Breaking

Thursday, August 6, 2020

धारा 370 की प्रथम वर्षगांठ पर दो दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन कलाकार की कला में समाज व राष्ट्रीय चिंतन होना चाहिए: दीपक कौशिक

धारा 370 की प्रथम वर्षगांठ पर दो दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन कलाकार की कला में समाज व राष्ट्रीय चिंतन होना चाहिए: दीपक कौशिक

एक राष्ट्र में दो विधान दो सविधान किसी को मंजूर नहीं था पर इसके खात्मे के लिए लंबी लडाई लडी और 5 अगस्त के दिन धारा 370 व 35 ए खत्म हो गई है 5 अगस्त के दिन ही श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए नींव रखी गई है यह एक अविस्मरणीय व ऐतिहासिक तिथि है और जम्मू कश्मीर के लिए यह सुखद अनुभूति के क्षण थे साथ ही आतंकवाद पर लगाम लगी  यह मांग पिछले 60 सालों से चली रही थी सशक्त नेतृत्व के होते यह संभव हुआ यह उद्धार आज दीपक कौशिक द्वारा निर्मित व्यंग चित्र कला प्रदर्शनी में  नगर के जिला सह कार्यवाह विवेक ने कहीं। 
युवा चित्रकार गोपाल विद्या मंदिर के कला अध्यापक से बातचीत में उन्होंने बताया कि देश में असंख्य कलाकार है पर उन में से कितने राष्ट्र चिंतन में अपनी कला का प्रयोग कर रहें हैं यह एक बड़ी बात है राष्ट्र की सेवा अपनी कला योग्यता दक्षता के बल पर जब समाज व राष्ट्र चिंतन करने लगेंगे तो वह भी उतनी राष्ट्र भक्ति होगी जितनी की सीमा पर जवान करते हैं इस मौके पर विद्यालय समिति के सचिव रमेश बंसल,कोषाध्यक्ष महेश सिंगला, संस्कार भारती संगीत विधा प्रमुख मोहित बब्बर, खादी इंडिया नवीन सैनी, अजय कुमार, नितिन व आचार्य परिवार व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने इस कला प्रदर्शनी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की व  विद्यालय के प्राचार्य बलवीर सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

No comments:

Post a Comment