सीएम विन्डो के ओवरऑल इंचार्ज होंगे अनिल कुमार राव
चंडीगढ़। आखिरकार सीआईडी चीफ से रिटायरमेंट लेने के बाद अनिल कुमार राव  को हरियाणा सरकार ने एक नई जिम्मेदारी के साथ उतार दिया है। अब ये सीएम विंडो के ओवरऑल इंचार्ज होंगे। इसके अलावा हरियाणा सरकार ने इन्हें एक और नई जिम्मेदारी दी है
अनिल कुमार राव पब्लिक सेफ्टी, ग्रीवेंस और गुड गवर्नेंस के एडवाइजर के रूप में भी अपनी सेवाएं देंगे। नए पद पर इनका कार्यकाल दो साल तक रहेगा। उल्लेखनीय है कि कई दिनों से अटकलें चल रही थी कि सीआईडी चीफ रिटायरमेंट के बाद अब उन्हें सीएमओ कार्यालय में नई जिम्मेदारी दी जा सकती है, जोकि मंगलवार को हरियाणा सरकार ने अनिल कुमार राव को जिम्मेदारी देकर उन्हें बधाई दे दी है।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 हमारा उदेश्य है कि “हरियाणा की हर छोटी और बढ़ी खबर सच्चाई के साथ दिखाना.  हर वो खबर जो हमारे जीवन पर असर डालती है जैसी है, वैसी दिखाना | जी हाँ,यहां आपको वो ख़बरें भी दिखेंगी, जिसे मीडिया दिखाने से डरता है।
हमारा उदेश्य है कि “हरियाणा की हर छोटी और बढ़ी खबर सच्चाई के साथ दिखाना.  हर वो खबर जो हमारे जीवन पर असर डालती है जैसी है, वैसी दिखाना | जी हाँ,यहां आपको वो ख़बरें भी दिखेंगी, जिसे मीडिया दिखाने से डरता है। 
 
No comments:
Post a Comment