Breaking

Tuesday, August 18, 2020

नांगल चौधरी में टॉवर पर चढ़ा किसान:किस्त नहीं देने पर एजेंसी ने ट्रैक्टर जब्त कर लोन रिकवरी का नोटिस भेजा, परेशान हो उठाया कदम

नांगल चौधरी में टॉवर पर चढ़ा किसान:किस्त नहीं देने पर एजेंसी ने ट्रैक्टर जब्त कर लोन रिकवरी का नोटिस भेजा, परेशान हो उठाया कदम

किसान हरिश्चंद सोमवार सुबह 6 बजे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया।

डीएसपी और एसडीएम के आश्वासन और मान-मनौव्वल से 9 घंटे बाद नीचे उतरा

नांगल चौधरी : कर्ज से परेशान धौलेड़ा गांव का किसान हरिश्चंद सोमवार सुबह 6 बजे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। थाना इंचार्ज राजकरण ने समाधान का भरोसा देकर किसान को नीचे उतारने का प्रयास किया, किंतु उसने पहले नो ड्यूज का सर्टिफिकेट भेजने की शर्त रख दी। डीएसपी राजसिंह व एसडीएम लक्ष्मीनारायण गांव में पहुंचे। उन्होंने किसान को केसीसी बनाने और लोन क्लियर करने का रास्ता निकालने का आश्वासन दिया, जिससे संतुष्ट होने के बाद किसान शाम 3:15 बजे टॉवर से नीचे उतरा।
प्रदूषण से परेशान हो पहले भी टॉवर पर चढ़ चुका
बता दें कि क्रेशर जोन में प्रदूषण और क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों के संचालन से व्यथित हो यह किसान पहले भी टॉवर पर चढ़ चुका है। उसका कहना है कि प्रदूषण के कारण गांव में टीबी व एलर्जी जैसी बीमारी बढ़ गई। समस्या से प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत कराया गया, किंतु समाधान नहीं होने पर उन्हें टाॅवर पर चढ़ना पड़ा था। तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रदूषण व ओवरलोड पर अंकुश लगाने का भरोसा दिया था, इसके बाद वह उतरा था। हालांकि यहां प्रदूषण की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने किसान के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया है।

No comments:

Post a Comment