Breaking

Sunday, August 16, 2020

जिला नू्ंह के शहीद हसन खांन मेवाती राजकीय मेडिकल कॉलेज नल्हड में 74 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

जिला नू्ंह के शहीद हसन खांन मेवाती राजकीय मेडिकल कॉलेज नल्हड में 74 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया 

मेवात : नवनियुक्त डायरेक्टर डॉक्टर संगीता ने झंडा फ़हराया और राष्ट्रगान के बाद सलामी ली । डायरेक्टर महोदया ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी की यह सुबह हमें शहीदों की कुर्बानियों के कारण मिली है और हमे राष्ट्र की उन्नति के लिए जी तोड़ मेहनत करनी चाहिए । मेडिकल संस्थान में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत व दिन रात एक करके कोरोना बीमारी से न डरते हुए महामारी से निपटने के लिए कार्य किया है । सरकार द्वारा संस्थान में 5 मई 2020 को सी बी नेट के माध्यम से कोविड की टेस्टिंग आरम्भ की गई और इसी के साथ साथ 16 मई 2020 को जिला नूह के साथ साथ महेंद्रगढ़, रेवाड़ी व गुरुग्राम के लिए आरo टीo पीo सीo आरo के माध्यम से 48 घंटो में रिपोर्ट देने के लिए लैब आरम्भ की । राजकीय महाविधालय में किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए 70 नए वेंटीलेटर उपलब्ध है । हमारी संस्था ने अब तक 226 कोविड मरीजों को दाखिल किया गया है जिसमे से 200 मरीजो को ठीक करके डिस्चार्ज किया जा चूका है और वर्तमान में 06 मरीजो का इलाज चल रहा है। संस्थान में कार्यरत 107 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार द्वारा प्रशंसा पत्र जारी किये गए है। वर्ष 2020 में डी एन बी कोर्स दस विभागों में शुरू होने की पूरी आशा है । संस्थान के लिये माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार प्रांगण में 150 करोड रूपए की लागत से डेंटल कॉलेज का निर्माण कार्य भी शीघ्र ही शुरू हो जायेगा। आयुष्मान भारत के तहत अब तक 505 मरीजो को करीब 45 लाख रूपए की मुफ्त इलाज की सेवाए दी जा चुकी है और इसी के तहत 8 हजार गोल्ड कार्ड बनाये जा चुके हैं । मुख्य रूप से डॉ महेश, डॉ संजीव, डॉ एन के सिंह, डॉ हारून, डॉ अमित चौधरी, डॉ शीबा दत्ता, डॉ विशाल, डॉ आशा, डॉ विपिन गोयल, डॉ अदिति आदि सैकड़ो डॉक्टर्स एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment