कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी हुए कोरोना पॉजिटिव
कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सांसद नायब सैनी ने कहा कि डॉक्टर की सलाह पर मैं वर्तमान में अपने आवास गांव मिर्जापुर नारायणगढ़ पर होम क्वारंटाइन हूं।
कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सांसद नायब सैनी ने कहा कि डॉक्टर की सलाह पर मैं वर्तमान में अपने आवास गांव मिर्जापुर नारायणगढ़ पर होम क्वारंटाइन हूँ। मेरा सभी प्रदेशवासियों से निवेदन है कि पूरी सावधानी बरतें और सरकार की गाइडलाइन का सख़्ती से पालन करें।
मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जांच कराई, जिसमें रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर लें और आवश्यकता अनुसार अपनी जांच करा लें।
No comments:
Post a Comment