अब आठवीं पास भी कर सकेंगे आईटीआई
कैथल : कैथल सरकार व कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने अधिक से अधिक विद्यार्थियों को कौशल परक बनाने के लिए कमर कस ली है। इसके तहत अब विभाग ने कोर्सों की प्रवेश योग्यता में फेरबदल किया है। कई कोर्सों की प्रवेश योग्यता दसवीं से कम करते हुए आठवीं कर दी है। ऐसे में अब दसवीं पास न करने वाले विद्यार्थी भी अलग-अलग तरह के कोर्सों में दाखिला लेकर तकनीकी कोर्स कर सकेंगे। निदेशालय ने इसे लेकर प्रदेश के सभी आईटीआई के मुखियाओं को पत्र के माध्यम से अवगत भी करवा दिया है। गौरतलब है कि प्रदेश में जहां करीब 170 राजकीय आईटीआई चलाए जा रहे हैं तो वहीं करीब 250 प्राइवेट आइटीआइ चलाए जा रहे हैं। इनमें प्रतिवर्ष करीब एक लाख विद्यार्थी प्रशिक्षण लेते हैं। देश व प्रदेश में चलाए जा रहे उद्योगों में कुशल श्रमिक की आपूर्ति आइटीआइ के विद्यार्थियों द्वारा ही की जाती है। जहां राजकीय आइटीआइ में विद्यार्थी एक या दो वर्ष का कोर्स नाममात्र फीस पर करते हुए उद्योगों में रोजगार हासिल करने में कामयाब होेते हैं तो वहीं रेलवे, सेना आदि में भी आइटीआइ पास विद्यार्थियों की विशेष मांग रहती है। प्रतिवर्ष सरकारी विभागों में हजारों विद्यार्थियों को रोजगार हासिल होने के कारण ही आइटीआइ कोर्सों की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यदि कोर्सों की बात की जाए तो आइटीआइ में इंजीनियरिंग व नान इंजीनियरिंग दो तरह के कोर्स करवाए जाते हैं। इन कोर्सों में प्रवेश योग्यता पूर्व में आठवीं से लेकर 12वीं तक थी लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया था। प्रवेश योग्यता में बदलाव होने के कारण कम पढ़े लिखे सैकड़ो विद्यार्थी तकनीकी कोर्सों से वंचित रहे गए थे जिसे लेकर विद्यार्थियों ने सरकार को गुहार लगाई थी। अब सरकार व विभाग ने पुन: इसमें संशोधन किया है ताकि 8वीं पास विद्यार्थी भी तकनीकी कोर्स कर सकें। हालांकि आईटीआई में अधिकतर कोर्सों की प्रवेश योग्यता 10वीं या 12वीं रखी गई है लेकिन इसके बावजूद करीब 10 कोर्स 8वीं पास भी कर सकते हैं। हालांकि इन कोर्सों में प्राथमिकता 10वीं पास विद्यार्थियों को दी जाएगी लेकिन 10वीं पास विद्यार्थी न मिलने पर इनमें 8वीं पास विद्यार्थियों को भी दाखिला दिया जा सकेगा। 8वीं पास को मिल सकेगा इन कोर्सों में दाखिला 1 कारपेंटर 2 ड्रेस मेकिंग 3 फूटवियर मेकर 4 लेदर गुडस मेकर 5 पलंबर 6 सीविंग टैक्नोलाजी 7 शीट मैटल वर्कर 8 सरफेस ओरनामेंटल तकनीक- एंब्रायडरी 9 वेल्डर 10 वायरमैन वर्जन राजकीय आइटीआइ कैथल के प्रधानाचार्य एवं जिला नोडल अधिकारी सतीश कुमार मच्छाल ने बताया कि विभाग ने हाल ही में आइटीआइ के कोर्सों की प्रवेश योग्यता में बदलाव किया है। इसके तहत विभिन्न इंजीनियरिंग व नान इंजीनियरिंग के 14 कोर्सों की प्रवेश योग्यता 8वीं कर दी गई है। इससे अब 8वीं पास युवा व युवतियों को भी आइटीआइ के कोर्स करने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि दाखिला प्रक्रिया आनलाइन होगी जो सितंबर माह में शुरू हो सकती है।
No comments:
Post a Comment