Breaking

Saturday, August 22, 2020

हरियाणा में 15 सितंबर तक ई-ऑफिस से निपटाए जाएंगे सरकारी कामकाज

हरियाणा में 15 सितंबर तक ई-ऑफिस से निपटाए जाएंगे सरकारी कामकाज

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को 20 विभागों एवं 3 निगमों के साथ-साथ मुख्यमंत्री कार्यालय मुख्य सचिव कार्यालय एवं वित्त विभाग की फाइलों को ई-ऑफिस के माध्यम से चलाने का शुभारंभ किया


 चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को 20 विभागों एवं 3 निगमों के साथ-साथ मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय एवं वित्त विभाग की फाइलों को ई-ऑफिस के माध्यम से चलाने का शुभारंभ किया, साथ ही 15 सितंबर, 2020 तक राज्य के सभी विभागों में ई-ऑफिस शुरु करने के निर्देश दिये।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ई-ऑफिस की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रक्रिया से सभी सरकारी कार्य तेजी से व पारदर्शी ढंग से बाधा रहित हो सकेंगे उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस 25 दिसंबर, 2020 तक प्रदेश के सभी कार्यालयों में सभी फाइलों को ई-ऑफिस (E-office) के माध्यम से शुरू कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment