Breaking

Tuesday, August 11, 2020

साल के पहले सात माह में अंतरर्राज्यीय ड्रग सचिवालय ने तोड़ी नशा कारोबारियों की कमर

साल के पहले सात माह में अंतरर्राज्यीय ड्रग सचिवालय ने तोड़ी नशा कारोबारियों की कमर

चंडीगढ़। देश के उत्तरी क्षेत्र में नशा कारोबारियों का नेटवर्क  तोड़ने और मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के लिए स्थापित किए गए 'अंतर-राज्यीय ड्रग सचिवालय' ने नशा कारोबारियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है।
इसके माध्यम से मिली सूचनाओं के आधार पर हरियाणा पुलिस की फील्ड इकाइयों ने वर्ष 2020 के प्रथम 7 माह के दौरान 119 किलोग्राम 202 ग्राम मादक पदार्थ सहित 35,500 से अधिक प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल बरामद किए हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि जनवरी से जुलाई 2020 के बीच सचिवालय हेल्पलाइन नंबरों पर नशे के कारोबार से संबंधित 216 सूचनाएं प्राप्त हुई, जिसके आधार पर पुलिस द्वारा 118 किलोग्राम 952 ग्राम गांजा, 208 ग्राम 137 मिलिग्राम हेरोइन, 42 ग्राम स्मैक सहित प्रतिबंधित दवाओं की श्रेणी में आने वाली 35,785 नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद कर आरोपियाें के खिलाफ 22 मामले दर्ज किए गए।

No comments:

Post a Comment