Breaking

Friday, August 7, 2020

अब हरियाणा में 30 नहीं रोडवेज की बसें पूरी सवारी भरकर ही चलेंगी

अब हरियाणा में 30 नहीं रोडवेज की बसें पूरी सवारी भरकर ही चलेंगी

नारनौल : हरियाणा ट्रांसपोर्ट के डायरेक्टर ने प्रदेश के सभी रोडवेज जीएम को पत्र क्रमांक 1490/टी14 जारी किया है। इसमें कहा गया है कि राज्य सरकार ने तय किया है कि हरियाणा रोडवेज की सभी बसों को बसों, सीट यात्रियों के मानदंडों के सख्त पालन के साथ अपनी पूरी क्षमता से चलने की अनुमति दी जाएगी। सामाजिक गड़बड़ी के मानदंड और चेहरे के निशान पहनने से थर्मल स्कैनिंग अन्य बातों के साथ-साथ एन-कोविड19 से संबंधित सावधानी बरतती है। आप अपने अधिकार क्षेत्र में इसे सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित हैं। यह कड़ाई से अनुपालन के लिए है। 
इस संबंध में नारनौल रोडवेज जीएम नवीन शर्मा ने बताया कि हां, यह बात ठीक है। पत्र मिल गया है। यह नियम आज से ही लागू कर दिए गए है। अब रोडवेज बसों में सवारी के हिसाब से यात्रियों को बैठाया जाएगा। इस दौरान यात्री कोविड-19 के नियम का पालन करें।

No comments:

Post a Comment