हरियाणा में सुपर-100 कार्यक्रम' के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें कब होगी परीक्षा
प्रदेश में सुपर-100 कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है। इसके तहत 23 और 24 अगस्त को विद्यार्थियों का ऑनलाइन टेस्ट होगा। प्रदेश के सभी जिलों में जिला विज्ञान विशेषज्ञ और जिला गणित विशेषज्ञ को सुपर-100 का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
चंडीगढ़। हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने 'सुपर-100 कार्यक्रम' के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं, इसके लिए 13 अगस्त से 20 अगस्त 2020 तक रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। परीक्षा 23 व 24 अगस्त 2020 को ऑनलाइन ही होगी।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के सरकारी स्कूलों से 10वीं कक्षा पास करने वाले जिन विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं तथा सरकारी स्कूल की 11वीं कक्षा में विज्ञान संकाय से पढ़ रहे हैं, अगर वे 'सुपर-100 कार्यक्रम' में प्रवेश लेना चाहते हैं तो 13 अगस्त 2020 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।नए सत्र 2020-2022 में विद्यार्थियों के ऑनलाइन पंजीकरण व स्क्रीनिंग टेस्ट को लेकर विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने निर्देश जारी कर दिए गए हैं। नोडल अधिकारी ई-मेल के जरिए सभी स्कूल हेड को सुपर-100 कार्यक्रम की जानकारी देंगे। इसके बाद गणित और विज्ञान विषय के प्राध्यापकों के जरिए विद्यार्थियों तक सोशल मीडिया के जरिए सूचना पहुंचाई जानी है।
बता दें कि सुपर-100 के लिए विद्यार्थियों की दो स्तरों में लिखित परीक्षा ली जाती है। परीक्षा के आधार पर ही प्रदेश से 100 विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। इन्हीं को नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) व इंजीनियरिग की नि:शुल्क कोचिग दी जाती है।
No comments:
Post a Comment