Breaking

Friday, August 14, 2020

शराब घोटाला:हाईकोर्ट में पहुंचा शराब पर कोविड-सेस लगाने का मामला, सीएम ने किया अधिकारियों के साथ मंथन

शराब घोटाला:हाईकोर्ट में पहुंचा शराब पर कोविड-सेस लगाने का मामला, सीएम ने किया अधिकारियों के साथ मंथन

चण्डीगढ़ : लॉकडाउन के बीच हरियाणा में लागू किए कोविड-सेस का मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया है। इस मामले में दो याचिकाएं दाखिल की गई हैं। इस मामले में सरकार की ओर से जवाब भी दिया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद इस मामले में एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन और विभागीय अधिकारियों के साथ मंथन किया है। बताया गया कि सरकार की ओर से हाईकोर्ट में कहा कि कोविड-सेस सिर्फ नाम दिया गया है। वैसे यह एडिशनल एक्साइज ड्यूटी व एडिशनल असेसमेंट फीस है।
अब इस मामले में अगले सप्ताह फिर सुनवाई होनी है। सरकार कोविड-सेस से ही करीब 400 करोड़ रुपए सालाना कमाएगी। बता दें कि सरकार की ओर से विदेशी शराब की बोतल पर 50 रुपए और अध्धे पर 30 रुपए कोविड-सेस लगाया था। जबकि भारत में बनने वाली विदेशी शराब की बोतल पर 20 रुपए, अध्धे पर 10 और पव्वे पर 5 रुपए का सेस लगाया था। इसी प्रकार देसी शराब की बोतल पर 5, अध्धे पर 3 और पव्वे पर2 रुपए से लगाया है।

No comments:

Post a Comment