Breaking

Sunday, August 9, 2020

हरियाणा के 95 प्राथमिक कृषि ऋण समितियां अब बहुु-सेवा केंद्र के रूप में करेंगी कार्य

हरियाणा के 95 प्राथमिक कृषि ऋण समितियां अब बहुु-सेवा केंद्र के रूप में करेंगी कार्य

चण्डीगढ़। हरियाणा की प्राथमिक कृषि ऋण समितियां अब बहु-सेवा केन्द्र के तौर पर काम करेंगी। नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय, हरियाणा ने इनके अंतरण की योजना शुरू की हैं।हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने हरियाणा राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक को 95 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों को बहुउददेशीय सेवा केन्द्र में परिवर्तित करने के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति पत्र भी सौंपा।
सहकारिता मंत्री रविवार को राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक, हरियाणा क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्राथमिक कृषि ऋण समितियां ग्रामीण भंडारण, कोल्ड स्टोरेज चेन इत्यादि परियोजनाओं को स्थापित कर आधुनिक कृषि संरचना का निर्माण कर सकती हैं।

No comments:

Post a Comment