आशा आंदोलन को मिड डे मिल वर्कर्स यूनियन नेे समर्थन दिया
रेवाड़ी, 28 अगस्त : जिला मिड डे मिल वर्कर्स यूनियन ने आशा कार्यकर्ताओं के आंदोलन को समर्थन देते हुए उनकी मांगों को तुरंत पूरा करने की मांग की है। इस आशय का मुख्यमंत्री को लिखा पत्र शुक्रवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया। इस मौके पर यूनियन की राज्य प्रधान सरोज दुजाना ने एकत्रित मिड डे मिल कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जिला प्रधान मीनाक्षी, जिला सचिव पुष्पा ने कहा है कि आशा वर्कर्स कोरोना काल में संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने उनकी मांगों को स्वीकार करने के साथ-साथ सरकार से मिड डे कार्यकर्ताओं के मानदेय में भी बढ़ोतरी करने की मांग रखी है।
No comments:
Post a Comment