Breaking

Wednesday, August 12, 2020

बड़ी लापरवाही:कोरोना महामारी में कक्षा छठी, 7वीं, 8वीं व 9वीं के 6 से 7 बच्चों की सरकारी स्कूल में लगाई जा रही थी क्लास

बड़ी लापरवाही:कोरोना महामारी में कक्षा छठी, 7वीं, 8वीं व 9वीं के 6 से 7 बच्चों की सरकारी स्कूल में लगाई जा रही थी क्लास

करनाल: कोरोना महामारी में नियमों की अनदेखी कर गांव कलामपुरा के सरकारी स्कूलों में कक्षाएं लगाते विद्यार्थी।

हेड टीचर सीमा ने बताया - लाइब्रेरी बुक इश्यू कराने व मिड-डे मील के पैसे अकाउंट में जमा कराने के लिए आए थे बच्चे

कलामपुरा सरकारी स्कूल में लगाई जा रही थी क्लास, डीईओ ने जांच के लिए कमेटी बनाई

राजकीय उच्च विद्यालय कलामपुरा में स्कूल में कई दिनों से बच्चों को बुलाकर पढ़ाई कराई जा रही है। कोरोना महामारी में कक्षा छठी, 7वीं, 8वीं व 9वीं के 6 से 7 बच्चों को बिना मास्क लगाए पढ़ाया जा रहा था। डीईओ ने जांच कमेटी गठित की है। स्कूल में मौके पर एक टीचर ने बताया कि कई दिनों से स्कूल लग रहा है।
स्कूलों में बच्चे पढ़ते पाए जाने के बाद हेड टीचर सीमा ने बताया कि लाइब्रेरी बुक इश्यू कराने व मिड-डे मील के पैसे अकाउंट में जमा कराने के लिए आए थे। बच्चों को पढ़ाया नहीं जा रहा है। कलामपुरा के एक टीचर ने कहा कि जिनके पास मोबाइल नहीं है तो उस विद्यार्थी को बुला लिया था।
इधर, डीईओ रविंद्र चौधरी ने बताया कि राजकीय उच्च विद्यालय कलामपुरा स्कूल में बच्चों को बुलाकर पढ़ाई कराने के मामले में टीम गठित कर दी है। जिसकी अभी जांच चल रही है।

No comments:

Post a Comment