीदी थी। कंफर्मेशन नहीं आने पर गूगल पर क्लब फैक्ट्री कस्टमर केयर का नंबर सर्च करके फोन लगाया था। फोन ठगों के पास पहुंचा तो उन्होंने झांसे में लेकर रुपए लौटाने के बहाने लिंक भेजा। क्लिक कर डिटेल भरते ही खाते से दो दिन में 1.05 लाख रुपए कट गए। ठग को फोन करने पर धमकाना शुरू कर दिया और रुपए लौटाने से मना कर दिया।

अब पीड़ित ने सेक्टर 13-17 थाने में ठगी का केस दर्ज कराया है। सेक्टर 18 निवासी संजय कुमार आरपीएफ में हेड कांस्टेबल हैं। उन्होंने 6 जून को शॉपिंग क्लब फैक्ट्री से हाथ घड़ी बुक की थी। ऑनलाइन 940 रुपए की पेमेंट कर दी थी। लेकिन बुकिंग की कंफर्मेशन नहीं आई। तब 9 जून को उन्होंने गूगल से क्लब फैक्ट्री के कस्टमर केयर का नंबर सर्च करके कॉल की।

*ठग बोले- ऑर्डर कैंसिल हो गया, पेमेंट लौटा देंगे*

संजय ने बताया कि कॉल उठाने वाले ठग ने अपना नाम मनीष सक्सेना बताया। जब घड़ी के ऑर्डर के बारे में पूछा तो उसने कहा कि ऑर्डर कैंसिल हो गया है। पेमेंट दो घंटे में रिफंड कर देंगे। तब ठग ने एक लिंक भेजा और कहा कि खोलकर अपनी पेमेंट भर दो। संजय ने लिंक पर क्लिक करके 940 रुपए भर दिए।
फोन काटने के तुरंत बाद ही उनके एसबीआई के खाते से 5 हजार रुपए कट गए। जब दोबारा कॉल लगाया तो फोन नहीं लगा। तब संजय ने एसबीआई के कस्टमर केयर पर शिकायत करने के लिए कॉल करने की कोशिश की, लेकिन शिकायत नहीं हो सकी। अगले दिन ठगों ने फिर एक लाख रुपए की ट्रांजेक्शन पेटीएम में कर ली।

*ऑनलाइन शॉपिंग में रहें अलर्ट*

एक्सपर्ट व्यू : साइबर एक्सपर्ट दानेश शर्मा ने कहा कि आप सतर्क रहें, क्योंकि साइबर ठग गूगल पर तमाम प्रकार के फर्जी कस्टमर केयर बनाकर बैठे हैं। जैसे ही लोग इन नंबर पर कॉल करते हैं तो वे कस्टमर केयर के कर्मचारी जैसे ही बात करते हैं और फिर झांसे में लेकर आपके खाते से रुपए निकाल लेते हैं। जब भी जरूरत हो तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर वहां से नंबर लेकर ही कॉल करें। लेकिन इसे भी वेरिफाई कर लें।