Breaking

Wednesday, July 8, 2020

नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ) धारूहेड़ा के सेक्टर-छह थाना क्षेत्र से नाबालिग के अपहरण के आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बिहार के पटना निवासी राजकमल के रूप में हुई है। सेक्टर-6 थाना क्षेत्र के एक गांव में किराये पर रहने वाली एक युवती ने अपनी बहन के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में युवती ने कहा था कि उसकी 13 वर्षीय बहन राशन का टोकन लेने के लिए घर से नारायण विहार गई थी। परंतु वापस नहीं लौटी। सभी संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद युवती ने पुलिस को नाबालिग के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया ओर आरोपी राजकमल को नाबालिग के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का कोविड-19 टेस्ट कराने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment