Breaking

Wednesday, July 8, 2020

डंपर छीनने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

डंपर छीनने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ) कोसली बाईपास से करीब डेढ़ साल पहले चालक व क्लीनर को बंधक बना कर डंपर, मोबाइल व नकदी लूटने के मामले में कोसली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान नूंह के गांव बुबलहेड़ी निवासी तारिफ के रूप मे हुई है। पुलिस को इस मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश है। पुलिस को दी शिकायत में उत्तर प्रदेश के गांव बोडपुर निवासी गय्युर ने कहा था कि 21 मार्च 2019 की रात को वह अपने साथी गांव खुआजपुरा निवासी सावेज के साथ डंपर में डस्ट भर कर नारनौल से गाजियाबाद जा रहे थे। कोसली बाईपास पर एक कार में सवार बदमाशों ने डंपर रूकवा लिया था। डंपर रूकते ही आरोपियों ने मारपीट कर चालक व क्लीनर को बंधक बना कर अपनी गाड़ी में डाल लिया था। एक बदमाश डंपर लेकर फरार हो गया था। बाद में आरोपी दोनों को सुनसान जगह पर फेंक कर फरार हो गए थे। डंपर में चालक का मोबाइल व पर्स  रखे हुए थे। कोसली पुलिस ने गय्युर की शिकायत पर लूट व अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। मंगलवार आरोपी तारिफ को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

No comments:

Post a Comment