हरियाणा:प्रदेश के इतिहास में पहली बार बिना सीएम और स्पीकर के शुरू होगा विधानसभा सत्र, 1 ही दिन की होगी कार्यवाही
चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा की बिल्डिंग का मनोहर दृश्य। बुधवार को शुरू हो रहे मॉनसून सत्र में विधानसभा के ऊपर छाए बादल साफ देखे जा सकते हैं।
बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लिया गया है फैसला कोरोना के चलते शोक प्रस्ताव और महत्वपूर्ण बिल रखें जाएंगे
हरियाणा के इतिहास में 1966 के बाद से पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि सीएम और स्पीकर की गैरमौजूदगी में विधानसभा सत्र चलाया जा रहा है। ऐसे मौके जरुर कई बार आए कि सीएम गैर मौजूद रहे या स्पीकर गैर मौजूद रहे लेकिन दोनों ही मौजूद न हों, ऐसा कभी नहीं हुआ। ये कोरोना की वजह से हो रहा है। इस बार सत्र को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा चलाएंगे। सत्र एक दिन का होगा। इसका फैसला बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में हुआ। इसमें डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद थे। सत्र के पहले दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देकर जरुरी विधेयक पेश किए जाएंगे और सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जाएगा।
ये माननीय हुए कोरोना पॉजिटिव
हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, सीएम मनोहर लाल खट्टर, कृषि मंत्री जेपी दलाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, पानीपत विधायक महीपाल ढांडा, रतिया विधायक लक्षमण नापा, अम्बाला शहर विधायक असीम गोयल, घरौंडा विधायक असीम गोयल पॉजिटिव मिले हैं।
दो गज की दूरी, मास्क भी जरुरी
विधानसभा में विधायकों की तीन दिन पुरानी कोरोना रिपोर्ट के बाद ही एंट्री दी जाएगी। मास्क लगाना जरूरी है। इसके साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर ही उन्हें बैठाया जाएगा। इस वजह से आफिसर और मीडिया गैलरी को भी विधायकों के लिए ही रखा गया है। दर्शक दीर्घा में भी विधायक ही बैठेंगे। वहीं हाउस को दो बार सैनिटाइज कराया गया है।
2 बजे शुरू होगा सत्र
सत्र दोपहर दो बजे शुरू होगा। इसमें 10 बिल पेश हो सकते हैं। इनमें पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50% आरक्षण, प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में राज्य के युवाओं को 75% आरक्षण व राइट टू रि-कॉल शामिल होंगे। विधायकों की ओर से 30 ध्यानाकर्षण 4 चार काम रोको प्रस्ताव दिए हैं।
No comments:
Post a Comment