Breaking

Friday, August 28, 2020

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 400 कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लिए

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 400 कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लिए

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के करोना टेस्ट कर सैंपल  लिए गए । विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजेश पुनिया ने बताया कि जींद विश्वविद्यालय 1 सितंबर से परीक्षाएं आयोजित करवा रहा है । परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए आज विश्वविद्यालय में जींद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 400 कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों ,सफाई कर्मियों, पुलिस अधिकारियों ,पुलिस कर्मियों ने अपनी सेवाओं द्वारा अतुलनीय योगदान दिया है और  ऐसे में  स्वास्थ्य कर्मियों ने  फ्रंट फुट पर करोना संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ने का काम किया है और इससे पूरा विश्व कोरोना संकरण के खिलाफ एकजुट है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को आह्वान किया कि कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए विश्वविद्यालय के प्रत्येक कर्मचारी का कर्तव्य बनता है कि वह समाज में इस महामारी को रोकने के लिए जागरूकता लाने मदद करें। इस दौरान डॉ राजेश भोला भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment