Breaking

Sunday, August 16, 2020

चार त्रिवेणी लगाकर मनाया स्वतंत्रता दिवस

चार त्रिवेणी लगाकर मनाया स्वतंत्रता दिवस 

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )  स्वतंत्रता दिवस पर श्रीराम कल्याण सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने गावँ जीतगढ़ के बाला वाला तालाब पर चार त्रिवेणी लगाकर लोगो को पर्यावरण संरक्षण बारे जागरूक किया । सोसाइटी सचिव पवन वत्स, सचिव दीपक कुमार,सुनील कुमारी ने  लोगो को बताया कि पेड़ पौधों का हमारे जीवन मे बहुत बड़ा योगदान है । पेड़ हमे जीने के लिए जरूरी आक्सीजन गैस देते हैं जिससे वातावरण शुद्ध होता है ।पेड़ पौधे वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड गैस को ग्रहण करके  हमें बदले में ऑक्सीजन गैस देते हैं। सोसाइटी अध्यक्ष देवीराम कौशिक ने बताया कि संस्था ने  वर्ष 2019 में  1000 पेड़ पौधे लगाए ओर वर्ष 2020 में यह संख्या 2100 करने का संकल्प लिया है।जोकि सितम्बर माह तक पूरा कर लिया जाएगा। त्रिवेणी लगाने से  पर्यावरण में बढ़ रही कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को कम किया जा सकता है और ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाया जा सके।  कौशिक ने कहा कि त्रिवेवी लगाना पुण्य के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का अहम हिस्सा है ,त्रिवेणी में बड़, पीपल,ओर नीम के पेड़ लगाये जाते हैं क्योंकि ये तीनो पेड़ सबसे ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड गैस ग्रहण करते हैं और सबसे ज्यादा आक्सीजन गैस छोड़ते हैं।ये वृक्ष हिन्दू रीति रिवाज की आस्था के भी प्रतीक है।बड़ ओर पीपल में देवी देवताओं का भी वास बताया जाता है। देवीराम कौशिक ने कहा कि संस्था इस साल से "हर घर तुलसी " अभियान  भी चलाये हुए हैं जिसमे 1100 तुलसी के पौधे घर घर जाकर बांटे जा चुके हैं।और  तुलसी लगाने बारे जागरूक कर रहे हैं। तुलसी पूजनीय होने के साथ साथ एक औषधीय पौधा भी है इसकी पत्तियां बहुत सी बीमारियों में दवाई का काम करती हैं।उन्होंने कहा कि  हमे बच्चो के जन्मदिन, शादी साल गिराह,नववर्ष,मकान बनाने व अन्य समारोह के मौके पर एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए।हो सके तो त्रिवेणी (बड़, पीपल,नीम) लगाने चाहिए।पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सोसाइटी पदाधिकारी दिन रात पेड़ पौधों को लगाने व उनकी सम्भाल करने के लिए तत्पर रहते हैं। सोसाइटी के मेंबर अमित बिसला,ओमप्रकाश ने गांव वालों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत ही जरूरी है। इस मौके पर प्रेम हलवाई, बहादुर सिंह, अमन, संजय,छज्जुराम, मोहित,संजय,राहुल,विकास, अनु, सुरेश, रामपाल ,जनार्दन, कुलदीप,संतोष ,किताबो,सुमन,सीमा इत्यादि  मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment