भारत विकास परिषद ने किया पौधरोपण
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) भारत विकास परिषद की नव गठित वीर शाखा द्वारा आज पुलिस लाइन जींद के प्रांगण मे डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में पौधारोपण का कार्यक्रम जिला सचिव संजय वर्मा की उपस्थिति में व प्राचार्य राजेश कुमार के सहयोग से भारत विकास परिषद वीर शाखा की अध्यक्षा डा0 रेणु दलाल के नेतृत्व मे सभी शाखा सदस्यों के सहयोग से स्कूल के प्रांगण मे पर्यावरण को शुद्ध करने के लिये पौधारोपण का कार्य किया। शाखा सचिव धर्मपाल शास्त्री ने बताया की वीर शाखा का गठन 15अगस्त को ही प्रान्तीय अध्यक्ष महीपाल व महासचिव हरिओम भारद्वाज ,सगंठन सचिव जियालाल बंसल के नेतृत्व मे जीन्द की दोनों शाखाओं के सहयोग से हुआ ।नव गठित शाखा द्वारा यह पौधारोपण का पहला कार्यक्रम है हम सभी सदस्यों ने अध्यक्षा जी के नेतृत्व मे इस महीने मे लगभग 200 छायादार,फलदार,व त्रिवेणी लगाकर सभी पोधो की नियमित परवरिश करके वातावरण को शुद्ध करने का काम करेंगे ताकि आम जन को शुद्ध आक्सीजन मिले बीमारियों से भी निजात मिलेगा।इस अवसर पर रमधन जैन,सुरेन्द्र सिगला,सतीश गोयल,सुनील वर्मा,जितेन्द्र नाथ,ईश्वर सांगवान, सुनील वर्मा ए एएफएसओ,मनधीर शर्मा, पवन गोयल,आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment