Breaking

Saturday, August 29, 2020

विरोध:जेईई और नीट की परीक्षा के विरोध में फूंका केंद्रीय मंत्री निशंक का पुतला

विरोध:जेईई और नीट की परीक्षा के विरोध में फूंका केंद्रीय मंत्री निशंक का पुतला

भिवानी: परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने रोहतक गेट पर नारेबाजी कर जताया विरोध ,जेईई और नीट की परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को जिलाध्यक्ष अभिजीत लाल सिंह के नेतृत्व में रोहतक गेट पर नारेबाजी कर विरोध जताया व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का पुतला फूंका।युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभिजीत सिंह लाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा एक से 6 सितंबर तक जेईई व 13 सितंबर को नीट का पेपर करवाने का निर्णय लिया है, जोकि छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ है। इन दोनों परीक्षाओं में पूरे देश से लगभग 28 लाख छात्र भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते वर्तमान में परिस्थितियां ऐसी नहीं हैं कि इस परीक्षा का आयोजन किया जा सके।

उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में कोविड-19 के केस संख्या में भारत का स्थान तीसरा है। ऐसे में इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि जो छात्र परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंचेंगे वे कोविड-19 के संक्रमण से अछूते रहे। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि परीक्षा करवाने की यह हठधर्मिता छोड़कर छात्रों व उनके अभिभावकों के हित में फैसला लेते हुए तुरंत परीक्षा रद्द करनी चाहिए

No comments:

Post a Comment