भिवानी : रिपोर्ट का नहीं किया इंतजार, कोरोना पॉजिटिव महिला का कर दिया अंतिम संस्कार
एक अगस्त को सैंपल लेने के बाद 3 अगस्त को सुबह रिपोर्ट आने से पहले ही नीम चौक की रहने वाली एक महिला ने दम तोड़ दिया। इस दौरान परिजनों व स्वास्थ्य विभाग को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने का कतई इलम नहीं था। रिपोर्ट आने से पहले ही परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार कर दिया।
भिवानी :एक अगस्त को सैंपल लेने के बाद 3 अगस्त को सुबह रिपोर्ट आने से पहले ही नीम चौक की रहने वाली एक महिला ने दम तोड़ दिया। इस दौरान परिजनों व स्वास्थ्य विभाग को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने का कतई इलम नहीं था। रिपोर्ट आने से पहले ही परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार कर दिया।
जब स्वास्थ्य विभाग को इस बारे में जानकारी मिली तो विभाग ने कमेटी का गठन करके जांच शुरू करवा दी कि महिला की मौत कोरोना से हुई है। या अन्य कोई कारण रहा है। फिलहाल विभाग की प्रारंभिक जांच में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विभाग ने इस बारे में परिजनों से भी एक पत्र लिया है। साथ ही विभाग ने उस इलाके को सेनिटाइज करवाने का कार्य शुरू कर दिया।
No comments:
Post a Comment