विकास कार्यों को ऑनलाइन वेब पोर्टल पर अपलोड करने वाला पहला राज्य बना हरियाणा : अनिल विज
चंडीगढ़। हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय एवं गृहमंत्री विज  ने जिस पोर्टल की लांचिंग मंगलवार को की है। उसको तैयार करने का काम भी विभाग की आईटी टीम कर्मियों द्वारा किया गया है।
मंत्री विज ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे टीम की प्रशंसा करते हैं, साथ ही उनको जल्द ही पुरस्कृत भी किया जाएगा। खास बात यह है कि लाक डाउन के दौरान समय मिलने पर इस टीम ने बेहतरीन काम कर दिखाया है।
जिससे विभाग की लाखों की बचत हुई है। टीम के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए विज ने कहा कि उनकी बहुत ही पहले से इच्छा थी कि प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर परिषद एवं नगरपालिकाओं के विकास कार्यों के प्रबन्धन और निरीक्षण हेतु आनलाईन वेबपोर्टल 'वर्क्स तैयार हो। इस तरह की प्रणाली शुरू करने वाला हरियाणा पहला राज्य बन गया है
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 हमारा उदेश्य है कि “हरियाणा की हर छोटी और बढ़ी खबर सच्चाई के साथ दिखाना.  हर वो खबर जो हमारे जीवन पर असर डालती है जैसी है, वैसी दिखाना | जी हाँ,यहां आपको वो ख़बरें भी दिखेंगी, जिसे मीडिया दिखाने से डरता है।
हमारा उदेश्य है कि “हरियाणा की हर छोटी और बढ़ी खबर सच्चाई के साथ दिखाना.  हर वो खबर जो हमारे जीवन पर असर डालती है जैसी है, वैसी दिखाना | जी हाँ,यहां आपको वो ख़बरें भी दिखेंगी, जिसे मीडिया दिखाने से डरता है। 
 
No comments:
Post a Comment