जींद ( संजय तिरँगाधारी )हरियाणा का ऐतिहासिक एवं मशहूर गांव कंडेला की ग्राम पंचायत, हलके के युवा संगठन और शहीद भगतसिंह व्यायामशाला के आह्वान पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सैनिकों और वीर वधुओं ने 74वाँ राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस ग्रामीणों और युवाओं के साथ मना कर "जय जवान, जय किसान" भावना को झूठे नारों से नहीं बल्कि हक़ीक़त में चरितार्थ किया। 84 वर्षीय लख्मी चंद, सरपंच अजमेर सिंह और युवा मंडल अध्यक्ष बिट्टू कंडेला, दिनेश ने वीर वधु श्रीमती सोना ढाका, कैप्टन के. एस. गिल, कर्नल डी.के. भारद्वाज, आज़ाद मलिक, राम कर्ण दलाल, रमेश कौशिक, सतबीर रेढू, जय भगवान, विजेंद्र सिंधु, अमरनाथ व अन्य सैनिकों के साथ मिलकर समारोह सम्पन्न किया।
Sunday, August 16, 2020
पूर्व सैनिकों ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment