Breaking

Friday, July 31, 2020

शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने को लेकर कराया सर्वे:64.5% अभिभावक बोले- 5वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल अभी न खोलें


शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने को लेकर कराया सर्वे:64.5% अभिभावक बोले- 5वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल अभी न खोलें

सर्वे में जानी गई 1.53 लाख से अधिक अभिभावकों की राय नर्सरी से 5वीं तक सरकारी स्कूलों में करीब 11 लाख विद्यार्थी हैं



चंडीगढ़: कोरोना की वजह से बंद स्कूल खोलने के लिए हरियाणा शिक्षा विभाग ने सर्वे कराया है। इसमें 1.53 लाख से अधिक अभिभावकों की राय जानी गई। अभिभावक नर्सरी से 8वीं कक्षा तक स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं हैं। ऐसे में सरकार पहले 10 से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है।
नर्सरी से 5वीं तक सरकारी स्कूलों में करीब 11 लाख विद्यार्थी हैं। छठी से 8वीं तक 5.74 लाख विद्यार्थी हैं। 64.5% अभिभावक पहली से 5वीं तक स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं हैं। वे कहते हैं कि स्कूल बाद में खोले जाएं। 11.4% अगस्त में, 9.1% सितंबर में, 14.9% अक्टूबर में स्कूल खोलने की बात कह रहे हैं।

आधे अभिभावक छठी से 8वीं तक भी स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं


प्री-नर्सरी के बच्चों के लिए 72.8% अभिभावक स्कूल सबसे बाद में खोलने की बात कह रहे हैं। 10.3% अगस्त में, 10.7% अक्टूबर में, जबकि बाकी सितंबर में स्कूल खोलने के पक्ष में हैं।

छठी से 8वीं तक 49.7% अभिभावक अभी स्कूल खोले जाने के पक्ष में नहीं हैं। 17.3% अगस्त, 14.5% सितंबर, 18.6% अक्टूबर में खोलने के पक्ष में हैं।

9वीं से 11वीं तक 37.1% बाद में, 28.3% अगस्त, 17.7% सितंबर, 16.9% अक्टूबर में खोलने के पक्ष में हैं।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि अभी 10वीं से 12वीं तक के लिए स्कूल खोलने की योजना बनाने के आदेश दिए ।

No comments:

Post a Comment